Question :

राष्ट्रीय मस्तिष्क अनुसंधान केन्द्र स्थित है।


A) मानेसर में
B) हिसार में
C) झज्जर में
D) सोनीपत में

Answer : A

Description :


तंत्रिका विज्ञान के क्षेत्र में पूरे विश्व में तेजी से विकास हो रहा है। अतएव भारत द्वारा 14 नवम्बर, 1997 में हरियाणा के मानेसर में राष्ट्रीय मस्तिष्क अनुसंधान केन्द्र खोला गया है। यह केन्द्र तंत्रिका विज्ञान के क्षेत्र मे व्यापक प्रशिक्षण और अनुसंधान के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आधार प्रदान करता है।


Related Questions - 1


राष्ट्रीय ब्रेन शोध केन्द्र कहाँ स्थित है?


A) नैनवाल
B) करनाल
C) मानेसर (गुड़गाँव)
D) जींद

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से किससे पशुओं का ‘हरियाणा’ नस्ल संबंधित है?


A) गाय
B) भैंस
C) भेड़
D) बकरी

View Answer

Related Questions - 3


सुमेलित कीजिए

 

सूची-। सूची-।।
 A. पण्डित शंकर लाल  (i) जयमल पत्ता
 B. अहमद बख्श  (ii) भूरा-बादल
 C. हरदेव  (iii) कृष्ण-जन्म
 D. माँगेराम  (iv) हीर-राँझा

 

कूटः A      B       C      D


A) (ii) (i) (iv) (iii)
B) (iii) (iv) (i) (ii)
C) (iv) (i) (iii) (ii)
D) (i) (iii) (ii) (iv)

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा में साहित्य के विकास हेतु कितनी साहित्य अकादमी विकसित की गई है?


A) 2
B) 3
C) 4
D) 5

View Answer

Related Questions - 5


1857 ई. की क्रान्ति के समय किस रियासत के राजा ने अंग्रेजों की मदद की?


A) भिवानी
B) रेवाड़ी
C) जींद
D) सोनीपत

View Answer