Question :

ईस्ट इण्डिया कम्पनी के विरुद्ध किए गए विद्रोह को उनकी तिथि एवं नेतृत्वकर्ता से इसुमेलित करें

 

विद्रोह तिथि एवं नेतृत्वकर्त्ता
 A. जीन्द का विद्रोह  (i) 1814 ई. प्रताप सिंह
 B. बनावली का विद्रोह  (ii) 1835 ई. गुलाब सिंह
 C. कैथल का विद्रोह कौर, सूरज कौर  (iii) 1843 ई. गुलाब सिंह, साहिब
 D. लाड़वा का विद्रोह  (iv) 1845 ई. अजीत सिंह

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (iii) (iv) (i)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (iii) (iv) (ii) (i)

Answer : A

Description :


 

विद्रोह   तिथि एवं नेतृत्वकर्त्ता
  जीन्द का विद्रोह 1 1814 ई. में प्रताप सिंह द्वारा किया गया था।
 B बनावली का विद्रोह 2 1835 ई. गुलाब सिंह
 C कैथल का विद्रोह 3 1843, साहिब कौर, सूरज कौर, भाई उदय;सिंह की मृत्यु के बाद अंग्रेजों ने कैथल को अपने साम्राज्य में मिला लिय़ा था।
 D लाड़वा का विद्रोह 4 1845 ई. में लाड़वा के अजीत सिंह ने विद्रोह किया था।

Related Questions - 1


बाबर कालीन राजपूत शासक मोहन सिंह मंढ़ार की रियासत हरियाणा में कहाँ पर थी?


A) कैथल के परगने मंढार में
B) तावडू
C) जीन्द
D) पानीपत

View Answer

Related Questions - 2


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. दुर्गाष्टमी पर्व  (i) चैत्र कृष्ण पक्ष  अष्टमी
 B. तीज पर्व  (ii) श्रावण शुल्क तृतीया
 C. शीतला अष्टमी पर्व  (iii) चैत्र सुदी  अष्टमी
 D. रामनवमी पर्व  (iv) चैत्र शुल्क पक्ष नवमी

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (iii) (ii) (i) (iv)
D) (iv) (i) (iii) (ii)

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है?


A) दमदमा झील - गुड़गाँव
B) सुल्तानपुर झील - फर्रुखनगर
C) कोटला झील - झज्जर
D) बड़खल झील - फरीदाबाद

View Answer

Related Questions - 4


सोम सरोवर तीर्थ (कपाल मोचन) कहाँ अवस्थित हैं?


A) कलेसर
B) कैथल
C) बोहर
D) बिलासपुर

View Answer

Related Questions - 5


ठाकुर फेर किस सम्राट के दरबार में नौकरी करता था?


A) बहादुरशाह जफर
B) अलाउद्दीन खिलजी
C) हर्षवर्धन
D) अकबर

View Answer