यमुनानगर से 12 किमी. की दूरी पर स्थित बूढ़िया नामक ऐतिहासिक कस्बे की नींव किस मुगल शासक के काल में रखी गई थी?
A) बाबर
B) हुमायूँ
C) अकबर
D) जहाँगीर
Answer : B
Description :
हरियाणा के यमुनानगर से 12 किमी. दूरी पर स्थित बूढ़िया नामक ऐतिहासिक कस्बे की नींव हुमायूँ ने रखी थी हुमायूँ एक मुगल शासक था जो 30 दिसम्बर, 1530 ई. को गद्दी पर बैठा चौसा का युद्ध 26 जून 1539 ईं. को हुआ जिसमें शेर खाँ के हाथों हुमायूँ की पराजय हुई, हुमायूँ दुबारा दिल्ली की गद्दी पर 23 जुलाई, 1555 ई. को बैठा, 1556 में इसकी मृत्यु हो गई। बूढ़िया में 500 वर्ष पुराना एक पंचम काल का श्री दिगम्बर जैन मंदिर स्थित है। बूढ़िया क्षेत्र का पातालेश्वर मंदिर प्राचीन धनोहर समेटे हुए है, मंदिर की ख्याति जिले में ही नहीं प्रदेश भर में है। इस मंदिर में पिंडी स्वयं प्रकट हुई थी।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
गोलकगढ़ का किला किसने निर्मित करवाया था?
A) राजा रावत
B) महाराजा रणजीत सिंह
C) महाराजा खड़क सिंह
D) राजा राव अर्जुन सिंह
Related Questions - 3
खोड़िया नृत्य कब प्रस्तुत किया जाता है?
A) विवाहोत्सव
B) तीज उत्सव
C) गोवर्धन पूजा
D) गोपालष्टक त्योहार में
Related Questions - 4
1904 ई. में अल्ताफ हुसैन हाली को अंग्रेज सरकार द्वारा कौन सी उपाधि दी गई?
A) भूमिगत रहकर
B) हिन्द बंगवासी
C) शम्सुल उलेमा
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
हरियाणा में पवन चक्की द्वरा सिंचित प्रमुख क्षेत्र है।
A) रोहतक, गुड़गाँव, करनाल
B) हिसार, रेवाड़ी, रोहाना
C) अम्बाला, महेन्द्रगढ़.यमुनानगर
D) उपर्युक्त सभी