1825 में हरियाणा के किस क्षेत्र के लोगों ने लगान देना बंद किया था?
A) चरखी दादरी
B) रोहतक
C) हिसार
D) भिवानी
Answer : A
Description :
1825 ई. में झज्जर रियासत के चरखी-दादरी क्षेत्र के आस-पास के लोगों ने लगान देना बन्द कर दिया। इस क्षेत्र का खुडाणा गाँव विद्रोह का केन्द्र बना। इस गाँव में नवाब की ओर से वंसीधर नामक थानेदार था। उसके अत्याचार से परेशान होकर आस-पास के जाट एवं राजपूत इकट्ठे होकर थानेदार को बन्दी बना लिये। झज्जर का नवाब फैज मोहम्मद खाँ स्वंय सेना लेकर खुडाणा गाँव पहुँच गया। दो दिनों तक लड़ाई चली। ग्रामीणों के गोला बारुद्ध खत्म होते ही वे पास की पहाड़ी की तरफ भाग गए और नवाब ने इस विद्रोह को कुचल दिया।
Related Questions - 1
करनाल के तरावड़ी में कौन-सा मेला लगता है?
A) परासर का मेला
B) गोगापीर का मेला
C) बाबा सिमरनदास का मेला
D) छड़ियों का मेला
Related Questions - 2
हरियाणा राज्य को कितने कृषि जलवायु क्षेत्रों में विभाजित किया गया है?
A) 4
B) 3
C) 2
D) 6
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से कौन-सा/से हरियाणा में उभरते औद्योगिक नगर है/हैं?
A) बावल
B) धारुहेड़ा
C) कुण्डली
D) ये सभी
Related Questions - 4
गुड़गाँव, पलवल और फरीदाबाद की बल्लभगढ़ तहसील भूमि की सिंचाई किस नहर के द्वारा की जाती है?
A) गुड़गाँव नहर
B) भाखड़ा नहर
C) यमुना नहर
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
कर्ण के किले के अवशेष किस स्थान से प्राप्त हुए है?
A) मीताथल
B) थानेसर
C) कालायत
D) पिंजौर