Question :
A) करोह
B) करोठ
C) कराट
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A
निम्न में से कौन-सा मोरनी पहाड़ियों का सर्वोच्च शिखर है?
A) करोह
B) करोठ
C) कराट
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A
Description :
प्रदेश के उत्तरी-पूर्वी भाग में शिवालिक पहाड़ियों का अस्तित्व पाया जाता है। इन्हीं पहाड़ियों के अंतर्गत मोरनी पहाड़ी पायी जाती है। इनमें से कोई नहीं पहाड़ियों की सामान्य ऊँचाई 900 से 2300 मीटर के मध्य पायी जाती है। मोरनी पहाड़ियों की सर्वोच्च शिखर को कारोह के नाम से जाना जाता है जो 1499 मीटर ऊँची है।
Related Questions - 1
हरियाणा प्रदेश के कौन-से जिले में शीशम, कीकर, सफेदा, नीम, जांड, आम के वृक्ष बहुतायत में पाए जाते हैं?
A) सोनीपत
B) जींद जिला
C) पानीपत
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
वर्ष 2018-19 के बजट में सर्वाधिक किस क्षेत्र में धन खर्ज किया गया है?
A) आर्थिक सेवा
B) उधार एवं अदायगी
C) सामाजिक सेवा
D) अन्य सेवाएँ
Related Questions - 3
सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. राष्ट्रीय राजमार्ग-22 | (i) अम्बाला-हरिद्वार |
B. राष्ट्रीय राजमार्ग-65 | (ii) संगरुर-बावल |
C. राष्ट्रीय राजमार्ग-71 | (iii) अम्बाला-पाली |
D. राष्ट्रीय राजमार्ग-72 | (iv) अम्बाला-शिपकीला |
कूटः A B C D
A) (ii) (iv) (i) (iii)
B) (i) (ii) (iv) (iii)
C) (iv) (i) (iii) (ii)
D) (iv) (iii) (ii) (i)
Related Questions - 4
राष्ट्रमंडल खेल 2018 के कांस्य पदक विजेताओं (हरियाणा) को हरियाणा सरकार कितने रुपये से पुरस्कृत करेगी?
A) 50 लाख
B) 25 लाख
C) 1 करोड़
D) 10 लाख
Related Questions - 5
हरियाण-पंजाब सीमा आयोग के अध्यक्ष कौन थे?
A) जे.सी. शाह
B) आर. सी. लोहारी
C) एम. जी. जोशी
D) जे. डी. गुप्ता