Question :

यमुनानगर से 12 किमी. की दूरी पर स्थित बूढ़िया नामक ऐतिहासिक कस्बे की नींव किस मुगल शासक के काल में रखी गई थी?


A) बाबर
B) हुमायूँ
C) अकबर
D) जहाँगीर

Answer : B

Description :


हरियाणा के यमुनानगर से 12 किमी. दूरी पर स्थित बूढ़िया नामक ऐतिहासिक कस्बे की नींव हुमायूँ ने रखी थी हुमायूँ एक मुगल शासक था जो 30 दिसम्बर, 1530 ई. को गद्दी पर बैठा चौसा का युद्ध 26 जून 1539 ईं. को हुआ जिसमें शेर खाँ के हाथों हुमायूँ की पराजय हुई, हुमायूँ दुबारा दिल्ली की गद्दी पर 23 जुलाई, 1555 ई. को बैठा, 1556 में इसकी मृत्यु हो गई। बूढ़िया में 500 वर्ष पुराना एक पंचम काल का श्री दिगम्बर जैन मंदिर स्थित है। बूढ़िया क्षेत्र का पातालेश्वर मंदिर प्राचीन धनोहर समेटे हुए है, मंदिर की ख्याति जिले में ही नहीं प्रदेश भर में है। इस मंदिर में पिंडी स्वयं प्रकट हुई थी।


Related Questions - 1


पाँच सौ वर्ष पुराना एक पंचमकाल का श्री दिगम्बर जैन मंदिर किस कस्बे में स्थित है?


A) बूढ़िया
B) तावडू
C) महम
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


‘टूटते बंधन’ के उपन्यासकार कौन है?


A) हेमराज निर्मम
B) कृष्ण बाछल
C) मोहन चोपड़ा
D) डॉक्टर शशि भूषण सिंहल

View Answer

Related Questions - 3


चण्डीगढ़ क्षेत्र को केन्द्र शासित प्रदेश कब बनाया गया?


A) 2 दिसम्बर, 1968
B) 7 जून, 1990
C) 1 नवम्बर, 1966
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


NH-2 को हरियाणा के बल्लभगढ़ से किस प्रदेस को सीमा तक चार मार्गी बनाया गया है?


A) उत्तर प्रदेश
B) पंजाब
C) हिमाचल प्रदेश
D) राजस्थान

View Answer

Related Questions - 5


जिला रोहतक में स्थित महम नामक कस्बे का पुनः निर्माण बनिया जाति के पेशोरा नामक व्यक्ति द्वारा कब करवाया गया था?


A) सन् 1266 में
B) सन् 1295 में
C) सन् 1298 में
D) सन् 1299 में

View Answer