पश्चिमी विक्षोभों के कारण हरियाणा में किस ऋतु में वर्षा होती है?
A) ग्रीष्म ऋतु
B) वसन्त ऋतु
C) शरद ऋतु
D) शीत ऋतु
Answer : D
Description :
पश्चिमी विक्षोभों के कारण हरियाणा में शीत ऋतु में वर्षा की मात्रा प्राप्त की जाती है। ऐसी वर्षा की मात्रा का औसत 8 से 14 मिलीमीटर तक अभिलिखित किया गया है। पश्चिमी विक्षोभों से वर्षा हरियाणा के दक्षिण-पश्चिम क्षेत्रों से लेकर उत्तर-पूर्वी क्षेत्रों तक पायी जाती है अर्थात् इसकी व्यापकता सम्पूर्ण हरियाणा में पायी जाती है।
Related Questions - 1
शाहबाद मारकण्डा कौन-सी नदी के किनारे पर बसा हुआ है?
A) मारकण्डा नदी
B) नालन्दा नदी
C) गोमती नदी
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
जल महल का निर्माण किस सन् में हुआ था?
A) सन् 1591 में
B) सन् 1561 में
C) सन् 1690 में
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
हरियाणा में ‘जीरो एनर्जी हाउस’ की नई मुहिम कहाँ से शुरु की गई?
A) सिरसा
B) सोनीपत
C) रोहतक
D) करनाल
Related Questions - 4
हरियाणा के मैदानी भाग में मुख्यतः किस प्रकार की मृदा पाई पाजी हैं?
A) पीले-भूरे रंग की उपजाऊ मृदा
B) पथरीली मृदा
C) रेतीली मृदा
D) बलुई दोमट मृदा
Related Questions - 5
राज्य में साहित्यकारों को सम्मानित करने के लिए निम्न में से कौन-सा/से पुरस्कार दिया/दिए जाता/जाते है/हैं?
(i) आजीवन साहित्य साधना सम्मान
(ii) हरियाणा साहित्य रत्न सम्मान
(iii) महाकवि सूरदास सम्मान
(iv) जनकवि सूरदास सम्मान
कूटः
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (ii) और (iii)
D) ये सभी