Question :

हरियाणा प्रदेश को कुल कितने उपमण्डलों (सब-डिवीजन) में बाँटा गया है?


A) 60
B) 72
C) 75
D) 62

Answer : B

Description :


हरियाणा राज्य में मंडल व्यवस्था 1 नवम्बर, 1966 से ही शुरु कर दी गई थी। शुरुआत में हरियाणा में कुल 7 जिले बनाए गए थे। अभी कुल जिलों की संख्या 22 हैं। प्रशासन के हिसाब से हरियाणा को 6 मंडलों में बाँटा गया है। हरियाणा में 72 उपमंडल हैं। पहले उपमंडलों की संख्या 62 थी। अर्थात् चारों कथन गलत हैं।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सी योजना हरियाणा राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक द्वारा आरंभ नहीं की गई है?


A) ग्रामीण आवास योजना
B) ग्रामीण भण्डारण योजना
C) इन्दिरा आवास योजना
D) पशुगृह योजना

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा के प्रसिद्ध मध्यकालीन संगीतकार थे।


A) कल्लन खाँ
B) हाफिज खाँ
C) सूरदास
D) लखमीचन्द

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?


A) हरियाणा के पहाड़ी क्षेत्रों में उपजाऊ मृदा पाई जाती है।
B) शिवालिक मृदाएँ पंचकूला की कालका तथा अम्बाला की नारायणगढ़ तहसील में पाई जाती हैं
C) राज्य के मध्यवर्ती क्षेत्र में दोमट मृदा पाई जाती है।
D) हरियाणा के दक्षिणी भाग में पथरीली एवं रेतीली मृदाएँ पाई जाती हैं

View Answer

Related Questions - 4


बीरबल का रंगमहल कहाँ स्थित है?


A) हिसार
B) जींद
C) रोहतक
D) यमुनानगर

View Answer

Related Questions - 5


रानिया नामक कस्बा किसने बसाया था?


A) रायबीरु
B) राजा
C) रानियों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer