Question :

21वें राष्ट्रमंडल खेल में हरियाणा के रजत पदक विजेताओं को हरियाणा सरकार कितने रुपये से पुरस्कृत करेगी?


A) 25 लाख
B) 50 लाख
C) 75 लाख
D) 1 करोड़

Answer : C

Description :


राष्ट्रमंडल खेल 2018 में हरियाणा के खिलाड़ियों द्वारा रजत पदक प्राप्त करने पर 75 लाख की राशि से हरियाणा सरकार पुरस्कृत करेगी।


Related Questions - 1


भूमि संरक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य है।


A) ऊपरी सतह पर बहाव कम करना
B) कृषि जल प्रबंधन में सुधार करना
C) क्षारीय भूमि में सुधार करना
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


राज्य के किस स्टेडियम में प्रथम हॉकी एस्ट्रो-टर्फ का निर्माण किया गया है?


A) नेहरु स्टेडियम
B) भीमसिंह स्टेडियम
C) नाहरसिंह स्टेडियम
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


कुवैत में पाँचवीं एशियायी ट्रैक एण्ड फील्ड मीट का आयोजन कब हुआ था, जिसमें हरियाणा के खिलाड़ी चाँदराम ने 20 किमी. पैदल चाल में पुनः रिकॉर्ड तोड़कर सर्वण पदक जीता था?


A) वर्ष 1983 में
B) वर्ष 1986 में
C) वर्ष 1991 में
D) वर्ष 1995 में

View Answer

Related Questions - 4


आंग्ल-मराठा युद्ध (1803) में कम्पनी की सहायता के प्रतिफल के रुप में कम्पनी ने सरधना की बेगम समरु को कौन-से क्षेत्र दिए?


A) कुंजपुरा एवं जीन्द के कुछ गाँव
B) थानेसर एवं लाडवा के कुछ गाँव
C) करनाल एवं गुड़गाँव के कुछ गाँव
D) शामगढ़ एवं अग्रोहा के कुछ गाँव

View Answer

Related Questions - 5


किस भू-गर्भिक काल में हरियाणा राज्य की भू-गर्भिक संरचना में महत्त्वपूर्ण परिवर्तन हुए?


A) ओजोइक काल
B) पेलेजोइक काल
C) मेसोजोइक काल
D) केनेजोइक काल

View Answer