Question :

निम्न में से किस राज्य का जनसंख्या घनत्व हरियाणा से अधिक नहीं है?


A) बिहार
B) पश्चिम बंगाल
C) पंजाब
D) उत्तर प्रदेश

Answer : C

Description :


हरियाणा राज्य का जनसंख्या घनत्व 573 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर है, जबकि पंजाब का जनसंख्या घनत्व 550 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी. है। इसके साथ ही देश में सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व बिहार राज्य का है तदुपरान्त पश्चिम बंगाल का है।


Related Questions - 1


हरियाणा में पहली बार राष्ट्रपति शासन कब लगा?


A) 1966 ई.
B) 1968 ई.
C) 1967 ई.
D) 1969 ई.

View Answer

Related Questions - 2


सुमेलित कीजिए

 

सूची-। सूची-।।
 A. अबुबशहर वन्यजीव अभयारण्य  (i) जींद
 B. बीर बारा वन अभयारण्य  (ii) यमुनानगर
 C.  भिण्डावास वन्यजीव अभयारण्य  (iii) झज्जर
 D.  कलेसर वन्यजीव अभयारण्य  (iii) सिरसा

 

कूटः A    B    C    D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv (i) (iii) (ii)
C) (ii) (iii) (i) (iv)
D) (iv) (i) (ii) (i)

View Answer

Related Questions - 3


हिसार के गूजरीमहल में एक स्तम्भ पर कितने अभिलेख हैं?


A) सात
B) पाँच
C) आठ
D) दो

View Answer

Related Questions - 4


विज्ञान शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए छात्रवृत्ति स्कीम के तहत मूल विज्ञान से बीएससी तथा एमएससी के विद्यार्थियों के लिए क्रमशः कितनी राशि प्रतिमाह दी जाती है?


A) ` 4,000 एवं ` 6,000
B) ` 6,000 एवं ` 8,000
C) ` 5,000 एवं ` 7,000
D) ` 3,000 एवं ` 5,000

View Answer

Related Questions - 5


सुमेलित करें

 

सूची-।

(फूड पार्क)

सूची-।।

(जिला)

 A. नरवाना  (i) अम्बाला
 B. शाहा  (ii) जींद
 C. राई  (iii) सिरसा
 D. डबवाली  (iv) सोनीपत

 

कूटः A      B       C      D


A) (ii) (iii) (i) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (ii) (i) (iv) (iii)
D) (i) (ii) (iii) (iv)

View Answer