Question :

1825 में हरियाणा के किस क्षेत्र के लोगों ने लगान देना बंद किया था?


A) चरखी दादरी
B) रोहतक
C) हिसार
D) भिवानी

Answer : A

Description :


1825 ई. में झज्जर रियासत के चरखी-दादरी क्षेत्र के आस-पास के लोगों ने लगान देना बन्द कर दिया। इस क्षेत्र का खुडाणा गाँव विद्रोह का केन्द्र बना। इस गाँव में नवाब की ओर से वंसीधर नामक थानेदार था। उसके अत्याचार से परेशान होकर आस-पास के जाट एवं राजपूत इकट्ठे होकर थानेदार को बन्दी बना लिये। झज्जर का नवाब फैज मोहम्मद खाँ स्वंय सेना लेकर खुडाणा गाँव पहुँच गया। दो दिनों तक लड़ाई चली। ग्रामीणों के गोला बारुद्ध खत्म होते ही वे पास की पहाड़ी की तरफ भाग गए और नवाब ने इस विद्रोह को कुचल दिया।


Related Questions - 1


यक्ष-यक्षिणियों की मूर्तियाँ निम्न में से किस स्थान से प्राप्त नहीं हुई हैं?


A) पलवल
B) भादस
C) हथीन
D) दोहान

View Answer

Related Questions - 2


श्री चौरंगी नाथ द्वारा निम्न में से किसकी स्थापना की गई थी?


A) गैड़ीय मठ
B) अस्थल बोहर मठ
C) चन्द्रकूप
D) पृथुदक

View Answer

Related Questions - 3


छान्दस भाषा के तुरंत बाद विकसित नई भाषा का क्या नाम था?


A) शौरसेनी
B) औदिच्च
C) अहीरवाटी
D) बंगरु

View Answer

Related Questions - 4


‘राम-माला’ तथा ’दाहिने हाथ का शंख’ नामक हरियाणवी भाषा की कृतियाँ किस साहित्यकार की हैं ?


A) संत हरदेदास
B) सैयद गुलाम हुसैन शाह
C) अलीबक्श
D) सादुल्ला

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा राज्य में हाल ही में कहाँ पर स्टारेक्स विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया गया?


A) गुरुग्राम
B) हिसार
C) भिवानी
D) रोहतक

View Answer