Question :

गेहूँ उत्पादन की दृष्टि से हरियाणा का भारत में कौन-सा स्थान है?


A) पहला
B) दूसरा
C) तीसरा
D) चौथा

Answer : C

Description :


भारत में गेहूँ उत्पादन के मामले में हरियाणा तीसरे स्थान पर है। भारत में कुल 29.8 मिलियन हेक्टेयर पर फसल का उत्पादन किया जाता है। भारत में सर्वाधिक गेहूँ उत्पादक राज्य उत्तर प्रदेश, तत्पश्चात् पंजाब राज्य है। विश्व स्तर पर चीन के बाद भारत गेहूँ उत्पादन में द्वितीय स्थान पर है।


Related Questions - 1


हिसार में कौन-सी विद्युत परियोजना लगाई गई हैं?


A) राजीव गाँधी तापीय विद्युत परियोजना
B) महात्मा गाँधी परियोजना
C) इंदिरा गाँधी परियोजना
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


जिला अम्बाला में स्थित किस कस्बे को सिरमौर (हिमाचल प्रदेश) के राजा लक्ष्मी नारायण ने बसाया था?


A) बराड़ा
B) मुलाना
C) नारायणगढ़
D) रायपुर रानी

View Answer

Related Questions - 3


‘लाट की मस्जिद’ अवस्थित है।


A) हिसार में
B) रोहतक में
C) अम्बाला में
D) भिवानी में

View Answer

Related Questions - 4


ओलम्पिक पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त हरियाणा के किस जिले से हैं?


A) पानीपत
B) सोनीपत
C) भिवानी
D) रोहतक

View Answer

Related Questions - 5


‘हरियाणा कैसरी’ के संचालक थे।


A) बनारसीदास गुप्त
B) आत्माराम जैन
C) कन्हैयालाल सिंह
D) जियालाल जैन

View Answer