निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
(i) ‘मसि कागज’ के सम्पादक डॉᵒ श्याम सखा श्याम है। यह एक विशिष्ट साहित्यिक पत्रिका है।
(ii) वर्ष 1930 में कीर्ति प्रसाद जैन के सम्पादन में ‘आत्माराम’ मासिक पत्र निकला।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A
Description :
उक्त कथनों में कथन ‘1’ सत्य है, परन्तु कथन ‘2’ असत्य है। ‘मसि कागज’ नामक साहित्यिक पत्रिका का सम्पादक डॉक्टर श्याम सखा श्याम हैं। हरियाणा का हिन्दी सहित्य में महत्त्वपूर्ण योगदान रहा है जिसमें बालमुकुन्द गुप्ता सहित अन्य साहित्यकारों का विशिष्ट योगदान रहा है।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही सुमेलित हैं?
पत्र/पत्रिका प्रकाशक/सम्पादक
A) हरियाणा तिलक - विजयानन्द
B) ज्योतिष – कीर्ति प्रकाश
C) ज्ञानोदय - ब्रह्मानन्द
D) चेतना – नानूराम वर्मा
Related Questions - 2
हरियाणा का प्रथम राजकवि होने का श्रेय किसके प्राप्त है?
A) धर्मवीर
B) उदयभानु हंस
C) हेमचन्द्र निर्मम
D) कृष्णचन्द्र
Related Questions - 3
वर्ष 2018 की महत्त्वपूर्ण घोषणाओं में सरकार द्वारा किस स्थल पर पशुधन विकास डिप्लोमा कॉलेज खोलने की घोषणा की गई है?
A) अम्बाला
B) यमुनानगर
C) जींद
D) पंचकूला
Related Questions - 4
असहयोग आंदोलन के दौरान हरियाणा में किसने राय बहादूर का पद छोड़ा?
A) लाला मुरलीधर
B) गोकुल चन्द्र
C) नाजिर बेग
D) गणपत राय
Related Questions - 5
पाँच सौ वर्ष पुराना एक पंचमकाल का श्री दिगम्बर जैन मंदिर किस कस्बे में स्थित है?
A) बूढ़िया
B) तावडू
C) महम
D) इनमें से कोई नहीं