हरियाणा में चावल की खेती मुख्यतः किन भागों में होती है?
A) उत्तर-पश्चिमी तथा मध्यवर्ती
B) उत्तर-पूर्वी तथा मध्यवर्ती
C) दक्षिण-पूर्वी तथा मध्यवर्ती
D) दक्षिण-पश्चिमी तथा मध्यवर्ती
Answer : A
Description :
हरियाणा राज्य की मुख्य फसलें गेहूँ और चावल हैं। चावल का अधिक उत्पादन हरियाणा के उत्तरी-पूर्वी तथा मध्यवर्ती भागों में होता है। करनाल बासमती चावल उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है, इस जिले को ‘चावल का कटोरा’ भी कहा जाता है। इसके अलावा कुरुक्षेत्र, कैथल एवं जींद जिले में भी धान का उत्पादन किया जाता है।
Related Questions - 1
स्वतंत्रता संग्राम के समय पंचायत के मुखिया को किस प्रकार की उपाधि देने की परम्परा पड़ गई थी?
A) मुखिया
B) वजीर
C) राजा
D) सेनापति
Related Questions - 2
21वें राष्ट्रमंडल खेल में किस खिलाड़ी ने कुश्ती (महिला 76 किलो वर्ग) में कांस्य़ पदक जीता है?
A) साक्षा मलिक
B) किरण गोदारा बिश्नोई
C) विनेश फोगाट
D) बबीता फोगाट
Related Questions - 3
कौन-सा नृत्य गोगापीर की पूजा के अवसर पर आयोजित किया जाता है?
A) मंजीरा नृत्य
B) छड़ी नृत्य
C) धमाल नृत्य
D) झूमर नृत्य
Related Questions - 4
रोहतक में पंडित रामभज दत्त की अध्यक्षता में सम्मेलन का आयोजन कब हुआ था, जिसमें गाँधीजी के असहयोग आंदोलन को कार्य रुप देने का निर्णय लिया गया था?
A) जनवरी, 1919 में
B) नवम्बर, 1919 में
C) नवम्बर, 1920 में
D) सितम्बर, 1921 में
Related Questions - 5
भिवानी जिले के ऊँचे क्षेत्र को सिंचाई की सुविधा प्रदान करने के लिए बनाई गई सिंचाई योजना कौन-सी है?
A) सांगा उत्थान योजना
B) नखाना सिंचाई योजना
C) जुई नहर योजना
D) इनमें से कोई नहीं