Question :

किस जिले में कम्बल, टेबल मैट, चादरें और पर्दे निर्मित होते हैं?


A) पानीपत
B) लाडवा
C) सोनीपत
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


हरियाणा के पानीपत जिले में कम्बल, टेबल मैट, चादरें और पर्दे निर्मित होते हैं। इसके अलावा यहाँ का पचरंगा अचार, डिब्बाबंद सूखी सब्जियाँ एवं बासमती चावल आदि की विदेशों में बड़ी माँग है। यहाँ पर भारतीय सैनिकों के लिए बनने वाले 75% कम्बल तैयार किए जाते हैं। पानीपत में मशीनों के निर्माण का बड़ा केन्द्र विकसित हो गया है।


Related Questions - 1


मुगलकालीन ‘मटिया किला’ हरियाणा में कहाँ पर स्थित है?


A) पलवल
B) होडल
C) बल्लभगढ़
D) फरीदाबाद

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा का मैदानी भाग समुद्रतल से कितनी ऊँचाई पर स्थित है?


A) 700 से 900 फीट
B) 800 से 1000 फीट
C) 750 से 880 फीट
D) 900 से 1100 फीट

View Answer

Related Questions - 3


‘रायबहादुर’ की उपाधि किसे प्रदान की गई थी?


A) लाला मुरलीधर
B) सर शादीलाल
C) (1) और (2) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


सीमा आयोग की संस्तुति के तहत ‘पंजाब पुनर्गठन विधेयक’ कब पारित किया गया?


A) 18 सितम्बर, 1966
B) 18 अक्टूबर, 1965
C) 18 दिसम्बर, 1964
D) 18 अगस्त, 1962

View Answer

Related Questions - 5


राज्य का लगभग कितना भाग वायु अपरदन से प्रभावित है?


A) 14 लाख हेक्टेयर
B) 13 लाख हेक्टेयर
C) 15 लाख हेक्टेयर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer