Question :

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

 

(i) ‘मसि कागज’ के सम्पादक डॉᵒ श्याम सखा श्याम है। यह एक विशिष्ट साहित्यिक पत्रिका है।

(ii) वर्ष 1930 में कीर्ति प्रसाद जैन के सम्पादन में ‘आत्माराम’ मासिक पत्र निकला।

 

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


उक्त कथनों में कथन ‘1’ सत्य है, परन्तु कथन ‘2’ असत्य है। ‘मसि कागज’ नामक साहित्यिक पत्रिका का सम्पादक डॉक्टर श्याम सखा श्याम हैं। हरियाणा का हिन्दी सहित्य में महत्त्वपूर्ण योगदान रहा है जिसमें बालमुकुन्द गुप्ता सहित अन्य साहित्यकारों का विशिष्ट योगदान रहा है।


Related Questions - 1


हरियाणा में ‘जीरो एनर्जी हाउस’ की नई मुहिम कहाँ से शुरु की गई?


A) सिरसा
B) सोनीपत
C) रोहतक
D) करनाल

View Answer

Related Questions - 2


राज्य में यूरोपीयन संघ की मदद से ‘हरियाणा सामुदायिकी’ नामक परियोजना कब शुरु की गई थी?


A) वर्ष 1998-99 में
B) वर्ष 1988-89 में
C) वर्ष 1984-85 में
D) वर्ष 1982-83 में

View Answer

Related Questions - 3


पिंजौर का सम्बन्ध माना जाता है?


A) पाण्डवों से
B) कौरवों से
C) श्रीकृष्ण से
D) सिख गुरुओं से

View Answer

Related Questions - 4


गऊ कर्ण तालाब स्थित है?


A) नारनौल में
B) जींद में
C) सोनीपत में
D) रोहतक में

View Answer

Related Questions - 5


24 मार्च, 1967 को हरियाणा के प्रथम गैर-कांग्रेसी मुख्यमंत्री का नाम क्या है?


A) देवीलाल
B) राव विरेन्द्र सिंह
C) पंडित भगवत दयाल शर्मा
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer