हरियाणा में नई औद्योगिक नीति कब घोषित की गई?
A) 6 जून, 2005
B) 8 जून, 2005
C) 6 जून, 2003
D) 8 जून, 2003
Answer : A
Description :
हरियाणा में नई औद्योगिक नीति 2011 में लागू हुई, परंतु इससे पहले औद्योगिक नीति 6 जून, 2005 को लागू हुई थी। इसका उद्देश्य औद्योगिक विकास को अर्थव्यवस्था का मुख्य बिन्दु बनाना है।
Related Questions - 1
भिवानी बॉक्सिंग क्लब से सम्बन्धित निम्न कथनों पर विचार कीजिएः
(i) वर्ष 2008 के ग्रीष्मकालीन ओलम्पिक में इसने बॉक्सिंग में भारत का प्रतिनिधित्व किया।
(ii) इस क्लब की स्थापना एशियन ओलम्पिक में दो बार स्वर्ण पदक विजेता तथा 11 बार राष्ट्रीय चैम्पियन रहे कप्तान हवा सिंह ने की थी।
(iii) भिवानी ‘छोटा क्यूबा’ के नाम से प्रसिद्ध है।
A) (i) और (ii)
B) (ii) और (iii)
C) केवल (iii)
D) (i), (ii) और (iii)
Related Questions - 2
किसने औरंगजेब के विरुद्ध विद्रोह किया?
A) साँवलिया मेव
B) हाथीसिंह बड़गूजर
C) नन्दराम
D) ये सभी
Related Questions - 3
सुमेलित करें
सूची-। (फूड पार्क) |
सूची-।। (जिला) |
A. नरवाना | (i) अम्बाला |
B. शाहा | (ii) जींद |
C. राई | (iii) सिरसा |
D. डबवाली | (iv) सोनीपत |
कूटः A B C D
A) (ii) (iii) (i) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (ii) (i) (iv) (iii)
D) (i) (ii) (iii) (iv)
Related Questions - 4
‘वीर चक्र’ प्राप्त सैनिकों को कितनी राशि प्रदान की जाती है?
A) 5 लाख
B) 10 लाख
C) 12 लाख
D) 15 लाख
Related Questions - 5
वैसे कश्मीरी परिवारों को, जो जम्मू-कश्मीर से प्रवास कर हरियाणा के विभिन्न शहरों में रह रहे हैं, हरियाणा सरकार द्वारा प्रतिमाह कितनी वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है?
A) 500
B) 700
C) 800
D) 1,000