नगर निगम के गठन के लिए कितनी जनसंख्या आवश्यक हैं?
A) 2 लाख से अधिक
B) 3 लाख से अधिक
C) 4 लाख से अधिक
D) 5 लाख से अधिक
Answer : A
Description :
नगर निगम एक स्थानीय शासी निकाय के लिए कानूनी नाम होता है, जो शहर, काउंटियों, कस्बों, बस्ती, गाँवों और नगर सहित स्थलों के लिए प्रयुक्त शब्द हैं। नगर निगम के लिए जनसंख्या 2 लाख से अधिक होनी चाहिए। भारत में सबसे बड़ा नगर निगम दिल्ली में है।
Related Questions - 1
हरियाणा के प्रसिद्ध लेखक पंडित नेकीराम शर्मा ने भिवानी से कौन-सा पत्र हिन्दी में प्रकाशित किया था?
A) संवाहक
B) सन्देश
C) निवारण
D) ये सभी
Related Questions - 2
सांग परम्परा की शुरुआत कब हुई?
A) लगभग 1720 ई. में
B) लगभग 1730 ई. में
C) लगभग 1740 ई. में
D) लगभग 1750 ई. में
Related Questions - 3
निम्न कथनों में से कौन-सा कथन असत्य है?
A) अम्बाला के लाला मुरलीधर ने अपना रायबहादुरी का पद छोड़ा
B) गोकुलचन्द्र और नैनसुख दास ने ‘कुर्सी नसीनी मेडल’ सरकार को वापस किया
C) बहादुरगढ़ के रामचन्द्र प्रमुख छात्र नेता थे
D) हिसार, सिरसा और भिवानी के व्यापारियों ने विदेशी कपड़ा ने बेचने की सलाह को अस्वीकार कर दिया
Related Questions - 4
राष्ट्रीय खेलों में कुश्ती का पहला भारतीय स्वर्ण जीतने वाला हरियाणा का पहलवान कौन था?
A) लीलाराम
B) चन्दगीराम
C) ईश्वर
D) दारा सिहं
Related Questions - 5
भिवानी बॉक्सिंग क्लब से सम्बन्धित निम्न कथनों पर विचार कीजिएः
(i) वर्ष 2008 के ग्रीष्मकालीन ओलम्पिक में इसने बॉक्सिंग में भारत का प्रतिनिधित्व किया।
(ii) इस क्लब की स्थापना एशियन ओलम्पिक में दो बार स्वर्ण पदक विजेता तथा 11 बार राष्ट्रीय चैम्पियन रहे कप्तान हवा सिंह ने की थी।
(iii) भिवानी ‘छोटा क्यूबा’ के नाम से प्रसिद्ध है।
A) (i) और (ii)
B) (ii) और (iii)
C) केवल (iii)
D) (i), (ii) और (iii)