Question :
A) रोहतक, गुड़गाँव, करनाल
B) हिसार, रेवाड़ी, रोहाना
C) अम्बाला, महेन्द्रगढ़.यमुनानगर
D) उपर्युक्त सभी
Answer : A
हरियाणा में पवन चक्की द्वरा सिंचित प्रमुख क्षेत्र है।
A) रोहतक, गुड़गाँव, करनाल
B) हिसार, रेवाड़ी, रोहाना
C) अम्बाला, महेन्द्रगढ़.यमुनानगर
D) उपर्युक्त सभी
Answer : A
Description :
पवन चक्की जिससे सर्वाधिक स्वच्छ ऊर्जा का उत्पादन किया जाता है। इससे रोहतक, गुड़गाँव, करनाल आदि में सिंचाई सुविधा प्रदान की जाती है। हरियाणा में कुल सिंचित क्षेत्र 65 प्रतिशत तक है। जिसकी सिंचाई नलकूलों एवं नहरों के माध्यम से की जाती है।
Related Questions - 1
असहयोग आंदोलन के दौरान हरियाणा में किसने राय बहादूर का पद छोड़ा?
A) लाला मुरलीधर
B) गोकुल चन्द्र
C) नाजिर बेग
D) गणपत राय
Related Questions - 2
हरियाणा के एक बड़े भू-भाग को ‘श्रीकण्ठ’ जनपद कहा जाता था। यह नाम किस वंश के शासक ने दिया था?
A) नाग
B) पुष्यभूति
C) हुण
D) गुप्त
Related Questions - 3
हरियाणा में सर्वाधिक गर्म महीने होते हैं
A) अप्रैल-मई
B) मई-जून
C) जून-जुलाई
D) जुलाई-अगस्त
Related Questions - 4
रेवाड़ी के पुराने टाऊन हॉल के समीप स्थित ‘राव तेज सिंह तालाब’ का निर्माण कब करवाया गया था?
A) सन् 1802 से 1805 के बीच
B) सन् 1825 से 1830 के बीच
C) सन् 1810 से 1815 के बीच
D) सन् 1840 से 1845 के बीच
Related Questions - 5
फाल्गुन की पूर्णमासी को खुबडु नामक स्थान पर कौन-सा मेला लगता है?
A) सतकुम्भा
B) मेला देवी
C) मेला बाबा शमकशाह
D) इनमें से कोई नहीं