निम्न में से किसे आदिलशाह ने अपना प्रधानमंत्री बनाया था?
A) हेमचन्द्र
B) महिपाल
C) अनंगपाल
D) ये सभी
Answer : A
Description :
मुहम्मद अदिलशाह (1626-1656 ई.) : आदिलशाह सूर ने हेमचन्द्र अथवा हेमू को अपना प्रधान सेनापति बनाया था। यह मध्यकाल का पहला सेनानायक था जो युद्ध में लड़ता हुआ मारा गया। यह अपने जीवन काल में 22 युद्धों में विजय प्राप्त किया था। हेमू मूलतः रेवाड़ी का रहनेवाला था।
Related Questions - 1
हरियाणा परिवहन विभाग निम्नलिखित में से किन को रियायत प्रदान करता है?
A) विद्यार्थियों को
B) मान्यता प्राप्त पत्रकारों को
C) स्वतंत्रता सेनानियों को
D) उपर्युक्त सभी को
Related Questions - 2
हरियाणा के किस जिले में लॉजिस्टिक हब का निर्माण होगा?
A) नारनौल
B) गुड़गाँव
C) फरीदाबाद
D) झज्जर
Related Questions - 3
कांग्रेस के दूसरे कलकत्ता अधिवेशन 1886 में हरियाणा का प्रतिनिधित्व किसने किया था?
A) पंडित दीनदयाल शर्मा
B) लाला मुरलीधर
C) बालमुकन्द गुप्त
D) सभी ने
Related Questions - 4
निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-
(i) नेशनल डेयरी रिसर्च इंस्टीट्यूट की स्थापना वर्ष 1955 में हिसार में की गई।
(ii) सेण्ट्रल इंस्टीट्यूट फॉर रिसर्च ऑन बफैलोज की स्थापना वर्ष 1975 में करनाल में की गई।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
शारीरिक रुप से विकलांग बेरोजगारों को सेवा योजना कार्यालय में पंजीकरण कराने के समय से मैट्रिक, इण्टरमीडिएट एवं बी.ए. की योग्यता के लिए क्रमशः कितनी राशि मिलती है?
A) ` 200, 250 एवं 300
B) ` 300, 350 एवं 400
C) ` 500, 550 एवं 700
D) ` 400, 450 एवं 500