निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
(i) ‘मसि कागज’ के सम्पादक डॉᵒ श्याम सखा श्याम है। यह एक विशिष्ट साहित्यिक पत्रिका है।
(ii) वर्ष 1930 में कीर्ति प्रसाद जैन के सम्पादन में ‘आत्माराम’ मासिक पत्र निकला।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A
Description :
उक्त कथनों में कथन ‘1’ सत्य है, परन्तु कथन ‘2’ असत्य है। ‘मसि कागज’ नामक साहित्यिक पत्रिका का सम्पादक डॉक्टर श्याम सखा श्याम हैं। हरियाणा का हिन्दी सहित्य में महत्त्वपूर्ण योगदान रहा है जिसमें बालमुकुन्द गुप्ता सहित अन्य साहित्यकारों का विशिष्ट योगदान रहा है।
Related Questions - 1
भारत स्ट्रॉर्च केमिकल लि. की स्थापना यमुनागनर में कब हुई थी?
A) 1929 में
B) 1923 में
C) 1938 में
D) 1948 में
Related Questions - 2
वैद्य लेखराम विख्यात रहे।
A) लेखन क्षेत्र में
B) शिक्षा क्षेत्र में
C) बम बनाने में
D) गणित क्षेत्र में
Related Questions - 3
हरियाणा में बालिकाओं की शिक्षा को प्रोस्साहन देने के लिए किस स्तर तक की शिक्षा को निःशुल्क रखा गया है?
A) प्राथमिक स्तर
B) माध्यमिक स्तर
C) उच्चतर माध्यमिक स्तर
D) स्नातक स्तर
Related Questions - 4
निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-
(i) नेशनल डेयरी रिसर्च इंस्टीट्यूट की स्थापना वर्ष 1955 में हिसार में की गई।
(ii) सेण्ट्रल इंस्टीट्यूट फॉर रिसर्च ऑन बफैलोज की स्थापना वर्ष 1975 में करनाल में की गई।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. मैडिसिटी | (i) यमुनानगर |
B. पेपर सिटी | (ii) गुड़गाँव |
C. शुगर सिटी | (iii) पलवल |
D. अप्रैटस सिटी | (iv) अम्बाला |
कूटः A B C D
A) (ii) (i) (iv) (iii)
B) (i) (ii) (iii) (iv)
C) (iii) (iv) (ii) (i)
D) (iii) (iv) (i) (ii)