Question :

ईस्ट इण्डिया कम्पनी के विरुद्ध किए गए विद्रोह को उनकी तिथि एवं नेतृत्वकर्ता से इसुमेलित करें

 

विद्रोह तिथि एवं नेतृत्वकर्त्ता
 A. जीन्द का विद्रोह  (i) 1814 ई. प्रताप सिंह
 B. बनावली का विद्रोह  (ii) 1835 ई. गुलाब सिंह
 C. कैथल का विद्रोह कौर, सूरज कौर  (iii) 1843 ई. गुलाब सिंह, साहिब
 D. लाड़वा का विद्रोह  (iv) 1845 ई. अजीत सिंह

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (iii) (iv) (i)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (iii) (iv) (ii) (i)

Answer : A

Description :


 

विद्रोह   तिथि एवं नेतृत्वकर्त्ता
  जीन्द का विद्रोह 1 1814 ई. में प्रताप सिंह द्वारा किया गया था।
 B बनावली का विद्रोह 2 1835 ई. गुलाब सिंह
 C कैथल का विद्रोह 3 1843, साहिब कौर, सूरज कौर, भाई उदय;सिंह की मृत्यु के बाद अंग्रेजों ने कैथल को अपने साम्राज्य में मिला लिय़ा था।
 D लाड़वा का विद्रोह 4 1845 ई. में लाड़वा के अजीत सिंह ने विद्रोह किया था।

Related Questions - 1


हरियाणा की प्रमुख नदियाँ कितनी हैं?


A) आठ
B) पाँच
C) सात
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा में कितने खिलाड़ियों ने 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीता?


A) 6
B) 7
C) 8
D) 9

View Answer

Related Questions - 3


तोशाम के एक बड़े पहाड़ पर भारत की एक कम्पनी बहुमूल्य खनिज की खोज का काम कर रही है उस कम्पनी का नाम बताइए-


A) हरियाणा मिनरल लिमिटेड
B) एसोशियेटिड मिनरल
C) हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


‘गंगा-जमनी कण्ठी’ क्या है?


A) महिलाओं के हाथ में पहनने वाला आभूषण
B) महिलाओं के पैर में पहनने वाला आभूषण
C) त्यौहार पर दिया जाने वाला भोज
D) पुरुषों के गले का आभूषण

View Answer

Related Questions - 5


कपिलमुनि के पिता कर्दम ऋषि ने कहाँ कठोर साधना की थी?


A) सफीदो
B) हटकेश्वर
C) हंसडैहर
D) रामसराय

View Answer