Question :

जीन्द जिले की कुल ग्राम पंचायतें कितनी हैं?


A) 300
B) 400
C) 500
D) 200

Answer : A

Description :


जींद हरियाणा का एक जिला है। इसका मुख्यालय जींद है। इस जिले में कुल ग्राम पंचायतों की संख्या 300 है। यहाँ की मुख्य फसलें गेहूँ एवं चावल है। यह एक महत्त्वपूर्ण स्थानीय कृषि बाजार है।


Related Questions - 1


वर्ष 2011 के अंतिम आँकड़ो के अनुसार राज्य मे साक्षरता दर कितनी थी?


A) 81.75%
B) 92.71%
C) 75.55%
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा एक लॉक्ड राज्य हैं, जो निम्न के बीच स्थित है?


A) 8ᵒ37’ से 31ᵒ35’ उत्तर
B) 24ᵒ26’ से 27ᵒ28’ उत्तर
C) 29ᵒ20’ से 31ᵒ30’ उत्तर
D) 27ᵒ37’ से 30ᵒ35’ उत्तर

View Answer

Related Questions - 3


‘अकायदे-अजीम’ नामक हरयाणवी गद्य पुस्तक किसने लिखी?


A) शाह गुलाम जीलानी
B) शाह मुहम्मद
C) शेख जमाल
D) ताराचन्द

View Answer

Related Questions - 4


वर्ष 2017 में खाद्यान्न उत्पादन को देखते हुए राज्य सरकार ने कितने तक का खाद्यान्न उत्पादन लक्ष्य निर्धारित किया है?


A) 174 लाख टन
B) 180 लाख टन
C) 210 लाख टन
D) 250 लाख टन

View Answer

Related Questions - 5


सुमेलित करें

 

झील अवस्थिति
 A. दमदमा झील  (i) फर्रुखनगर
 B. कोटला झील  (ii) फरीदाबाद
 C. बड़खल झील  (iii) गुड़गाँव
 D. सुल्तानपुर झील  (iv) गुड़गाँव

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iii) (iv) (ii) (i)
C) (ii) (iii) (iv) (i)
D) (i) (ii) (iv) (iii)

View Answer