Question :

1825 में हरियाणा के किस क्षेत्र के लोगों ने लगान देना बंद किया था?


A) चरखी दादरी
B) रोहतक
C) हिसार
D) भिवानी

Answer : A

Description :


1825 ई. में झज्जर रियासत के चरखी-दादरी क्षेत्र के आस-पास के लोगों ने लगान देना बन्द कर दिया। इस क्षेत्र का खुडाणा गाँव विद्रोह का केन्द्र बना। इस गाँव में नवाब की ओर से वंसीधर नामक थानेदार था। उसके अत्याचार से परेशान होकर आस-पास के जाट एवं राजपूत इकट्ठे होकर थानेदार को बन्दी बना लिये। झज्जर का नवाब फैज मोहम्मद खाँ स्वंय सेना लेकर खुडाणा गाँव पहुँच गया। दो दिनों तक लड़ाई चली। ग्रामीणों के गोला बारुद्ध खत्म होते ही वे पास की पहाड़ी की तरफ भाग गए और नवाब ने इस विद्रोह को कुचल दिया।


Related Questions - 1


अतिथि आगमन की सूचना देता है।


A) नीलकण्ठ दर्शन
B) रोटी का मुड़ जाना
C) जूती पर जूती चढ़ना
D) पानी भरा घड़ा

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा के प्रसिद्ध लेखक पंडित नेकीराम शर्मा ने भिवानी से कौन-सा पत्र हिन्दी में प्रकाशित किया था?


A) संवाहक
B) सन्देश
C) निवारण
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 3


कौन-सी नदी ताजेवाला के उत्तर में कलेसर के समीप हरियाणा के यमुनानगर जिले में हरियाणा की सीमा में प्रवेश करती है?


A) घग्घर
B) सरस्वती
C) यमुना
D) साहिबी

View Answer

Related Questions - 4


देवीकूप (भद्रकाली मन्दिर) भारत के 51 शक्तिपीठों में से एक है यह मन्दिर प्रदेश में कहाँ पर स्थित है?


A) रोहतक
B) कुरुक्षेत्र
C) पानीपत
D) थानेसर

View Answer

Related Questions - 5


वर्ष 2017 में हरियाणा राज्य के वनावरण में कितना प्रतिशत हिस्सों में झाड़ियाँ हैं?


A) 0.06%
B) 1.03%
C) 2.51%
D) 0.35%

View Answer