1857 की क्रांति में विद्रोही सर्वप्रथम हरियाणा में कहाँ पहुँचे?
A) गुरुग्राम
B) फरीदाबाद
C) जीन्द
D) करनाल
Answer : A
Description :
10 मई, 1857 ई. की मेरठ क्रांति के बाद विद्रोही सैनिक दिल्ली पहुँचे तथा दिल्ली पर अधिकार कर लिया। 13 मई को 300 सैनिक गुड़गाँव पहुँचे। विलियम फोर्ड जो वहाँ का कलेक्टर मजिस्ट्रेट था, इन सैनिकों को रोकना चाहा लेकिन वह असफल रहा। 14 मई को विद्रोही सैनिकों का गुड़गाँव पर अधिकार हो गया। आस-पास के क्षेत्र को लोगों ने भी इस क्रांति में सम्मिलित होकर पूरे क्षेत्र में अंग्रेजी राज्य को समाप्त कर दिया।
Related Questions - 1
प्रदेश में कुल साक्षर जनसंख्या कितनी है?
A) 16598988
B) 12093677
C) 17810882
D) 13258652
Related Questions - 2
कहाँ की नगरपालिका ने प्रस्ताव पारित कर ‘प्रिंस ऑफ वेल्स’ के आगमन का बहिष्कार किया?
A) हिसार
B) रोहतक
C) रेवाड़ी
D) गुडगाँव
Related Questions - 3
निम्न को सुमेलित करें
| सूची-। (नाम) | सूची-।। (पद्धति) |
| A. लहरिया ओढ़नी | (i) बँधाई पद्धति की रंगाई से तैयार |
| B. डिमाच ओढ़नी | (ii) विवाह में चढ़ी रेशम ओढ़नी |
| C. गुमटी | (iii) सूती कपड़े पर रेशमी बूँदियों वाली कढ़ाई की ओढ़नी |
| D. छयामा | (iv) पीले पाठ का कढ़ा ओढ़ना |
कूटः A B C D
A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (iv) (i) (ii) (iii)
D) (iv) (i) (iii) (ii)
Related Questions - 4
हरियाणा राज्य में पंचायत समितियों और जिला परिषदों को कितनी राशि का अनुदान दिया जा रहा है?
A) 30 लाख
B) 25 लाख
C) 35 लाख
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाला सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी कौन है?
A) मनु भाकर
B) राज्यवर्धन सिंहर राठौर
C) अभिनव बिन्द्रा
D) अनीश भनवाला