Question :

हरियाणा प्रदेश को कुल कितने उपमण्डलों (सब-डिवीजन) में बाँटा गया है?


A) 60
B) 72
C) 75
D) 62

Answer : B

Description :


हरियाणा राज्य में मंडल व्यवस्था 1 नवम्बर, 1966 से ही शुरु कर दी गई थी। शुरुआत में हरियाणा में कुल 7 जिले बनाए गए थे। अभी कुल जिलों की संख्या 22 हैं। प्रशासन के हिसाब से हरियाणा को 6 मंडलों में बाँटा गया है। हरियाणा में 72 उपमंडल हैं। पहले उपमंडलों की संख्या 62 थी। अर्थात् चारों कथन गलत हैं।


Related Questions - 1


‘बकली’ निम्नलिखित में से है-


A) नमकीन चने
B) मीठी भात
C) गेहूँ की रोटी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


‘अकायदे-अजीम’ नामक हरियाणा गद्य पुस्तक किसने लिखी?


A) शाह गुलाम जीलानी
B) शाह मुहम्मद
C) शेख जमाल
D) ताराचन्द

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कहाँ विशेष आर्थिक क्षेत्र की स्थापना की गई है?


A) बावल
B) अम्बाला
C) महेन्द्रगढ़
D) मानेसर

View Answer

Related Questions - 4


लवणता तथा क्षारीयता से ग्रस्त मृदाओं को स्थानीय भाषा में कहा जाता है।


A) रेह
B) कल्लर
C) (1) और (2) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


राष्ट्रमंडल खेल 2018 में पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस (शूटिंग) में किसने स्वर्ण पदक जीता है?


A) मानवजीत सिंह संधू
B) अनीश भनवाला
C) जीतू राय
D) संजीव राजपूत

View Answer