Question :

निम्न में से कौन-सा नदी मुलाना के समीप मारकण्डा नदी में मिलती है?


A) साहिबी
B) टांगरी
C) कृष्णावती
D) दोहन

Answer : B

Description :


टांगरी नदी मुलाना के पास मारकण्डा नदी में मिलकर उसकी सहायक नदी बन जाती है।


Related Questions - 1


मुगलकालीन ‘मटिया किला’ हरियाणा में कहाँ पर स्थित है?


A) पलवल
B) होडल
C) बल्लभगढ़
D) फरीदाबाद

View Answer

Related Questions - 2


खिलाड़ियों को आधुनिक और वैज्ञानिक ढंग से प्रशिक्षण देने के लिए हरियाणा में किस स्थान पर खेल छात्रावास की स्थापना की गई है?


A) गुड़गाँव में
B) रोहतक में
C) फरीदाबाद में
D) पानीपत में

View Answer

Related Questions - 3


आठवीं पास 18-28 वर्ष के इच्छुक युवकों को रोजगार योग्य बनने के लिए ‘हुनर से रोजगार तक’ योजना हरियाणा में किस विभाग द्वारा प्रारम्भ की गई है?


A) शहरी रोजगार विभाग
B) शिक्षा विभाग
C) हरियाणा पर्यटन निगम
D) मानव संसाधन मंत्रालय

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक द्वारा आरम्भ की गई योजनाओं से सम्बंधित निम्न तथ्यों पर विचार करें-

 

(i) यह बैंक किसानों को दो पहिया वाहन हेतु ऋण देता है।

(ii) यह बैंक ग्रामीण शिक्षा के लिए ढाँचागत संरचना विकास हेतु ऋण देता है।

 

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


‘टूटा हुआ आदमी’ उपन्यास के उपन्यास-कार कौन हैं?


A) कृष्ण मदहोश
B) मोहन चोपड़ा
C) उर्मि कृष्ण
D) मधुकान्त

View Answer