Question :

हरियाणा प्रदेश को कुल कितने उपमण्डलों (सब-डिवीजन) में बाँटा गया है?


A) 60
B) 72
C) 75
D) 62

Answer : B

Description :


हरियाणा राज्य में मंडल व्यवस्था 1 नवम्बर, 1966 से ही शुरु कर दी गई थी। शुरुआत में हरियाणा में कुल 7 जिले बनाए गए थे। अभी कुल जिलों की संख्या 22 हैं। प्रशासन के हिसाब से हरियाणा को 6 मंडलों में बाँटा गया है। हरियाणा में 72 उपमंडल हैं। पहले उपमंडलों की संख्या 62 थी। अर्थात् चारों कथन गलत हैं।


Related Questions - 1


हरियाणा में पवन चक्की द्वरा सिंचित प्रमुख क्षेत्र है।


A) रोहतक, गुड़गाँव, करनाल
B) हिसार, रेवाड़ी, रोहाना
C) अम्बाला, महेन्द्रगढ़.यमुनानगर
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


राज्य में रत्न एवं आभूषण पार्क कहाँ विकसित किया जा रहा है?


A) गढ़ी हरसरु
B) सुल्तानपुर
C) ब्रहादरगत
D) फर्रुखनगर

View Answer

Related Questions - 3


जिला भिवानी में पशु प्रजनन हेतु वीर्यकोष की स्थापना किस सन् मंगलवार की गई?


A) सन् 1972 में
B) सन् 1965 में
C) सन् 1978 में
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. ततैया लड़ना  (i) क्रोध आना
 B. आल करणा  (ii) नष्ट होना
 C. थेकली चढ़ना  (iii) शरारत करना
 D. बाराबाट होना  (iv) गरीबी में दिन काटना

 

कूटः A      B       C      D


A) (iii) (i) (iv) (ii)
B) (iv) (i) (iii) (ii)
C) (ii) (i) (iv) (iii)
D) (i) (iv) (iii) (ii)

View Answer

Related Questions - 5


बाबा शाह कमाल की मजार प्रदेश में कहाँ पर स्थित है?


A) गोहना में
B) फतेहाबाद में
C) कैथल में
D) रोहतक में

View Answer