यमुनानगर से 12 किमी. की दूरी पर स्थित बूढ़िया नामक ऐतिहासिक कस्बे की नींव किस मुगल शासक के काल में रखी गई थी?
A) बाबर
B) हुमायूँ
C) अकबर
D) जहाँगीर
Answer : B
Description :
हरियाणा के यमुनानगर से 12 किमी. दूरी पर स्थित बूढ़िया नामक ऐतिहासिक कस्बे की नींव हुमायूँ ने रखी थी हुमायूँ एक मुगल शासक था जो 30 दिसम्बर, 1530 ई. को गद्दी पर बैठा चौसा का युद्ध 26 जून 1539 ईं. को हुआ जिसमें शेर खाँ के हाथों हुमायूँ की पराजय हुई, हुमायूँ दुबारा दिल्ली की गद्दी पर 23 जुलाई, 1555 ई. को बैठा, 1556 में इसकी मृत्यु हो गई। बूढ़िया में 500 वर्ष पुराना एक पंचम काल का श्री दिगम्बर जैन मंदिर स्थित है। बूढ़िया क्षेत्र का पातालेश्वर मंदिर प्राचीन धनोहर समेटे हुए है, मंदिर की ख्याति जिले में ही नहीं प्रदेश भर में है। इस मंदिर में पिंडी स्वयं प्रकट हुई थी।
Related Questions - 1
हरियाणा पॉवर जेनरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPGCL) द्वारा राज्य के किस जिले में सौर विद्युत केन्द्र स्थापित करने की योजना बनाई गई है?
A) फरीदाबाद
B) गुड़गाँव
C) हिसार
D) यमुनानगर
Related Questions - 2
हरियाणा के राज्यपाल चण्डीगढ़ में कहाँ रहते हैं?
A) हरियाणा राजभवन
B) हरियाणा लोकभवन
C) हरियाणा संसद भवन
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
1920 में अम्बाला मण्डल की ‘डिवीजनल पोलिटिकल कान्फ्रेंस’ कहाँ हुई थी?
A) भिवानी
B) रोहतक
C) हिसार
D) गुड़गाँव
Related Questions - 4
अग्रोहा से प्राप्त अभिलेख में संगीत के कितने स्वरों का अंकन है?
A) पाँच स्वर
B) छः स्वर
C) सात स्वर
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
जींद नगर का नाम किस मंदिर के नाम पर पड़ा था?
A) जयन्ती देवी मंदिर
B) महेन्द्रगढ़ मंदिर
C) देवी मंदिर
D) इनमें से कोई नहीं