Question :

हरियाणा में पवन चक्की द्वरा सिंचित प्रमुख क्षेत्र है।


A) रोहतक, गुड़गाँव, करनाल
B) हिसार, रेवाड़ी, रोहाना
C) अम्बाला, महेन्द्रगढ़.यमुनानगर
D) उपर्युक्त सभी

Answer : A

Description :


पवन चक्की जिससे सर्वाधिक स्वच्छ ऊर्जा का उत्पादन किया जाता है। इससे रोहतक, गुड़गाँव, करनाल आदि में सिंचाई सुविधा प्रदान की जाती है। हरियाणा में कुल सिंचित क्षेत्र 65 प्रतिशत तक है। जिसकी सिंचाई नलकूलों एवं नहरों के माध्यम से की जाती है।


Related Questions - 1


निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?


A) अरावली सुपर तापीय परियोजना की स्थापना झज्जर में की जा रही है।
B) गोरखपुर गाँव (फतेहाबाद) के पास नाभिकीय ऊर्जा की स्थापना की जाएगी
C) पंचकूला में एक दूसरी नाभिकीय ऊर्जा की स्थापना की योजना है।
D) ककरोई जल-विद्युत केन्द्र की चौथी यूनिट सतलज यमुनानगर लिंक नहर से सम्बद्ध है।

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?


A) वर्ष 2001-11 के दौरान गुड़गाँव की जनसंख्या में सर्वाधिक वृद्धि हुई
B) गुड़गाँव हरियाणा का सर्वाधिक जनसंख्या वाला जिला है
C) वर्ष 2001-11 के दौरान झज्जर की जनसंख्या में न्यूनतम वृद्धि हुई है
D) हरियाणा में फरीदाबाद जिले का जनसंख्या घनत्व सर्वाधिक है

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा की गणना की जाती है।


A) अधिक वर्षा वाले राज्यों में
B) न्यून वर्षा वाले राज्यों में
C) सामान्य वर्षा वाले राज्यों में
D) अत्यधिक वर्षा वाले राज्यों में

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से किस जिले की जनसंख्या दस लाख से कम है?


A) कैथल
B) मेवात
C) सिरसा
D) रेवाड़ी

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा में किस वर्ष में आए अकाल को ‘नबिया अकाल’ कहा जाता है?


A) 1803 ई.
B) 1812-13 ई.
C) 1817-18 ई.
D) 1833-34 ई.

View Answer