Question :

गेहूँ उत्पादन की दृष्टि से हरियाणा का भारत में कौन-सा स्थान है?


A) पहला
B) दूसरा
C) तीसरा
D) चौथा

Answer : C

Description :


भारत में गेहूँ उत्पादन के मामले में हरियाणा तीसरे स्थान पर है। भारत में कुल 29.8 मिलियन हेक्टेयर पर फसल का उत्पादन किया जाता है। भारत में सर्वाधिक गेहूँ उत्पादक राज्य उत्तर प्रदेश, तत्पश्चात् पंजाब राज्य है। विश्व स्तर पर चीन के बाद भारत गेहूँ उत्पादन में द्वितीय स्थान पर है।


Related Questions - 1


हरियाणा लोक सम्पर्क विभाग की ओर से कौन-सी पत्रिका प्रकाशित होती है?


A) हरियाणा खेती
B) हरियाणा संवाद
C) हरियाणा दर्शन
D) हरित हरियाणा

View Answer

Related Questions - 2


किस वर्ष तक हरियाणा के प्रत्येक जिले में कांग्रेस की स्थापना हो चुकी थी?


A) 1901
B) 1907
C) 1909
D) 1911

View Answer

Related Questions - 3


निम्न को सुमेलित करें

 

सूची-। (नाम) सूची-।। (पद्धति)
 A. लहरिया ओढ़नी  (i) बँधाई पद्धति की रंगाई से तैयार
 B. डिमाच ओढ़नी  (ii) विवाह में चढ़ी रेशम ओढ़नी
 C. गुमटी  (iii) सूती कपड़े पर रेशमी बूँदियों वाली कढ़ाई की ओढ़नी
 D. छयामा  (iv) पीले पाठ का कढ़ा ओढ़ना

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (iv) (i) (ii) (iii)
D) (iv) (i) (iii) (ii)

View Answer

Related Questions - 4


प्रदेश के राष्ट्रीय राजमार्ग नं.-2 को बल्लभगढ़ से उत्तर प्रदेश की सीमा को कितने मार्गो से बनाया गया है?


A) चार
B) तीन
C) दो
D) एक भी नहीं

View Answer

Related Questions - 5


सच्चर फॉर्मूला के निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

 

(i) हिंदी क्षेत्र में काँगड़ा और हिसार जिलों को शामिल नहीं किया गया था।
(ii) प्री-यूनिवर्सिटी परीक्षा तक शिक्षा माध्यम पंजाबी को बनाया गया।
(iii) हिन्दी क्षेत्र के स्कूलों में पंजाबी तथा पंजाबी क्षेत्र के स्कूलों में हिन्दी को द्वितीय भाषा के रुप में पढ़ाया जाना आवश्यक हो गया।

 

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?


A) (i) और (i)
B) (i) और (iii)
C) केवल (i)
D) केवल (iii)

View Answer