Question :

कृषि यंत्रों का निर्माण मुख्य रुप से किस जिले में होता है?


A) फरीदबाद
B) गुड़गाँव
C) पलवल
D) जींद

Answer : A

Description :


कृषि यंत्रों का निर्माण मुख्य रुप से फरीदाबाद जिले में होता है। हाल ही में मोबाइल बनाने वाली कम्पनी जियोनी ने यहाँ कारखाना लगाने के लिए एक समझौता किया है। आइ एम टी फरीदाबाद में 150 उद्योग शुरु हो गए हैं।


Related Questions - 1


‘ताजेवाला हैडवर्क्स’ नामक प्रसिद्ध पर्यटक स्थल हरियाणा के किस जिले में स्थित है?


A) रोहतक जिले में
B) फरीदाबाद जिले में
C) गुड़गाँव जिले में
D) यमुनानगर जिले में

View Answer

Related Questions - 2


वर्ष 2018 की महत्त्वपूर्ण घोषणाओं में सरकार द्वारा किस स्थल पर पशुधन विकास डिप्लोमा कॉलेज खोलने की घोषणा की गई है?


A) अम्बाला
B) यमुनानगर
C) जींद
D) पंचकूला

View Answer

Related Questions - 3


मारवाड़ी ढ़ंग की पगड़ी को क्या कहते हैं?


A) अंगरखा
B) साफा
C) पागड़ी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से किस उत्सव को ‘बासौड़ा’ भी कहा जाता है?


A) सलोणी
B) सीली साते
C) निर्जला ग्यास
D) भडलिया नवमी

View Answer

Related Questions - 5


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. कोहिनूर अखबार  (i) दीनदयाल शर्मा
 B. भारत प्रताप  (ii) विशम्भर दयाल  शर्मा
 C. मथुरा अखबार  (iii) दीनदयाल शर्मा
 D. हरियाणा में आर्य समाज का प्रभाव  (iv) लाला लाजपत राय

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (iv) (iii) (ii)
B) (i) (ii) (iii) (iv)
C) (ii) (iv) (iii) (i)
D) (iv) (iii) (ii) (i)

View Answer