Question :

हरियाणा में चावल की खेती मुख्यतः किन भागों में होती है?


A) उत्तर-पश्चिमी तथा मध्यवर्ती
B) उत्तर-पूर्वी तथा मध्यवर्ती
C) दक्षिण-पूर्वी तथा मध्यवर्ती
D) दक्षिण-पश्चिमी तथा मध्यवर्ती

Answer : A

Description :


हरियाणा राज्य की मुख्य फसलें गेहूँ और चावल हैं। चावल का अधिक उत्पादन हरियाणा के उत्तरी-पूर्वी तथा मध्यवर्ती भागों में होता है। करनाल बासमती चावल उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है, इस जिले को ‘चावल का कटोरा’ भी कहा जाता है। इसके अलावा कुरुक्षेत्र, कैथल एवं जींद जिले में भी धान का उत्पादन किया जाता है।


Related Questions - 1


राज्य में गणेश चतुर्थीं कब मनाई जाती है?


A) भाद्रपद शुल्क चतुर्थी
B) कार्तिक अमावस्या
C) भाद्रपद अष्टमी
D) चैत्र सुदी अष्टमी

View Answer

Related Questions - 2


सुमेलित करें

 

सूची-।

(जिला)

सूची-।।

(साक्षरता का प्रतिशत)

 A. अम्बाला  (i) 81.74%
 B. पानीपत  (ii) 80.29%
 C. रोहतक  (iii) 75.94%
 D. फरीदबाद  (iv) 81.74%

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (iv) (i) (iii)
C) (iii) (ii) (iv) (i)
D) (iv) (iii) (ii) (i)

View Answer

Related Questions - 3


‘गाँव की ओर’ किसकी प्रसिद्ध रचना है?


A) अभिमन्यु अनन्त
B) मधुकान्त
C) रामचन्द्र
D) श्रीधर

View Answer

Related Questions - 4


पंडित दीनदयाल शर्मा का जन्म कहाँ हुआ था?


A) रेवाड़ी में
B) हिसार में
C) हासी में
D) झज्जर में

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा में सर्वप्रथम राष्ट्रपति शासन कब लागू हुआ?


A) वर्ष 1967 में
B) वर्ष 1977 में
C) वर्ष 1971 में
D) वर्ष 1972 में

View Answer