Question :

जीन्द जिले की कुल ग्राम पंचायतें कितनी हैं?


A) 300
B) 400
C) 500
D) 200

Answer : A

Description :


जींद हरियाणा का एक जिला है। इसका मुख्यालय जींद है। इस जिले में कुल ग्राम पंचायतों की संख्या 300 है। यहाँ की मुख्य फसलें गेहूँ एवं चावल है। यह एक महत्त्वपूर्ण स्थानीय कृषि बाजार है।


Related Questions - 1


‘ग्राम सेवक’ नामक समाचार-पत्र निकाला था।


A) रवीन्द्रनाथ वशिष्ठ
B) लालाहरदेव सहाय
C) श्यामाप्रसाद गुप्त
D) वैशीलाल जैन

View Answer

Related Questions - 2


किस काल की मूर्तियाँ पूरे हरियाणा से प्राप्त हुई हैं?


A) प्रतिहारों के काल की
B) चौहानों के काल की
C) हर्षकाल की
D) मध्यकाल की

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है?


A) शम्सूद्दीन लुहारु का नवाब था
B) शम्सुद्दीन और दिल्ली के रेजिडेण्ट फ्रेजर में शत्रुता थी
C) शम्सुद्दीन ने अन्या नामक शिकारी से फ्रेजर की हत्या करवा दी
D) अंग्रेजों के भय से शम्सुद्दीन ने विष खाकर आत्महत्या कर ली।

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा का प्रथम राजकवि होने का श्रेय किसके प्राप्त है?


A) धर्मवीर
B) उदयभानु हंस
C) हेमचन्द्र निर्मम
D) कृष्णचन्द्र

View Answer

Related Questions - 5


कौन-सा नृत्य मेवात क्षेत्र में बड़े-बड़े नक्कारों, डफ तथा मंजीरों के साथ करते हैं?


A) घोड़ी नृत्य
B) मंजीरा नृत्य
C) धमाल नृत्य
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer