1857 की क्रांति में विद्रोही सर्वप्रथम हरियाणा में कहाँ पहुँचे?
A) गुरुग्राम
B) फरीदाबाद
C) जीन्द
D) करनाल
Answer : A
Description :
10 मई, 1857 ई. की मेरठ क्रांति के बाद विद्रोही सैनिक दिल्ली पहुँचे तथा दिल्ली पर अधिकार कर लिया। 13 मई को 300 सैनिक गुड़गाँव पहुँचे। विलियम फोर्ड जो वहाँ का कलेक्टर मजिस्ट्रेट था, इन सैनिकों को रोकना चाहा लेकिन वह असफल रहा। 14 मई को विद्रोही सैनिकों का गुड़गाँव पर अधिकार हो गया। आस-पास के क्षेत्र को लोगों ने भी इस क्रांति में सम्मिलित होकर पूरे क्षेत्र में अंग्रेजी राज्य को समाप्त कर दिया।
Related Questions - 1
शाह कुली खाँ द्वारा निर्मित ‘आरामए-कौसर बाग’ कहाँ स्थित है?
A) नारनौल में
B) पानीपत में
C) सोनीपत में
D) करनाल में
Related Questions - 2
यमुनानगर में यमुना गैसेज लिमिटेड की स्थापना कब की गई?
A) वर्ष 1973 में
B) वर्ष 1975 में
C) वर्ष 1980 में
D) वर्ष 1981 में
Related Questions - 3
नवम्बर, 1982 में दिल्ली में हुए नौवें एशियाई खेलों में हरियाणा के किस खिलाड़ी ने 20 किमी. चाल में स्वर्ण पदक जीतकर एक नया रिकॉर्ड बनाया था?
A) हरिप्रसाद
B) गिरवर सिंह
C) चॉदराम
D) मनोहर सिंह
Related Questions - 4
सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. सतकुम्भा मेला | (i) श्रावण माह (सोनीपत) |
B. डेरा नग्न बालनाथ मेला | (ii) फाल्गुन माह (सोनीपत) |
C. रामदेवजी मेला | (iii) माघ माह (सिरसा) |
D. गोपाल मोचन मेला | (iv) कार्तिक माह (यमुनानगर) |
कूटः A B C D
A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (i) (iv) (iii)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (ii) (iii) (iv) (i)
Related Questions - 5
राज्य की ग्रामीण जनसंख्या वृद्धि दर वर्ष 2011 में कितनी है?
A) 15.27%
B) 21.75%
C) 17.11%
D) 9.85%