Question :

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

 

(i) ‘मसि कागज’ के सम्पादक डॉᵒ श्याम सखा श्याम है। यह एक विशिष्ट साहित्यिक पत्रिका है।

(ii) वर्ष 1930 में कीर्ति प्रसाद जैन के सम्पादन में ‘आत्माराम’ मासिक पत्र निकला।

 

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


उक्त कथनों में कथन ‘1’ सत्य है, परन्तु कथन ‘2’ असत्य है। ‘मसि कागज’ नामक साहित्यिक पत्रिका का सम्पादक डॉक्टर श्याम सखा श्याम हैं। हरियाणा का हिन्दी सहित्य में महत्त्वपूर्ण योगदान रहा है जिसमें बालमुकुन्द गुप्ता सहित अन्य साहित्यकारों का विशिष्ट योगदान रहा है।


Related Questions - 1


19वीं सदी में हरियाणा में मुसलमानों के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

 

(i) 19वीं सदी में हरियाणा में 28% मुसलमान थे, जो अनेक जातियों में विभाजित थे।

(ii) मुसलमानों में गुड़गाँव के मेव कृषक प्रमुख थे।

(iii) रोहतक, हिसार और करनाल जिलों के मुसलमान राँघड़ कहलाते थे।

(iv) ये राँघड़ मूलतः राजपूत थे, जो बाद में मुसलमान बन गए।

 

उपर्युक्त कथनों में से कौन-से कथन सही हैं?


A) (i) और (iv)
B) (i), (iii) और (iv)
C) (i), (ii) और (iii)
D) (i), (ii), (iii) और (iv)

View Answer

Related Questions - 2


वर्ष 2018-19 के बजट में सड़क एवं परिवहन क्षेत्र को कितनी राशि प्रदान की गई?


A) 3171.82 करोड़
B) 3084.89 करोड़
C) 3169.70 करोड़
D) 3272.18 करोड़

View Answer

Related Questions - 3


गोल बाँहों का पुराना रिवाज का कुर्ता क्या कहलाता है?


A) कुर्ता
B) पाग
C) कमरी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


किन दो शहरों का विकास शुगर सिटी के रुप में हुआ है?


A) पलवल एवं रोहतक
B) अम्बाला एवं सोनीपत
C) गुड़गाँव एवं फरीदबाद
D) यमुनानगर एवं करनाल

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है?


A) हिमाचल प्रदेश की सीमा से सटे हरियाणा के उत्तरी क्षेत्र में उपोष्ण आर्द्र जलवायु पायी जाती है।
B) हरियाणा राज्य के अधिकांश भागों में उपोष्ण स्टेपी जलवायु पायी जाती है।
C) हरियाणा के अधिकांश भागों में Caw प्रकार की जलवायु पायी जाती है
D) हरियाणा में तीन स्पष्ट ऋतुएँ पायी जाती है

View Answer