Question :

राष्ट्रीय मस्तिष्क अनुसंधान केन्द्र स्थित है।


A) मानेसर में
B) हिसार में
C) झज्जर में
D) सोनीपत में

Answer : A

Description :


तंत्रिका विज्ञान के क्षेत्र में पूरे विश्व में तेजी से विकास हो रहा है। अतएव भारत द्वारा 14 नवम्बर, 1997 में हरियाणा के मानेसर में राष्ट्रीय मस्तिष्क अनुसंधान केन्द्र खोला गया है। यह केन्द्र तंत्रिका विज्ञान के क्षेत्र मे व्यापक प्रशिक्षण और अनुसंधान के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आधार प्रदान करता है।


Related Questions - 1


डॉ. ब्लादिमीर कोपेन के अनुसार, हरियाणा में मुख्य रुप से कितने प्रकार की जलवायु पाई जाती है?


A) दो
B) तीन
C) चार
D) पाँच

View Answer

Related Questions - 2


कहाँ से प्राप्त एक ईंट पर ‘सा रे गा मा पा धा नी’ अक्षर अंकित हैं?


A) सुध
B) अग्रोहा
C) सहसवाँ
D) गुड़ियाणी

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा के किन-किन जिलों में अभ्रक पाया जाता है?


A) नारनौल, गुड़गाँव
B) हांसी, सिरसा, रोहतक
C) रोहतक, अम्बाला, भिवानी
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


तोता अभयारण्य कहाँ अवस्थित है?


A) देवास
B) चण्डीगढ़
C) जयपुर
D) शिमला

View Answer

Related Questions - 5


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. काला अम्ब  (i) पानीपत
 B. पीर जमाल की मजार  (ii) रेवाड़ी
 C. किशोरी महल  (iii) गोहाना
 D. बाग वाला तालाब  (iv) होडल

 

कूटः A      B       C      D


A) (iii) (i) (iv) (ii)
B) (i) (iii) (iv) (ii)
C) (iv) (i) (iii) (ii)
D) (i) (ii) (iv) (iii)

View Answer