Question :

पश्चिमी विक्षोभों के कारण हरियाणा में किस ऋतु में वर्षा होती है?


A) ग्रीष्म ऋतु
B) वसन्त ऋतु
C) शरद ऋतु
D) शीत ऋतु

Answer : D

Description :


पश्चिमी विक्षोभों के कारण हरियाणा में शीत ऋतु में वर्षा की मात्रा प्राप्त की जाती है। ऐसी वर्षा की मात्रा का औसत 8 से 14 मिलीमीटर तक अभिलिखित किया गया है। पश्चिमी विक्षोभों से वर्षा हरियाणा के दक्षिण-पश्चिम क्षेत्रों से लेकर उत्तर-पूर्वी क्षेत्रों तक पायी जाती है अर्थात् इसकी व्यापकता सम्पूर्ण हरियाणा में पायी जाती है।


Related Questions - 1


हरियाणा में किस वर्ष सभी पर्यावरण कमेटियों को 30 हजार रुपये की अनुदान राशि देने का निर्णय लिया गया?


A) वर्ष 1980-81 में
B) वर्ष 1998-99 में
C) वर्ष 1985-86 में
D) वर्ष 1991-92 में

View Answer

Related Questions - 2


सबसे न्यूनतम वृद्धि दर किस जिले की है?


A) फरीदाबाद
B) झज्जर
C) पंचकुला
D) रोहतक

View Answer

Related Questions - 3


जींद का कौन-सा स्थान दुर्योधन वध के लिए प्रसिद्ध है?


A) हंसहैडर
B) पंचवटी
C) टूण्डू स्थल
D) सूरजकुण्ड

View Answer

Related Questions - 4


प्रजनन केन्द्र द्वारा कितने नए पशु औषधालय खोले गए?


A) 16
B) 15
C) 14
D) 17

View Answer

Related Questions - 5


बल्लभगढ़ की जाट रियासत का संस्थापक था।


A) गोपाल सिंह
B) हेम सिंह
C) महिपाल
D) मेघ सिंह

View Answer