Question :

ईस्ट इण्डिया कम्पनी के विरुद्ध किए गए विद्रोह को उनकी तिथि एवं नेतृत्वकर्ता से इसुमेलित करें

 

विद्रोह तिथि एवं नेतृत्वकर्त्ता
 A. जीन्द का विद्रोह  (i) 1814 ई. प्रताप सिंह
 B. बनावली का विद्रोह  (ii) 1835 ई. गुलाब सिंह
 C. कैथल का विद्रोह कौर, सूरज कौर  (iii) 1843 ई. गुलाब सिंह, साहिब
 D. लाड़वा का विद्रोह  (iv) 1845 ई. अजीत सिंह

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (iii) (iv) (i)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (iii) (iv) (ii) (i)

Answer : A

Description :


 

विद्रोह   तिथि एवं नेतृत्वकर्त्ता
  जीन्द का विद्रोह 1 1814 ई. में प्रताप सिंह द्वारा किया गया था।
 B बनावली का विद्रोह 2 1835 ई. गुलाब सिंह
 C कैथल का विद्रोह 3 1843, साहिब कौर, सूरज कौर, भाई उदय;सिंह की मृत्यु के बाद अंग्रेजों ने कैथल को अपने साम्राज्य में मिला लिय़ा था।
 D लाड़वा का विद्रोह 4 1845 ई. में लाड़वा के अजीत सिंह ने विद्रोह किया था।

Related Questions - 1


हरियाणा राज्य के पानीपत शहर से प्रतिवर्ष लगभग कितने करोड़ रुपये की वस्तुएँ निर्यात की जाती हैं?


A) 500 करोड़
B) 800 करोड़
C) 700 करोड़
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य में स्थित हवाई अड्डा नहीं है?


A) चण्डीगढ़ हवाई अड्डा
B) करनाल हवाई अड्डा
C) सिरसा हवाई अड्डा
D) फरीदाबाद हवाई अड्डा

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा-पंजाब गौरव पुरस्कार की राशि कितनी है?


A) ` 1 लाख
B) ` 1.25 लाख
C) ` 1.50 लाख
D) ` 2 लाख

View Answer

Related Questions - 4


फरीदाबाद एवं हिसार में कितने विशेष पर्यावरण न्यायालयों की स्थापना की गई थी?


A) चार
B) दो
C) एक
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा राज्य में डिजिटल इंडिया की मुहिम में कितनी ऑनलाइन सेवाएँ लान्च की गई हैं?


A) 1 सेवा
B) 7 सेवाएँ
C) 5 सेवाएँ
D) 6 सेवाएँ

View Answer