Question :

रेवाड़ी की प्रसिद्ध ऐतिहासिक लाल मस्जिद किस मुगल शासक के काल में बनवाई गई थी?


A) बाबर
B) हुमायूँ
C) अकबर
D) जहाँगीर

Answer : C

Description :


रेवाड़ी की प्रसिद्ध लाल मन्दिर मुगल शासक अकबर के काल में बनवाई गई थी। यह रेवाड़ी की प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थलों में से एक है। यह रेवाड़ी के पुराने तहसील कार्यालय के पास स्थित है।


Related Questions - 1


हरियाणा के रेतीला भाग में सिंचाई का साधन क्या है?


A) नहरों द्वारा
B) कुओं द्वारा
C) नलकूप की सहायता से फव्वारों द्वारा
D) वर्षा द्वारा

View Answer

Related Questions - 2


‘जननी सुरक्षा योजना’ के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाली ग्रामीण महिलाओं को प्रसूति के समय कितनी नकद सहायता राशि दी जाती है?


A) ` 500
B) ` 1000
C) ` 700
D) ` 900

View Answer

Related Questions - 3


वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य में महिला साक्षरता दर है।


A) 66.77%
B) 62.80%
C) 64.80%
D) 63.80%

View Answer

Related Questions - 4


देवव्रत की माता (गंगा) के पार यहाँ स्नान करने से दूर हो गए थे।


A) कुरुक्षेत्र
B) कलेसर
C) बिलासपुर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


किशोरी पोषाहार योजना के अंतर्गत लड़कियों को जन वितरण प्रणाली द्वारा कितना गेहूँ प्रदान किया जाता है?


A) 3 माह तक 6 किग्रा.
B) 6 माह तक 10 किग्रा.
C) 8 माह तक 12 किग्रा.
D) 1 माह तक 15 किग्रा.

View Answer