Question :

हरियाणा में नई औद्योगिक नीति कब घोषित की गई?


A) 6 जून, 2005
B) 8 जून, 2005
C) 6 जून, 2003
D) 8 जून, 2003

Answer : A

Description :


हरियाणा में नई औद्योगिक नीति 2011 में लागू हुई, परंतु इससे पहले औद्योगिक नीति 6 जून, 2005 को लागू हुई थी। इसका उद्देश्य औद्योगिक विकास को अर्थव्यवस्था का मुख्य बिन्दु बनाना है।


Related Questions - 1


भिवानी में ‘नौजवान भारत सभा’ की स्थापना किसने की थी?


A) दौलतराम गुप्त
B) राधाकृष्ण वर्मा
C) बलदेव सिंह
D) बाबूदयाल शर्मा

View Answer

Related Questions - 2


नगरपालिका समिति के गठन हेतु आवश्यक हैः


A) वैसे नगर जिनकी जनसंख्या 20,000 से अधिक नहीं है।
B) वैसे नगर जिनकी जनसंख्या 30,000 से अधिक नहीं है।
C) वैसे नगर जिनकी जनसंख्या 40,000 से अधिक नहीं है।
D) वैसे नगर जिनकी जनसंख्या 50,000 से अधिक नहीं है।

View Answer

Related Questions - 3


12 अक्टूबर, 1988 को रोहतक में कांग्रेस की पहली सार्वजनिक सभा की अध्यक्षता किसने की?


A) बहादुरजंग खाँ
B) तुरबिज खाँ
C) राय बहादुर मुरलीधर
D) बालमुकुन्द गुप्त

View Answer

Related Questions - 4


‘असहयोग आंन्दोलन’ हरियाणा में किस नाम से प्रसिद्ध हुआ?


A) हरियाणा की आँधी
B) आन्दोलन
C) गाँधी की आँधी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


शक्तिशाली वर्धन वंश का उदय हरियाणा में कहाँ पर हुआ था?


A) थानेसर (स्थाण्वीश्वर)
B) रोहतक
C) पानीपत
D) कुरुक्षेत्र

View Answer