Question :

ईस्ट इण्डिया कम्पनी के विरुद्ध किए गए विद्रोह को उनकी तिथि एवं नेतृत्वकर्ता से इसुमेलित करें

 

विद्रोह तिथि एवं नेतृत्वकर्त्ता
 A. जीन्द का विद्रोह  (i) 1814 ई. प्रताप सिंह
 B. बनावली का विद्रोह  (ii) 1835 ई. गुलाब सिंह
 C. कैथल का विद्रोह कौर, सूरज कौर  (iii) 1843 ई. गुलाब सिंह, साहिब
 D. लाड़वा का विद्रोह  (iv) 1845 ई. अजीत सिंह

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (iii) (iv) (i)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (iii) (iv) (ii) (i)

Answer : A

Description :


 

विद्रोह   तिथि एवं नेतृत्वकर्त्ता
  जीन्द का विद्रोह 1 1814 ई. में प्रताप सिंह द्वारा किया गया था।
 B बनावली का विद्रोह 2 1835 ई. गुलाब सिंह
 C कैथल का विद्रोह 3 1843, साहिब कौर, सूरज कौर, भाई उदय;सिंह की मृत्यु के बाद अंग्रेजों ने कैथल को अपने साम्राज्य में मिला लिय़ा था।
 D लाड़वा का विद्रोह 4 1845 ई. में लाड़वा के अजीत सिंह ने विद्रोह किया था।

Related Questions - 1


हरियाणा की राजधानी क्या है?


A) दिल्ली
B) यमुनानगर
C) पंचकूला
D) चण्डीगढ़

View Answer

Related Questions - 2


‘सूर पुरस्कार’ किस क्षेत्र में दिया गाय है?


A) शिक्षा
B) साहित्य
C) सेना
D) खेल

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-

 

(i) नेशनल डेयरी रिसर्च इंस्टीट्यूट की स्थापना वर्ष 1955 में हिसार में की गई।

(ii)  सेण्ट्रल इंस्टीट्यूट फॉर रिसर्च ऑन बफैलोज की स्थापना वर्ष 1975 में करनाल में की गई।

 

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


मुगलकालीन ‘मटिया किला’ हरियाणा में कहाँ पर स्थित है?


A) पलवल
B) होडल
C) बल्लभगढ़
D) फरीदाबाद

View Answer

Related Questions - 5


उर्दू साहित्य अकादमी द्वारा उर्दू के क्षेत्र में कौन-सा पुरस्कार प्रदान किया जाता है?


A) मिर्जा गालिब पुरस्कार
B) हाली पुरस्कार
C) उर्दू साहित्य रत्न
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer