यमुनानगर से 12 किमी. की दूरी पर स्थित बूढ़िया नामक ऐतिहासिक कस्बे की नींव किस मुगल शासक के काल में रखी गई थी?
A) बाबर
B) हुमायूँ
C) अकबर
D) जहाँगीर
Answer : B
Description :
हरियाणा के यमुनानगर से 12 किमी. दूरी पर स्थित बूढ़िया नामक ऐतिहासिक कस्बे की नींव हुमायूँ ने रखी थी हुमायूँ एक मुगल शासक था जो 30 दिसम्बर, 1530 ई. को गद्दी पर बैठा चौसा का युद्ध 26 जून 1539 ईं. को हुआ जिसमें शेर खाँ के हाथों हुमायूँ की पराजय हुई, हुमायूँ दुबारा दिल्ली की गद्दी पर 23 जुलाई, 1555 ई. को बैठा, 1556 में इसकी मृत्यु हो गई। बूढ़िया में 500 वर्ष पुराना एक पंचम काल का श्री दिगम्बर जैन मंदिर स्थित है। बूढ़िया क्षेत्र का पातालेश्वर मंदिर प्राचीन धनोहर समेटे हुए है, मंदिर की ख्याति जिले में ही नहीं प्रदेश भर में है। इस मंदिर में पिंडी स्वयं प्रकट हुई थी।
Related Questions - 1
‘टूटते बंधन’ के उपन्यासकार कौन है?
A) हेमराज निर्मम
B) कृष्ण बाछल
C) मोहन चोपड़ा
D) डॉक्टर शशि भूषण सिंहल
Related Questions - 2
होमरुल लीग के प्रमुख नेता हरियाणा के कौन थे?
A) पंडित नेकीराम शर्मा
B) मोहम्मद खाँ
C) रायबहादुर
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
‘युक्ति प्रकाश’ किसकी रचना है?
A) संत नित्यानन्द
B) संत निश्चल दास
C) संत दयाल दास
D) संत लालदास
Related Questions - 4
Related Questions - 5
हादी ए हरियाणा की उपाधि किसे प्रदान की गई है?
A) शेख फरीद
B) शेख उस्मान
C) शाह मुहम्मद
D) हजरत खैरु