Question :

किस जिले में कम्बल, टेबल मैट, चादरें और पर्दे निर्मित होते हैं?


A) पानीपत
B) लाडवा
C) सोनीपत
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


हरियाणा के पानीपत जिले में कम्बल, टेबल मैट, चादरें और पर्दे निर्मित होते हैं। इसके अलावा यहाँ का पचरंगा अचार, डिब्बाबंद सूखी सब्जियाँ एवं बासमती चावल आदि की विदेशों में बड़ी माँग है। यहाँ पर भारतीय सैनिकों के लिए बनने वाले 75% कम्बल तैयार किए जाते हैं। पानीपत में मशीनों के निर्माण का बड़ा केन्द्र विकसित हो गया है।


Related Questions - 1


प्रसिद्ध बड़खल झील हरियाणा के किस जिले में स्थित है?


A) गुड़गाँव
B) भिवानी
C) फरीदाबाद
D) रोहतक

View Answer

Related Questions - 2


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. नेशनल फर्टिलाइजर  (i) बलावली
 B. टेक्नोलॉजिकल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्सटाइल  (ii) जीन्द
 C. भारत स्टार्च केमिकल लिमिटेड  (iii) रानिया

 

कूटः A      B       C


A) (iii) (i) (ii)
B) (ii) (i) (iii)
C) (i) (ii) (iii)
D) (ii) (iii) (i)

View Answer

Related Questions - 3


वर्ष 2017 में हरियाणा राज्य के वनावरण में कितना प्रतिशत हिस्सों में झाड़ियाँ हैं?


A) 0.06%
B) 1.03%
C) 2.51%
D) 0.35%

View Answer

Related Questions - 4


लाल पत्थर से बनी शिव की प्रतिमा प्राप्त हुई है।


A) हरनौल
B) सौन्ध
C) साँघेल
D) खोखराकोट

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से किस उत्सव को ‘बासौड़ा’ भी कहा जाता है?


A) सलोणी
B) सीली साते
C) निर्जला ग्यास
D) भड़लिया नवमी

View Answer