Question :
A) करोह
B) करोठ
C) कराट
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A
निम्न में से कौन-सा मोरनी पहाड़ियों का सर्वोच्च शिखर है?
A) करोह
B) करोठ
C) कराट
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A
Description :
प्रदेश के उत्तरी-पूर्वी भाग में शिवालिक पहाड़ियों का अस्तित्व पाया जाता है। इन्हीं पहाड़ियों के अंतर्गत मोरनी पहाड़ी पायी जाती है। इनमें से कोई नहीं पहाड़ियों की सामान्य ऊँचाई 900 से 2300 मीटर के मध्य पायी जाती है। मोरनी पहाड़ियों की सर्वोच्च शिखर को कारोह के नाम से जाना जाता है जो 1499 मीटर ऊँची है।
Related Questions - 1
1825 में हरियाणा के किस क्षेत्र के लोगों ने लगान देना बंद किया था?
A) चरखी दादरी
B) रोहतक
C) हिसार
D) भिवानी
Related Questions - 2
ग्यारहवीं शताब्दी के चौहान राजा विग्रहराज चतुर्थ के कितने अभिलेख टोपरा के स्तम्भ पर अंकित है?
A) पाँच
B) चार
C) तीन
D) दो
Related Questions - 3
राज्य के सर्वाधिक प्रसिद्ध ख्याल गायक कल्लन खाँ कहाँ के निवासी थे?
A) भिवानी
B) हिसार
C) रेवाड़ी
D) अम्बाला
Related Questions - 4
राज्य की किस सीमा पर घग्घर एवं सतलज को भाखड़ा-नाँगल की नहरों से पानी मिलता है?
A) पूर्वी सीमा
B) पश्चिमी सीमा
C) उत्तरी सीमा
D) दक्षिणी सीमा
Related Questions - 5
राज्य के किस जिले में गेहूँ का सर्वाधिक उत्पादन होता है?
A) करनाल
B) मेवात
C) कुरुक्षेत्र
D) सिरसा