निम्न में से कौन-सा मोरनी पहाड़ियों का सर्वोच्च शिखर है?
A) करोह
B) करोठ
C) कराट
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A
Description :
प्रदेश के उत्तरी-पूर्वी भाग में शिवालिक पहाड़ियों का अस्तित्व पाया जाता है। इन्हीं पहाड़ियों के अंतर्गत मोरनी पहाड़ी पायी जाती है। इनमें से कोई नहीं पहाड़ियों की सामान्य ऊँचाई 900 से 2300 मीटर के मध्य पायी जाती है। मोरनी पहाड़ियों की सर्वोच्च शिखर को कारोह के नाम से जाना जाता है जो 1499 मीटर ऊँची है।
Related Questions - 1
किस पुरस्कार के विजेता को हरियाणा राज्य परिवहन की बसों से निःशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की गई है?
A) भीम पुरस्कार
B) हरियाणा साहित्य रत्न
C) जननायक देवीलाल पुरस्कार
D) मुख्यमंत्री पुरस्कार
Related Questions - 2
राष्ट्रीय कुश्ती चैम्पियनशिप 2017 में 59 किलोग्राम में किस महिला खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता?
A) पूजा तोमर
B) साक्षी मलिक
C) रीतू फोगाट
D) गीता फोगाट
Related Questions - 3
राज्य में साहित्यकारों को सम्मानित करने के लिए निम्न में से कौन-सा/से पुरस्कार दिया/दिए जाता/जाते है/हैं?
(i) आजीवन साहित्य साधना सम्मान
(ii) हरियाणा साहित्य रत्न सम्मान
(iii) महाकवि सूरदास सम्मान
(iv) जनकवि सूरदास सम्मान
कूटः
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (ii) और (iii)
D) ये सभी
Related Questions - 4
सतलज-यमुना लिंक नहर की कुल लम्बाई कितना है?
A) 200 किमी.
B) 168 किमी.
C) 214 किमी.
D) 225 किमी.
Related Questions - 5
लाड़ली योजना के अन्तर्गत दूसरी कन्या के जन्म पर परिवार को अगले पाँच वर्षो तक प्रत्येक वर्ष कितने रुपये दिए जाते हैं?
A) 1000
B) 5000
C) 7000
D) 10,000