Question :

निम्न में से किसे आदिलशाह ने अपना प्रधानमंत्री बनाया था?


A) हेमचन्द्र
B) महिपाल
C) अनंगपाल
D) ये सभी

Answer : A

Description :


मुहम्मद अदिलशाह (1626-1656 ई.) : आदिलशाह सूर ने हेमचन्द्र अथवा हेमू को अपना प्रधान सेनापति बनाया था। यह मध्यकाल का पहला सेनानायक था जो युद्ध में लड़ता हुआ मारा गया। यह अपने जीवन काल में 22 युद्धों में विजय प्राप्त किया था। हेमू मूलतः रेवाड़ी का रहनेवाला था।


Related Questions - 1


बड़खल झील कहाँ स्थित है?


A) फरीदाबाद
B) पलवल
C) बल्लभगढ़
D) जींद

View Answer

Related Questions - 2


कालिदास ने ‘अभिज्ञानशाकुन्तलम’ में किस तीर्थस्थल की महिमा का वर्णन किया है?


A) अन्नपूर्णा तीर्थ
B) सोम तीर्थ
C) ढोसी तीर्थ
D) गीता भवन

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा राज्य की कितने प्रतिशत जनसंख्या कृषि से जीविकोपार्जन करती है?


A) 70%
B) 90%
C) 80%
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा सरकार ने किसके लिए ‘फेयर प्ले स्कॉलरशिप’ कार्यक्रम शुरु किया है?


A) अनुसूचित जनजाति के खिलाड़ियों हेतु।
B) अनुसूचित जाति के खिलाड़ियों हेतु
C) हरियाणा के सभी बच्चे (8-15) वर्ष खिलाड़ियों हेतु
D) राष्ट्रीय स्तर के राज्य के सभी खिलाड़ियों हेतु

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा में सबी सरकारी प्राथमिक विद्यालयों, स्थानीय निकायों तथा राजकीय सहायता प्राप्त प्राथमिक विद्यालोयं में चलाई जा रही ‘मध्याह्र भोजन योजना’ को कब शुरु किया गया?


A) 1 अप्रैल, 2006
B) 15 अगस्त, 2004
C) 2 अक्टूबर, 2007
D) 1 अप्रैल, 2005

View Answer