Question :

किस भारतवंशी शासक ने हरियाणा प्रदेश से अपना विजय अभियान शुरु किया था?


A) सूदास
B) अर्जुन
C) भरत
D) भीष्म

Answer : A

Description :


भारतवंशी सूदास ने हरियाणा से ही अपना विजय अभियान प्रारम्भ किया और आर्यों की शक्ति को संगठित कर एक सशक्त शक्ति बनाया। यही आर्य शक्ति धीरे-धीरे सूदूर दक्षिण तथा सूदूर पूर्व तक अपने राज्य का विस्तार किए। इन्हीं भरतवंशीयों के नाम पर आगे चलकर इस देश का नाम भारत पड़ा।


Related Questions - 1


1916 ई. में रोहतक से उर्दू साप्ताहिक ‘जाट गजट’ का प्रकाशन किसने किया था?


A) भजनलाल
B) भरत सिंह
C) सर छोटूराम
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


राज्य में सॉफ्टवेयर निर्यात कुल निर्यात का कितने प्रतिशत है?


A) 20%
B) 25%
C) 36%
D) 45%

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणवी भाषा का प्रथम उपन्यास ‘झाडू-फिरी’ किसने लिखा?


A) बाबू बालमुकुन्द गुप्त
B) राजाराम शास्त्री
C) तुलसीदास शर्मा ‘दिनेश’
D) विश्वम्भर नाथ कौशिक

View Answer

Related Questions - 4


कौरवी मूलतः किस मुख्य बोली का प्रारुप मानी जाती है?


A) खड़ी
B) अपभ्रंश
C) अवधी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. फीसैण्ट प्रजनन केन्द्र  (i) केरु
 B. रेड जंगल फाउल प्रजनन केन्द्र  (ii) भौर सैदान
 C. मगरमच्छ प्रचनन केन्द्र  (iii) पिंजौर
 D. चिंकारा प्रचनन केन्द्र  (iv) मोरनी

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (i) (iii) (iv)
C) (iii) (ii) (i) (iv)
D) (iv) (iii) (ii) (i)

View Answer