Question :

ईस्ट इण्डिया कम्पनी के विरुद्ध किए गए विद्रोह को उनकी तिथि एवं नेतृत्वकर्ता से इसुमेलित करें

 

विद्रोह तिथि एवं नेतृत्वकर्त्ता
 A. जीन्द का विद्रोह  (i) 1814 ई. प्रताप सिंह
 B. बनावली का विद्रोह  (ii) 1835 ई. गुलाब सिंह
 C. कैथल का विद्रोह कौर, सूरज कौर  (iii) 1843 ई. गुलाब सिंह, साहिब
 D. लाड़वा का विद्रोह  (iv) 1845 ई. अजीत सिंह

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (iii) (iv) (i)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (iii) (iv) (ii) (i)

Answer : A

Description :


 

विद्रोह   तिथि एवं नेतृत्वकर्त्ता
  जीन्द का विद्रोह 1 1814 ई. में प्रताप सिंह द्वारा किया गया था।
 B बनावली का विद्रोह 2 1835 ई. गुलाब सिंह
 C कैथल का विद्रोह 3 1843, साहिब कौर, सूरज कौर, भाई उदय;सिंह की मृत्यु के बाद अंग्रेजों ने कैथल को अपने साम्राज्य में मिला लिय़ा था।
 D लाड़वा का विद्रोह 4 1845 ई. में लाड़वा के अजीत सिंह ने विद्रोह किया था।

Related Questions - 1


हरियाणा सरकार द्वारा चलाई गई ‘लैम्प सेविंग स्कीम’ है।


A) बी पी एल परिवारों के बीच सी एफ एल वितरित करना।
B) सौर ऊर्जा उपकरणों का प्रयोग
C) सौर ऊर्जा उपकरणों का प्रयोग
D) पवन ऊर्जा संयंत्र लगाना

View Answer

Related Questions - 2


लन्दन ओलम्पिक खेलों में शामिल निम्नलिखित में से कौन हरियाणा राज्य के निवासी नहीं है?


A) योगेश्वर दत्त
B) विजेन्द्र सिंह
C) कृष्णा पुनिया
D) सुशील कुमार

View Answer

Related Questions - 3


छान्दस भाषा में कितने स्वर एवं व्यंजन थे?


A) 40 स्वर एवं 26 व्यंजन
B) 20 स्वर एवं 20 व्यंजन
C) 24 स्वर एवं 26 व्यंजन
D) 24 स्वर एवं 36 व्यंजन

View Answer

Related Questions - 4


निम्न कथनों में से कौन-सा कथन असत्य है?


A) अम्बाला के लाला मुरलीधर ने अपना रायबहादुरी का पद छोड़ा
B) गोकुलचन्द्र और नैनसुख दास ने ‘कुर्सी नसीनी मेडल’ सरकार को वापस किया
C) बहादुरगढ़ के रामचन्द्र प्रमुख छात्र नेता थे
D) हिसार, सिरसा और भिवानी के व्यापारियों ने विदेशी कपड़ा ने बेचने की सलाह को अस्वीकार कर दिया

View Answer

Related Questions - 5


बॉक्सिंग के पॉवर हाउस के रुप में निम्न में से कौन जाता है?


A) भिवानी बॉक्सिंग क्लब
B) नेशनल स्टेडियम दिल्ली
C) बॉक्सिंग एकेडमी, हिसार
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer