Question :

कृषि यंत्रों का निर्माण मुख्य रुप से किस जिले में होता है?


A) फरीदबाद
B) गुड़गाँव
C) पलवल
D) जींद

Answer : A

Description :


कृषि यंत्रों का निर्माण मुख्य रुप से फरीदाबाद जिले में होता है। हाल ही में मोबाइल बनाने वाली कम्पनी जियोनी ने यहाँ कारखाना लगाने के लिए एक समझौता किया है। आइ एम टी फरीदाबाद में 150 उद्योग शुरु हो गए हैं।


Related Questions - 1


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. महात्मा बुद्ध की  मूर्तियाँ  (i) अग्रोहा
 B. सूर्य की मूर्ति  (ii) बाहणास
 C. शेषशय्या पर लेटे विष्णु की मूर्ति  (iii) फिजिलपुर

 

कूटः A      B     C    


A) (i) (ii) (iii)
B) (iii) (ii) (i)
C) (iii) (i) (ii)
D) (ii) (i) (iii)

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा प्रदेश में छोटे परिवहन बस डिपो की संख्या कितनी हैं?


A) 15
B) 17
C) 13
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


बाबा शमकशाह का मेला कब और कहाँ आयोजित होता है?


A) सोनीपत, श्रावस में
B) सोनीपत, फाल्गुन में
C) सिरसा, चैत्र में
D) यमुनानगर, बैशाख में

View Answer

Related Questions - 4


हिसार में गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय की आधारशिला कब रखी गई थी?


A) 1 नबम्बर, 1995
B) 15 अगस्त, 1995
C) 26 जनवरी, 1995
D) 1 जनवरी, 1992

View Answer

Related Questions - 5


1920 में अम्बाला मण्डल की ‘डिवीजनल पोलिटिकल कान्फ्रेंस’ कहाँ हुई थी?


A) भिवानी
B) रोहतक
C) हिसार
D) गुड़गाँव

View Answer