Question :

जीन्द जिले की कुल ग्राम पंचायतें कितनी हैं?


A) 300
B) 400
C) 500
D) 200

Answer : A

Description :


जींद हरियाणा का एक जिला है। इसका मुख्यालय जींद है। इस जिले में कुल ग्राम पंचायतों की संख्या 300 है। यहाँ की मुख्य फसलें गेहूँ एवं चावल है। यह एक महत्त्वपूर्ण स्थानीय कृषि बाजार है।


Related Questions - 1


निम्न कथनों में से कौन-सा गलत है?


A) हरियाणा में मृदा अपरदन राज्य के दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान से लगे भागों में अधिक होता है।
B) राज्य का 2.32 लाख हेक्टेयर क्षेत्र क्षारीय समस्या से ग्रसित है।
C) राज्य में उपमण्डल स्तर पर भूमि और जल परीक्षण की 30 प्रयोगशालाएँ स्थापित की गई हैं
D) राज्य का दक्षिण पश्चिमी भाग जल अपरदन से प्रभावित है।

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा के किस/किन जिले/जिलों के शिवालिक क्षेत्र में होने वाले भूमि कटाव को रोकने हेतु विश्व बैंक की सहायता से समन्वित जलागम विकास (काण्डी) परियोजना चलाई जा रही है?


A) अम्बाला
B) पंचकूला
C) यमुनानगर
D) से सभी

View Answer

Related Questions - 3


वर्ष 2017 वनावरण रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा राज्य के किस जिले में सर्वाधिक झाड़ियाँ हैं?


A) महेन्द्रगढ़
B) मेवात
C) पंचकूला
D) पलवल

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से किसे ‘स्वर सम्राट’ की अपाधि प्राप्त हुई है?


A) जोहराबाई
B) कल्लन खाँ
C) पण्डित जसराज
D) होद्दू खाँ

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा राज्य में प्रत्येक गाँव में बिजली पहुँचाने का कार्य कब पूर्ण किया गया?


A) 10 जून, 1966 को
B) 25 मार्च, 1971 को
C) 15 अप्रैल, 1968 को
D) 29 नवम्बर, 1970 को

View Answer