Question :

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

 

(i) ‘मसि कागज’ के सम्पादक डॉᵒ श्याम सखा श्याम है। यह एक विशिष्ट साहित्यिक पत्रिका है।

(ii) वर्ष 1930 में कीर्ति प्रसाद जैन के सम्पादन में ‘आत्माराम’ मासिक पत्र निकला।

 

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


उक्त कथनों में कथन ‘1’ सत्य है, परन्तु कथन ‘2’ असत्य है। ‘मसि कागज’ नामक साहित्यिक पत्रिका का सम्पादक डॉक्टर श्याम सखा श्याम हैं। हरियाणा का हिन्दी सहित्य में महत्त्वपूर्ण योगदान रहा है जिसमें बालमुकुन्द गुप्ता सहित अन्य साहित्यकारों का विशिष्ट योगदान रहा है।


Related Questions - 1


‘भीम पुरस्कार’ प्रत्येक वर्ष कितने खिलाड़ियों को प्रदान किया जाता है?


A) 1
B) 5
C) 10
D) 12

View Answer

Related Questions - 2


निम्न को सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. सलोणी उत्सव  (i) भाई-बहन का उत्सव
 B. निर्जाला ग्यास  (ii) स्त्रियों का त्यौहार
 C. गूगा नौमी जन्माष्टमी  (iii) कृष्णा के अगले दिन
 D. फाग  (iv) होली के अगले दिन कृष्ण प्रतिपदा को

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (ii) (iii) (i)
C) (i) (iii) (ii) (iv)
D) (iii) (iv) (i) (ii)

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से किस उत्सव को ‘बासौड़ा’ भी कहा जाता है?


A) सलोणी
B) सीली साते
C) निर्जला ग्यास
D) भड़लिया नवमी

View Answer

Related Questions - 4


महान कवि सूरदास का जन्म कहाँ हुआ था?


A) उचाना
B) किलोई
C) सीही
D) असन्ध

View Answer

Related Questions - 5


‘रत्नावली’ किसकी प्रसिद्ध रचना है?


A) हरद्वारी लाल
B) माणिक्य राज
C) हर्षवर्द्धन
D) मस्तनाथ

View Answer