निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
(i) ‘मसि कागज’ के सम्पादक डॉᵒ श्याम सखा श्याम है। यह एक विशिष्ट साहित्यिक पत्रिका है।
(ii) वर्ष 1930 में कीर्ति प्रसाद जैन के सम्पादन में ‘आत्माराम’ मासिक पत्र निकला।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A
Description :
उक्त कथनों में कथन ‘1’ सत्य है, परन्तु कथन ‘2’ असत्य है। ‘मसि कागज’ नामक साहित्यिक पत्रिका का सम्पादक डॉक्टर श्याम सखा श्याम हैं। हरियाणा का हिन्दी सहित्य में महत्त्वपूर्ण योगदान रहा है जिसमें बालमुकुन्द गुप्ता सहित अन्य साहित्यकारों का विशिष्ट योगदान रहा है।
Related Questions - 1
हरियाणा प्रदेश को कुल कितने उपमण्डलों (सब-डिवीजन) में बाँटा गया है?
A) 60
B) 72
C) 75
D) 62
Related Questions - 2
हरियाणा में भारत के सबसे बड़े कार निर्माता के कारखाने का नाम क्या है?
A) बजाज मोटर्स
B) टाटा इण्डिको लिं.
C) मारुति उद्योग लि.
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
हरियाणा में चावल की खेती मुख्यतः किन भागों में होती है?
A) उत्तर-पश्चिमी तथा मध्यवर्ती
B) उत्तर-पूर्वी तथा मध्यवर्ती
C) दक्षिण-पूर्वी तथा मध्यवर्ती
D) दक्षिण-पश्चिमी तथा मध्यवर्ती
Related Questions - 4
गोलकगढ़ का किला किसने निर्मित करवाया था?
A) राजा रावत
B) महाराजा रणजीत सिंह
C) महाराजा खड़क सिंह
D) राजा राव अर्जुन सिंह
Related Questions - 5
तरावड़ी नामक स्थल में अफगानिस्तान के किस शासक ने प्रथम बार आक्रमण किया था?
A) मुहम्मद गोरी
B) महमूद गजनवी
C) इल्तुतमिश
D) कुतुबुद्दीन