1825 में हरियाणा के किस क्षेत्र के लोगों ने लगान देना बंद किया था?
A) चरखी दादरी
B) रोहतक
C) हिसार
D) भिवानी
Answer : A
Description :
1825 ई. में झज्जर रियासत के चरखी-दादरी क्षेत्र के आस-पास के लोगों ने लगान देना बन्द कर दिया। इस क्षेत्र का खुडाणा गाँव विद्रोह का केन्द्र बना। इस गाँव में नवाब की ओर से वंसीधर नामक थानेदार था। उसके अत्याचार से परेशान होकर आस-पास के जाट एवं राजपूत इकट्ठे होकर थानेदार को बन्दी बना लिये। झज्जर का नवाब फैज मोहम्मद खाँ स्वंय सेना लेकर खुडाणा गाँव पहुँच गया। दो दिनों तक लड़ाई चली। ग्रामीणों के गोला बारुद्ध खत्म होते ही वे पास की पहाड़ी की तरफ भाग गए और नवाब ने इस विद्रोह को कुचल दिया।
Related Questions - 1
निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सत्य हैं?
A) हरियाणा के पहले हिन्दी समाजार-पत्र के प्रथम सम्पादक एवं पत्रकार नेकीराम शर्मा ने 1985 में ‘जैन प्रकाश’ प्रकाशित किया।
B) ‘ज्योतिष’ समाचार-पत्र पण्डित प्रह्राद शर्मा द्वारा वर्ष 1928 में निकाला गया।
C) ‘चेतना’ मासिक पत्र का सम्पादन प्याले – लाल ने किया।
D) ‘सेवक’ नामक समाचार-पत्र कन्हैया – लाल ने निकाला
Related Questions - 2
कौन-सा जिला दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित धारुहेड़ा में कई उद्योग विकसित होने से इंडस्ट्रियल कॉम्प्लेक्स के रुप में उभर रहा है?
A) कैथल
B) जींद
C) महेन्द्रगढ़
D) रेवाड़ी
Related Questions - 3
हरियाणा से प्राप्त अभिलेखों में सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण है।
A) धुन से प्राप्त अभिलेख
B) बिजौलिया से प्राप्त अभिलेख
C) टोपरा से प्राप्त अभिलेख
D) लाडनूँ से प्राप्त अभिलेख
Related Questions - 4
हरियाणा के किस भाग में सबसे कम वर्षा होती है?
A) उत्तर-पूर्वी
B) उत्तर-पश्चिम
C) दक्षिण-पूर्वी
D) दक्षिण-पश्चिम
Related Questions - 5
सराय अलीवर्दी गाँव की मस्जिद किस जिले में स्थित है?
A) गुड़गाँव
B) यमुनानगर
C) हिसार
D) करनाल