Question :

ईस्ट इण्डिया कम्पनी के विरुद्ध किए गए विद्रोह को उनकी तिथि एवं नेतृत्वकर्ता से इसुमेलित करें

 

विद्रोह तिथि एवं नेतृत्वकर्त्ता
 A. जीन्द का विद्रोह  (i) 1814 ई. प्रताप सिंह
 B. बनावली का विद्रोह  (ii) 1835 ई. गुलाब सिंह
 C. कैथल का विद्रोह कौर, सूरज कौर  (iii) 1843 ई. गुलाब सिंह, साहिब
 D. लाड़वा का विद्रोह  (iv) 1845 ई. अजीत सिंह

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (iii) (iv) (i)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (iii) (iv) (ii) (i)

Answer : A

Description :


 

विद्रोह   तिथि एवं नेतृत्वकर्त्ता
  जीन्द का विद्रोह 1 1814 ई. में प्रताप सिंह द्वारा किया गया था।
 B बनावली का विद्रोह 2 1835 ई. गुलाब सिंह
 C कैथल का विद्रोह 3 1843, साहिब कौर, सूरज कौर, भाई उदय;सिंह की मृत्यु के बाद अंग्रेजों ने कैथल को अपने साम्राज्य में मिला लिय़ा था।
 D लाड़वा का विद्रोह 4 1845 ई. में लाड़वा के अजीत सिंह ने विद्रोह किया था।

Related Questions - 1


आम जनता को राहत देने हेतु राज्य सरकार ने कब से मिट्टी के तेल पर वैट समाप्त कर दिया?


A) 2008-09
B) 2009-10
C) 2010-11
D) 2011-12

View Answer

Related Questions - 2


कृषि विभाग द्वारा हरियाणा में उपमण्डल स्तर पर भूमि एवं जल परीक्षण की गई हैं?


A) 10
B) 20
C) 30
D) 40

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा राज्य में एलईडी लाइट्स, पाइप फिटिंग्स व प्री फ्रैब्रिकेटेड स्टील स्ट्रक्चर्स पर कर की दर को 12.5% से घटाकर कितने प्रतिशत किया गया है?


A) 6%
B) 8%
C) 5%
D) 9%

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा में सर्वाधिक विस्तार पाया जाता है।


A) जलोढ़ मैदान
B) गिरिपद मैदान
C) बाढ़ का मैदान
D) तरंगित बालू मैदान

View Answer

Related Questions - 5


कहाँ की तहसीलदारी छोड़कर हीरसिंह चिनारिया ने प्रजामण्डल आंदोलन का नेतृत्व किया?


A) पटौदी रियासत
B) महेन्द्रगढ़ रियासत
C) जींद रियासत
D) दुजाना रियासत

View Answer