Question :

हरियाणा प्रदेश को कुल कितने उपमण्डलों (सब-डिवीजन) में बाँटा गया है?


A) 60
B) 72
C) 75
D) 62

Answer : B

Description :


हरियाणा राज्य में मंडल व्यवस्था 1 नवम्बर, 1966 से ही शुरु कर दी गई थी। शुरुआत में हरियाणा में कुल 7 जिले बनाए गए थे। अभी कुल जिलों की संख्या 22 हैं। प्रशासन के हिसाब से हरियाणा को 6 मंडलों में बाँटा गया है। हरियाणा में 72 उपमंडल हैं। पहले उपमंडलों की संख्या 62 थी। अर्थात् चारों कथन गलत हैं।


Related Questions - 1


कोश मीनारों का निर्माण किसने करवाया था?


A) शाहजहाँ
B) अकबर
C) शेरशाह सूरी
D) किशन सिंह

View Answer

Related Questions - 2


सिरसा का प्रसिद्ध बाबा भुमगताह का मेला किस समय आयोजित किया जाता है?


A) संक्रान्ति
B) जन्माष्टमी
C) रक्षाबन्धन
D) होली

View Answer

Related Questions - 3


किस स्थान पर पाण्डवों ने अपने पूर्वजों का विण्डदान किया था?


A) पंचवटी
B) पाण्डु-पिण्डारा
C) पिंजौर
D) पानीपत

View Answer

Related Questions - 4


प्रदेश में निम्नलिखित में से किस स्थान पर नवोदय विद्यालय स्थित है?


A) तितरम (कुरुक्षेत्र)
B) ओढ़ा (सिरसा)
C) देवराला (भिवानी)
D) उपर्युक्त सभी में

View Answer

Related Questions - 5


41 करोड़ रुपये की लागत से कितने नए ट्रांसफॉर्मर लगाने की योजना लागू की गई है?


A) 5,500
B) 5,300
C) 5,400
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer