हरियाणा प्रदेश को कुल कितने उपमण्डलों (सब-डिवीजन) में बाँटा गया है?
A) 60
B) 72
C) 75
D) 62
Answer : B
Description :
हरियाणा राज्य में मंडल व्यवस्था 1 नवम्बर, 1966 से ही शुरु कर दी गई थी। शुरुआत में हरियाणा में कुल 7 जिले बनाए गए थे। अभी कुल जिलों की संख्या 22 हैं। प्रशासन के हिसाब से हरियाणा को 6 मंडलों में बाँटा गया है। हरियाणा में 72 उपमंडल हैं। पहले उपमंडलों की संख्या 62 थी। अर्थात् चारों कथन गलत हैं।
Related Questions - 1
निम्न में से कौन-सा संस्थान कुंडली में स्थापित किया जा रहा है?
A) पेट्रो केमिकल अनुसंधान
B) राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी तथा प्रबंधन संस्थान
C) राष्ट्रीय बॉक्सिंग संस्थान
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Related Questions - 2
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
(i) ‘मसि कागज’ के सम्पादक डॉᵒ श्याम सखा श्याम है। यह एक विशिष्ट साहित्यिक पत्रिका है।
(ii) वर्ष 1930 में कीर्ति प्रसाद जैन के सम्पादन में ‘आत्माराम’ मासिक पत्र निकला।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
‘विष्णुसहस्त्रनाम’ किसकी कृति है?
A) भगवान देव
B) सत्यदेव वशिष्ठ
C) महाकवि मयूर
D) जयाराम शास्त्री
Related Questions - 4
किसे इलाके में 1534 ई. में वीरभान ने सतनामी पंथ की स्थापना की?
A) नारनौल
B) मेवात
C) बादशाहपुर
D) रेवाड़ी
Related Questions - 5
निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?
A) अन्तर्राष्ट्रीय खेलों में पदक विजेता या अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हेतु समूह ‘ग’ एवं ‘घ’ की सरकारी नौकरियों में 3% आरक्षण की व्यवस्था की गई है।
B) वर्ष 1977 में सोनीपत के राई नामक स्थान पर मोतीलाल नेहरु खेल स्कूल की स्थापना की गई।
C) शाहबाद में एस्ट्रो-टर्फ का निर्माण किया जा रहा है।
D) बीजिंग ओलिम्पर, 2008 में शामिल देश के खिलाड़ियों के दल में लगभग 16% खिलाड़ी हरियाणा के थे।