Question :

किस भारतवंशी शासक ने हरियाणा प्रदेश से अपना विजय अभियान शुरु किया था?


A) सूदास
B) अर्जुन
C) भरत
D) भीष्म

Answer : A

Description :


भारतवंशी सूदास ने हरियाणा से ही अपना विजय अभियान प्रारम्भ किया और आर्यों की शक्ति को संगठित कर एक सशक्त शक्ति बनाया। यही आर्य शक्ति धीरे-धीरे सूदूर दक्षिण तथा सूदूर पूर्व तक अपने राज्य का विस्तार किए। इन्हीं भरतवंशीयों के नाम पर आगे चलकर इस देश का नाम भारत पड़ा।


Related Questions - 1


निम्न में से कौन-सी नदी हरियाणा की प्रमुख नदी नहीं है?


A) यमुना
B) मारकण्डा
C) घग्घर
D) सतलज

View Answer

Related Questions - 2


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. दुर्गाष्टमी पर्व  (i) चैत्र कृष्ण पक्ष  अष्टमी
 B. तीज पर्व  (ii) श्रावण शुल्क तृतीया
 C. शीतला अष्टमी पर्व  (iii) चैत्र सुदी  अष्टमी
 D. रामनवमी पर्व  (iv) चैत्र शुल्क पक्ष नवमी

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (iii) (ii) (i) (iv)
D) (iv) (i) (iii) (ii)

View Answer

Related Questions - 3


जिला फरीदाबाद के किस नगर में किशोरी महल स्थित है, जिसका निर्माण 1754 से 1764 में कराया गया था?


A) बल्लभगढ़
B) हसनपुर
C) होडन
D) हथीन

View Answer

Related Questions - 4


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. NH-1  (i) पानीपत
 B. NH-10  (ii) रोहतक
 C. NH-71  (iii) झज्जर
 D. NH-22  (iv) पिंजौर

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (i) (iv) (iii)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (iii) (iv) (i) (ii)

View Answer

Related Questions - 5


हिसार का बेहद प्रचलित नृत्य है?


A) गणगौर प्रजा नृत्य
B) रतवाई नृत्य
C) सागं नृत्य
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer