Question :

1857 की क्रांति में विद्रोही सर्वप्रथम हरियाणा में कहाँ पहुँचे?


A) गुरुग्राम
B) फरीदाबाद
C) जीन्द
D) करनाल

Answer : A

Description :


10 मई, 1857 ई. की मेरठ क्रांति के बाद विद्रोही सैनिक दिल्ली पहुँचे तथा दिल्ली पर अधिकार कर लिया। 13 मई को 300 सैनिक गुड़गाँव पहुँचे। विलियम फोर्ड जो वहाँ का कलेक्टर मजिस्ट्रेट था, इन सैनिकों को रोकना चाहा लेकिन वह असफल रहा। 14 मई को विद्रोही सैनिकों का गुड़गाँव पर अधिकार हो गया। आस-पास के क्षेत्र को लोगों ने भी इस क्रांति में सम्मिलित होकर पूरे क्षेत्र में अंग्रेजी राज्य को समाप्त कर दिया।


Related Questions - 1


कौन-सी नदी ताजेवाला के उत्तर में कलेसर के समीप हरियाणा के यमुनानगर जिले में हरियाणा की सीमा में प्रवेश करती है?


A) घग्घर
B) सरस्वती
C) यमुना
D) साहिबी

View Answer

Related Questions - 2


रॉलेट एक्ट का विरोध 3 जुलाई, 1919 को किस जिले में हुआ?


A) हिसार
B) सोनीपत
C) अम्बाला
D) पानीपत

View Answer

Related Questions - 3


बरवाला लिंक की जल भमता है।


A) 1,400 क्यूसेक
B) 1,700 क्यूसेक
C) 2,100 क्यूसेक
D) 2,400 क्यूसेक

View Answer

Related Questions - 4


महेन्द्रगढ़ का प्राचीन नाम क्या था?


A) युगन्धर
B) अपलवा
C) कान्नौड़
D) इकदार

View Answer

Related Questions - 5


देवव्रत की माता (गंगा) के पार यहाँ स्नान करने से दूर हो गए थे।


A) कुरुक्षेत्र
B) कलेसर
C) बिलासपुर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer