गेहूँ उत्पादन की दृष्टि से हरियाणा का भारत में कौन-सा स्थान है?
A) पहला
B) दूसरा
C) तीसरा
D) चौथा
Answer : C
Description :
भारत में गेहूँ उत्पादन के मामले में हरियाणा तीसरे स्थान पर है। भारत में कुल 29.8 मिलियन हेक्टेयर पर फसल का उत्पादन किया जाता है। भारत में सर्वाधिक गेहूँ उत्पादक राज्य उत्तर प्रदेश, तत्पश्चात् पंजाब राज्य है। विश्व स्तर पर चीन के बाद भारत गेहूँ उत्पादन में द्वितीय स्थान पर है।
Related Questions - 1
किस वर्ष तक हरियाणा के प्रत्येक जिले में कांग्रेस की स्थापना हो चुकी थी?
A) 1901
B) 1907
C) 1909
D) 1911
Related Questions - 2
सुमेलित करें
सूची-। (जिला) |
सूची-।। (साक्षरता का प्रतिशत) |
A. अम्बाला | (i) 81.74% |
B. पानीपत | (ii) 80.29% |
C. रोहतक | (iii) 75.94% |
D. फरीदबाद | (iv) 81.74% |
कूटः A B C D
A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (iv) (i) (iii)
C) (iii) (ii) (iv) (i)
D) (iv) (iii) (ii) (i)
Related Questions - 3
निम्न कथनों पर विचार कीजिए?
(i) चण्डीगढ़ स्थित उच्च न्यायालय, पंजाब तथा केन्द्रशासित प्रदेश चण्डीगढ़ का संयुक्त उच्च न्यायालय है।
(ii) हरियाणा में द्विसदनीय व्यवस्थापिका है।
(iii) हरियाणा विधान परिषद् का गठन 1976 ई. में किया गया था
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
A) केवल (i)
B) (i) और (ii)
C) (ii) और (iii)
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
निम्न में से किसने ‘जमींदार लीग’ की स्थापना की?
A) सर छोटूराम
B) बालमुकुन्द गुप्त
C) भगवतदयाल शर्मा
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
किस भू-गर्भिक काल में हरियाणा राज्य की भू-गर्भिक संरचना में महत्त्वपूर्ण परिवर्तन हुए?
A) ओजोइक काल
B) पेलेजोइक काल
C) मेसोजोइक काल
D) केनेजोइक काल