Question :

तोशाम के एक बड़े पहाड़ पर भारत की एक कम्पनी बहुमूल्य खनिज की खोज का काम कर रही है उस कम्पनी का नाम बताइए-


A) हरियाणा मिनरल लिमिटेड
B) एसोशियेटिड मिनरल
C) हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड द्वारा हरियाणा के तोशाम नामक स्थान पर एक बहुमूल्य खनिज की खोज की गई है, इस स्थान पर टिन तथा टंगस्टन के भी पाए जाने की सम्भावना व्यक्त की गई है।


Related Questions - 1


ईस्ट इण्डिया कम्पनी के विरुद्ध किए गए विद्रोह को उनकी तिथि एवं नेतृत्वकर्ता से इसुमेलित करें

 

विद्रोह तिथि एवं नेतृत्वकर्त्ता
 A. जीन्द का विद्रोह  (i) 1814 ई. प्रताप सिंह
 B. बनावली का विद्रोह  (ii) 1835 ई. गुलाब सिंह
 C. कैथल का विद्रोह कौर, सूरज कौर  (iii) 1843 ई. गुलाब सिंह, साहिब
 D. लाड़वा का विद्रोह  (iv) 1845 ई. अजीत सिंह

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (iii) (iv) (i)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (iii) (iv) (ii) (i)

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन एक हरियाणा में स्थित निजी विश्वविद्यालय है?


A) महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय
B) गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय
C) एमिटी विश्वविद्यालय
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से किसने पटैदी रियासत में ‘प्रजामण्डल’ आंदोलन का नेतृत्व किया?


A) नवाब पटौदी
B) लाला काकाराम
C) बाबू दयाल शर्मा
D) बलदेव सिंह

View Answer

Related Questions - 4


कहाँ से प्राप्त एक ईंट पर ‘सा रे गा मा पा धा नी’ अक्षर अंकित हैं?


A) सुध
B) अग्रोहा
C) सहसवाँ
D) गुड़ियाणी

View Answer

Related Questions - 5


राज्य मे गुड़गाँव जिले का लिंगानुपात सबसे कम है, यह कितना है?


A) 864
B) 870
C) 850
D) 854

View Answer