Question :

ईस्ट इण्डिया कम्पनी के विरुद्ध किए गए विद्रोह को उनकी तिथि एवं नेतृत्वकर्ता से इसुमेलित करें

 

विद्रोह तिथि एवं नेतृत्वकर्त्ता
 A. जीन्द का विद्रोह  (i) 1814 ई. प्रताप सिंह
 B. बनावली का विद्रोह  (ii) 1835 ई. गुलाब सिंह
 C. कैथल का विद्रोह कौर, सूरज कौर  (iii) 1843 ई. गुलाब सिंह, साहिब
 D. लाड़वा का विद्रोह  (iv) 1845 ई. अजीत सिंह

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (iii) (iv) (i)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (iii) (iv) (ii) (i)

Answer : A

Description :


 

विद्रोह   तिथि एवं नेतृत्वकर्त्ता
  जीन्द का विद्रोह 1 1814 ई. में प्रताप सिंह द्वारा किया गया था।
 B बनावली का विद्रोह 2 1835 ई. गुलाब सिंह
 C कैथल का विद्रोह 3 1843, साहिब कौर, सूरज कौर, भाई उदय;सिंह की मृत्यु के बाद अंग्रेजों ने कैथल को अपने साम्राज्य में मिला लिय़ा था।
 D लाड़वा का विद्रोह 4 1845 ई. में लाड़वा के अजीत सिंह ने विद्रोह किया था।

Related Questions - 1


लन्दन ओलम्पिक खेलों में शामिल निम्नलिखित में से कौन हरियाणा राज्य के निवासी नहीं है?


A) योगेश्वर दत्त
B) विजेन्द्र सिंह
C) कृष्णा पुनिया
D) सुशील कुमार

View Answer

Related Questions - 2


राष्ट्रमंडल खेल 2018 में चरखी दादरी की किस खिलाड़ी ने महिला 53 किलो वर्ग में कुश्ती में रजत पदक जीता है?


A) बबीता फोगाट
B) पूजा ढ़ांडा
C) साक्षी मलिक
D) किरण गोदारा बिश्नोई

View Answer

Related Questions - 3


भारत के कुल सड़क मार्गो का लगभग कितने प्रतिशत हरियाणा राज्य में हैं?


A) 20%
B) 1.20%
C) 1.19%
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


कुश्ती (महिला 57 किलों वर्ग) में 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में किसने रजत पदक जीता?


A) बबीता फोगाट
B) किरण गोदारा बिश्नोई
C) पूजा ढांडा
D) विनेश फोगाट

View Answer

Related Questions - 5


ग्यारहवीं शताब्दी के चौहान राजा विग्रहराज चतुर्थ के कितने अभिलेख टोपरा के स्तम्भ पर अंकित है?


A) पाँच
B) चार
C) तीन
D) दो

View Answer