Question :
A) सूदास
B) अर्जुन
C) भरत
D) भीष्म
Answer : A
किस भारतवंशी शासक ने हरियाणा प्रदेश से अपना विजय अभियान शुरु किया था?
A) सूदास
B) अर्जुन
C) भरत
D) भीष्म
Answer : A
Description :
भारतवंशी सूदास ने हरियाणा से ही अपना विजय अभियान प्रारम्भ किया और आर्यों की शक्ति को संगठित कर एक सशक्त शक्ति बनाया। यही आर्य शक्ति धीरे-धीरे सूदूर दक्षिण तथा सूदूर पूर्व तक अपने राज्य का विस्तार किए। इन्हीं भरतवंशीयों के नाम पर आगे चलकर इस देश का नाम भारत पड़ा।
Related Questions - 1
सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. सामान्यतः भारी मृदा | (i) बालू की प्रधानता |
B. बहुत भारी मृदा | (ii) सुप्रवाहित एवं उपजाऊ |
C. मध्यम मृदा | (iii) चीकायुक्त सिल्ट |
D. हल्की मृदा | (iv) सिल्ट युक्त |
कूटः A B C D
A) (ii) (i) (iv) (iii)
B) (iii) (ii) (i) (iv)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (i) (iii) (iv) (ii)
Related Questions - 2
‘गंगा जल ठाणा’ मुहावरे का क्या अर्थ है?
A) बल प्रदर्शन करना
B) शरारत करना
C) कसम खाना
D) तृप्त हो जाना
Related Questions - 3
निम्न में से किस भौगोलिक अवसंरचना को हरियाणा की स्थानीय भाषा में ‘घर’ पुकारते हैं?
A) अरावली पर्वतीय क्षेत्र
B) बाँगर प्रदेश
C) गिरिपाद मैदान
D) मोरनी पहाड़ियाँ
Related Questions - 4
निम्न कथनों में कौन-सा कथन असत्य है?
A) फिरोजशाह तुगलक ने मेवाती सरदार बहादुर नादिर को इस्लाम में दीक्षित किया।
B) तैमूर आक्रमण के बाद स्वतंत्र राज्यों में बहादुर नाहर और मोहन सिंह मण्ढार के राज्य महत्त्वपूर्ण थे।
C) सल्तनत काल में हरियाणा की जलवायु गर्म और सूखी थी
D) सल्तनत काल में हरियाणा में गाँवों की अपेक्षा नगर अधिक थे, जो व्यापार के केन्द्र थे।
Related Questions - 5
निम्न में किस त्योहार को लौकिक भाषा में बासीडे कहा जाता है?
A) जन्माष्टमी
B) सीली सात्यम
C) लोहणी
D) भड़लिया नवमी