Question :

ईस्ट इण्डिया कम्पनी के विरुद्ध किए गए विद्रोह को उनकी तिथि एवं नेतृत्वकर्ता से इसुमेलित करें

 

विद्रोह तिथि एवं नेतृत्वकर्त्ता
 A. जीन्द का विद्रोह  (i) 1814 ई. प्रताप सिंह
 B. बनावली का विद्रोह  (ii) 1835 ई. गुलाब सिंह
 C. कैथल का विद्रोह कौर, सूरज कौर  (iii) 1843 ई. गुलाब सिंह, साहिब
 D. लाड़वा का विद्रोह  (iv) 1845 ई. अजीत सिंह

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (iii) (iv) (i)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (iii) (iv) (ii) (i)

Answer : A

Description :


 

विद्रोह   तिथि एवं नेतृत्वकर्त्ता
  जीन्द का विद्रोह 1 1814 ई. में प्रताप सिंह द्वारा किया गया था।
 B बनावली का विद्रोह 2 1835 ई. गुलाब सिंह
 C कैथल का विद्रोह 3 1843, साहिब कौर, सूरज कौर, भाई उदय;सिंह की मृत्यु के बाद अंग्रेजों ने कैथल को अपने साम्राज्य में मिला लिय़ा था।
 D लाड़वा का विद्रोह 4 1845 ई. में लाड़वा के अजीत सिंह ने विद्रोह किया था।

Related Questions - 1


कालक्रम के अनुसार हरियाणा के पहले संत कौन थे?


A) संत गरीबदास
B) संत वीरभान
C) संत लालदास
D) संत आत्माराम

View Answer

Related Questions - 2


कहाँ की तहसीलदारी छोड़कर हीरसिंह चिनारिया ने प्रजामण्डल आंदोलन का नेतृत्व किया?


A) पटौदी रियासत
B) महेन्द्रगढ़ रियासत
C) जींद रियासत
D) दुजाना रियासत

View Answer

Related Questions - 3


वर्ष 2018 तक हरियाणा में विकास खण्डों की संख्या कितनी हैं?


A) 140
B) 129
C) 109
D) 139

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा के बहादुरगढ़ नामक ऐतिहासिक कस्बे का प्राचीन नाम क्या था?


A) चरखाबाद
B) हमीनपुर
C) शरफाबाद
D) बेतवाबाद

View Answer

Related Questions - 5


कौन-सा त्योहार वर्षा ऋतु के आरम्भ की सूचना देता है?


A) भडलिया नवमी
B) निर्जला ग्यास
C) सीली साते
D) सलोणी

View Answer