Question :

राष्ट्रीय मस्तिष्क अनुसंधान केन्द्र स्थित है।


A) मानेसर में
B) हिसार में
C) झज्जर में
D) सोनीपत में

Answer : A

Description :


तंत्रिका विज्ञान के क्षेत्र में पूरे विश्व में तेजी से विकास हो रहा है। अतएव भारत द्वारा 14 नवम्बर, 1997 में हरियाणा के मानेसर में राष्ट्रीय मस्तिष्क अनुसंधान केन्द्र खोला गया है। यह केन्द्र तंत्रिका विज्ञान के क्षेत्र मे व्यापक प्रशिक्षण और अनुसंधान के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आधार प्रदान करता है।


Related Questions - 1


जींद का कौन-सा स्थान दुर्योधन वध के लिए प्रसिद्ध है?


A) हंसहैडर
B) पंचवटी
C) टूण्डू स्थल
D) सूरजकुण्ड

View Answer

Related Questions - 2


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. राष्ट्रीय राजमार्ग-22  (i) अम्बाला-हरिद्वार
 B. राष्ट्रीय राजमार्ग-65  (ii) संगरुर-बावल
 C. राष्ट्रीय राजमार्ग-71  (iii) अम्बाला-पाली
 D. राष्ट्रीय राजमार्ग-72  (iv) अम्बाला-शिपकीला

 

कूटः A      B       C      D


A) (ii) (iv) (i) (iii)
B) (i) (ii) (iv) (iii)
C) (iv) (i) (iii) (ii)
D) (iv) (iii) (ii) (i)

View Answer

Related Questions - 3


उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित जनवरी 2018 तक खुदरा मँहगाई दर कितनी रही?


A) 5.07%
B) 5.08%
C) 6%
D) 8%

View Answer

Related Questions - 4


रोहतक जिले की मिट्टी किस किस्म की है?


A) पथरीली
B) पीली मिट्टी
C) चिनकी एवं उपजाऊ
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है?


A) इन्दौरी नदी दो शाखाओं में बँट जाती है
B) कृष्णावती नदी रेवाड़ी तथा झज्जर के क्षेत्र को सिंचित करती है।
C) दोहन नदी साहिबी नदी के साथ मिलकर बहती है।
D) टांगरी नदी सदानानी एवं बैगवा नालों के साथ मिल जाती है।

View Answer