Question :

ईस्ट इण्डिया कम्पनी के विरुद्ध किए गए विद्रोह को उनकी तिथि एवं नेतृत्वकर्ता से इसुमेलित करें

 

विद्रोह तिथि एवं नेतृत्वकर्त्ता
 A. जीन्द का विद्रोह  (i) 1814 ई. प्रताप सिंह
 B. बनावली का विद्रोह  (ii) 1835 ई. गुलाब सिंह
 C. कैथल का विद्रोह कौर, सूरज कौर  (iii) 1843 ई. गुलाब सिंह, साहिब
 D. लाड़वा का विद्रोह  (iv) 1845 ई. अजीत सिंह

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (iii) (iv) (i)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (iii) (iv) (ii) (i)

Answer : A

Description :


 

विद्रोह   तिथि एवं नेतृत्वकर्त्ता
  जीन्द का विद्रोह 1 1814 ई. में प्रताप सिंह द्वारा किया गया था।
 B बनावली का विद्रोह 2 1835 ई. गुलाब सिंह
 C कैथल का विद्रोह 3 1843, साहिब कौर, सूरज कौर, भाई उदय;सिंह की मृत्यु के बाद अंग्रेजों ने कैथल को अपने साम्राज्य में मिला लिय़ा था।
 D लाड़वा का विद्रोह 4 1845 ई. में लाड़वा के अजीत सिंह ने विद्रोह किया था।

Related Questions - 1


निम्न में से किस स्थान पर चैतन्य महाप्रभु की कुटिया स्थित है?


A) आपगा
B) कुबेर
C) देवसर
D) तोशाम

View Answer

Related Questions - 2


‘बाबा रामेश्वर धाम ‘ राज्य में कहाँ स्थित है?


A) बामनवा (महेन्द्रगढ़)
B) छुछकवास (रोहतक)
C) सिलाणी गेट (झज्जर)
D) पातली (गुड़गाँव)

View Answer

Related Questions - 3


भीम पुरस्कार प्रतिवर्ष कितने खिलाड़ियों को प्रदान किया जाता है?


A) 10
B) 8
C) 5
D) 2

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा में साहित्य के विकास हेतु कितनी साहित्य अकादमी विकसित की गई है?


A) 2
B) 3
C) 4
D) 5

View Answer

Related Questions - 5


प्रदेश में पक्की सड़कों से जुड़े सम्पर्क वाले गाँवों की संख्या कितनी हैं?


A) 2270
B) 3528
C) 5266
D) 6677

View Answer