Question :

सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. बसहणवास एवं नौरंगाबाद  (i) महात्मा बुद्ध की मूर्तियाँ
 B. अग्रोहा  (ii) सूर्यदेव की मूर्ति
 C. फिजिलपुर  (iii) विष्णु की मूर्ति
 D. पलवल, फरीदाबाद  (iv) यक्ष-यक्षिणी की मूर्ति

 

कूटः A      B       C      D


A) (ii) (i) (iii) (iv)
B) (iii) (i) (iv) (ii)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (iv) (iii) (ii) (i)

Answer : C

Description :


महात्मा बुद्ध की मूर्ति बसहणवास एवं नौरंगाबाद से सूर्यदेव की मूर्ति अग्रोहा से, विष्णु की मूर्ति फिजिलपुर से तथा यक्ष-यक्षिणी की मूर्ति पलवल फरीदाबाद से प्राप्त हुयी है। 


Related Questions - 1


सच्चर फॉर्मूला के निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

 

(i) हिंदी क्षेत्र में काँगड़ा और हिसार जिलों को शामिल नहीं किया गया था।
(ii) प्री-यूनिवर्सिटी परीक्षा तक शिक्षा माध्यम पंजाबी को बनाया गया।
(iii) हिन्दी क्षेत्र के स्कूलों में पंजाबी तथा पंजाबी क्षेत्र के स्कूलों में हिन्दी को द्वितीय भाषा के रुप में पढ़ाया जाना आवश्यक हो गया।

 

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?


A) (i) और (i)
B) (i) और (iii)
C) केवल (i)
D) केवल (iii)

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से किस स्थान से समुद्रगुप्त के सिक्के प्राप्त हुए हैं?


A) हाँसी
B) टोपरा
C) धुन
D) मीताथल

View Answer

Related Questions - 3


शीशमहल एवं जलमहल किस स्थान पर स्थित है?


A) पिंजौर
B) नन्दीग्राम
C) नारनौल
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


स्काई लॉर्क, काला अम्ब, ब्लूजे (समालखा) पर्यटक स्थल कहाँ स्थित है?


A) सोनीपत
B) हिसार
C) पानीपत
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


चण्डीगढ़ का प्रसिद्ध मंदिर कौन-सा है?


A) शीतला मंदिर
B) मनसा देवी मंदिर
C) दुर्गा मंदिर
D) काली मंदिर

View Answer