Question :

1857 की क्रांति में विद्रोही सर्वप्रथम हरियाणा में कहाँ पहुँचे?


A) गुरुग्राम
B) फरीदाबाद
C) जीन्द
D) करनाल

Answer : A

Description :


10 मई, 1857 ई. की मेरठ क्रांति के बाद विद्रोही सैनिक दिल्ली पहुँचे तथा दिल्ली पर अधिकार कर लिया। 13 मई को 300 सैनिक गुड़गाँव पहुँचे। विलियम फोर्ड जो वहाँ का कलेक्टर मजिस्ट्रेट था, इन सैनिकों को रोकना चाहा लेकिन वह असफल रहा। 14 मई को विद्रोही सैनिकों का गुड़गाँव पर अधिकार हो गया। आस-पास के क्षेत्र को लोगों ने भी इस क्रांति में सम्मिलित होकर पूरे क्षेत्र में अंग्रेजी राज्य को समाप्त कर दिया।


Related Questions - 1


न्यूनतम घनत्व वाले जिलों को सुमेलित कीजिए।

 

सूची-। सूची-।।
 A. सिरसा  (i) 438
 B. भिवानी  (ii) 371
 C. फतेहाबाद  (iii) 342
 D. हिसार  (iv) 303

 

कूटः A      B       C      D


A) (iv) (iii) (ii) (i)
B) (iii) (i) (iv) (ii)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (ii) (i) (iii) (iv)

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा राज्य का वर्ष 2017-18 में सकल उत्पाद दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान है?


A) 1.80%
B) 1.75%
C) 2.92%
D) 1.35%

View Answer

Related Questions - 3


जैन काव्यधार में हरियाणवी का प्रयोग करने वाले प्रमुख साहित्यकार थे।


A) श्रीधर
B) जैतराम
C) नित्यानन्द
D) बंसीलाल

View Answer

Related Questions - 4


सुमेलित करें

 

झील अवस्थिति
 A. दमदमा झील  (i) फर्रुखनगर
 B. कोटला झील  (ii) फरीदाबाद
 C. बड़खल झील  (iii) गुड़गाँव
 D. सुल्तानपुर झील  (iv) गुड़गाँव

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iii) (iv) (ii) (i)
C) (ii) (iii) (iv) (i)
D) (i) (ii) (iv) (iii)

View Answer

Related Questions - 5


किस क्षेत्र में जाटवां नामक राजपूत के नेतृत्व में सितम्बर, 1192 के समय गोरी की सेना के साथ भयंकर युद्ध हुआ?


A) रोहतक
B) सिरसा
C) महम
D) हाँसी

View Answer