Question :
A) ग्रीष्म ऋतु
B) वसन्त ऋतु
C) शरद ऋतु
D) शीत ऋतु
Answer : D
पश्चिमी विक्षोभों के कारण हरियाणा में किस ऋतु में वर्षा होती है?
A) ग्रीष्म ऋतु
B) वसन्त ऋतु
C) शरद ऋतु
D) शीत ऋतु
Answer : D
Description :
पश्चिमी विक्षोभों के कारण हरियाणा में शीत ऋतु में वर्षा की मात्रा प्राप्त की जाती है। ऐसी वर्षा की मात्रा का औसत 8 से 14 मिलीमीटर तक अभिलिखित किया गया है। पश्चिमी विक्षोभों से वर्षा हरियाणा के दक्षिण-पश्चिम क्षेत्रों से लेकर उत्तर-पूर्वी क्षेत्रों तक पायी जाती है अर्थात् इसकी व्यापकता सम्पूर्ण हरियाणा में पायी जाती है।
Related Questions - 1
सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. गुजरी महल (हिसार) | (i) फिरोजशाह तुगलक |
B. जलमहल | (ii) शाह कूली खाँ |
C. शीशमहल | (iii) फ़ौजदार खाँ |
D. गोपालगिरि का दुर्ग | (iv) बलबन |
कूट : A B C D
A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (ii) (i) (iii) (iv)
D) (iii) (ii) (i) (iv)
Related Questions - 2
मृदा की उर्वरता की ह्रास का कारण हैः
A) लवणता एवं क्षारीयता
B) मृदा में नमी का अभाव
C) मृदा अपरदन
D) ये सभी
Related Questions - 3
जींद नगर का नाम किस मंदिर के नाम पर पड़ा था?
A) जयन्ती देवी मंदिर
B) महेन्द्रगढ़ मंदिर
C) देवी मंदिर
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
वर्ष 1965 में किसने पंजाबी सूबे की स्थापना हेतु मरणव्रत की घोषणा की?
A) फतेह सिंह
B) मास्टर तारा सिंह
C) प्रताप सिंह कैरो
D) गोपीचन्द्र भार्गव
Related Questions - 5
ओलम्पिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी को राज्य सरकार द्वारा कितनी राशि प्रदान की जाती है?
A) ` 25 लाख
B) ` 6 लाख
C) ` 50 लाख
D) ` 2 लाख