Question :

ईस्ट इण्डिया कम्पनी के विरुद्ध किए गए विद्रोह को उनकी तिथि एवं नेतृत्वकर्ता से इसुमेलित करें

 

विद्रोह तिथि एवं नेतृत्वकर्त्ता
 A. जीन्द का विद्रोह  (i) 1814 ई. प्रताप सिंह
 B. बनावली का विद्रोह  (ii) 1835 ई. गुलाब सिंह
 C. कैथल का विद्रोह कौर, सूरज कौर  (iii) 1843 ई. गुलाब सिंह, साहिब
 D. लाड़वा का विद्रोह  (iv) 1845 ई. अजीत सिंह

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (iii) (iv) (i)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (iii) (iv) (ii) (i)

Answer : A

Description :


 

विद्रोह   तिथि एवं नेतृत्वकर्त्ता
  जीन्द का विद्रोह 1 1814 ई. में प्रताप सिंह द्वारा किया गया था।
 B बनावली का विद्रोह 2 1835 ई. गुलाब सिंह
 C कैथल का विद्रोह 3 1843, साहिब कौर, सूरज कौर, भाई उदय;सिंह की मृत्यु के बाद अंग्रेजों ने कैथल को अपने साम्राज्य में मिला लिय़ा था।
 D लाड़वा का विद्रोह 4 1845 ई. में लाड़वा के अजीत सिंह ने विद्रोह किया था।

Related Questions - 1


साक्षरता दर के अनुसार निम्न जिलों के समूह में कौन अवरोही क्रम मे है?


A) सिरसा, फतेहाबाद, पलवल, मेवात
B) मेवात, फतेहाबाद, पलवल, सिरसा
C) मेवात, सिरसा, पलवल, फतेहाबाद
D) सिरसा, मेवात, पलवल, फतेहाबाद

View Answer

Related Questions - 2


चौधरी देवीलाल का जन्म कहाँ हुआ था?


A) सिरसा
B) रोहतक
C) भिवानी
D) पंजाब

View Answer

Related Questions - 3


रामायण श्लोकांकित किस स्थान से प्राप्त हुई?


A) नौरंगाबाद (भिवानी)
B) मीताथल (भिवानी क्षेत्र)
C) नचारखेड़ा (भिवानी)
D) कुनाल (हिसार)

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के विभिन्न शहरों या स्थानों मंगलवार निवास करने वाले बौनों और नपुंसकों को प्रतिमाह कितनी राशि प्रदान की जाती है?


A) 500
B) 600
C) 700
D) 100

View Answer

Related Questions - 5


राष्ट्रमंडल खेल 2018 के कांस्य पदक विजेताओं (हरियाणा) को हरियाणा सरकार कितने रुपये से पुरस्कृत करेगी?


A) 50 लाख
B) 25 लाख
C) 1 करोड़
D) 10 लाख

View Answer