निम्न में से कौन-सा मोरनी पहाड़ियों का सर्वोच्च शिखर है?
A) करोह
B) करोठ
C) कराट
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A
Description :
प्रदेश के उत्तरी-पूर्वी भाग में शिवालिक पहाड़ियों का अस्तित्व पाया जाता है। इन्हीं पहाड़ियों के अंतर्गत मोरनी पहाड़ी पायी जाती है। इनमें से कोई नहीं पहाड़ियों की सामान्य ऊँचाई 900 से 2300 मीटर के मध्य पायी जाती है। मोरनी पहाड़ियों की सर्वोच्च शिखर को कारोह के नाम से जाना जाता है जो 1499 मीटर ऊँची है।
Related Questions - 1
सुमेलित कीजिए
सूची-। | सूची-।। |
A. अति सघन वन | (i) 1,106 वर्ग किमी. |
B. मध्यम सघन वन | (ii) 453 वर्ग किमी. |
C. खुला वन | (iii) 27 वर्ग किमी. |
कूटः A B C
A) (i) (ii) (iii)
B) (ii) (i) (iii)
C) (iii) (i) (ii)
D) (iii) (ii) (i)
Related Questions - 2
हरियाणा क्षेत्रों में यूनियनिस्ट पार्टी को लोकप्रिय बनाने के लिए चौधरी छोटूराम ने जोरदार अभियान चलाया। प्रदेश में इसे किस नाम से पुकारा जाता था?
A) जमींदारी लीग
B) जमींदारी प्रथा
C) हिन्दु-मुस्लिम
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
सुमेलित करें
सूची-। (रियासत) |
सूची-।। (प्रशासक) |
A. बल्लभगढ़ | (i) अब्दुर्रहमान खाँ |
B. झज्जर | (ii) नाहर सिंह |
C. राणिया | (iii) नूर समन्द खाँ |
D. रेवाड़ी | (iv) तुलाराम |
कूटः A B C D
A) (ii) (i) (iii) (iv)
B) (i) (ii) (iii) (iv)
C) (iii) (iv) (ii) (i)
D) (iv) (iii) (ii) (i)
Related Questions - 4
वर्ष 2018-19 के बजट में राज्य सरकार को कितने रुपये की राजस्व प्राप्तियाँ अपेक्षित है?
A) 76,933.22 करोड़ रुपये
B) 76,934.02 करोड़ रुपये
C) 75,432.02 करोड़ रुपये
D) 74,502.04 करोड़ रुपये
Related Questions - 5
मिहिरभोज के शासन काल में कौन-सा स्थान उत्तर भारत का व्यापारिक केन्द्र था?
A) पेहोवा
B) कन्नौज
C) हिसार
D) प्रकृतनाक