Question :

हरियाणा में सर्वाधिक गर्म महीने होते हैं


A) अप्रैल-मई
B) मई-जून
C) जून-जुलाई
D) जुलाई-अगस्त

Answer : B

Description :


भारत में सामान्यतः 15 मार्च से 15 जून तक ग्रीष्म मानी जाती है। इस समय सूर्य भूमध्य रेखा से कर्क रेखा की ओर बढ़ता है जिससे सम्पूर्ण देश में तापमान में वृद्धि होने लगती है। हरियाणा राज्य में पूर्णतः ग्रीष्म का महीना मई से जून का होता है।


Related Questions - 1


हरियाणा का प्रथम सूफी संत कौन था?


A) शेख फरीद
B) शेख उस्मान
C) शेख जमाल
D) शेख मुहम्मद तुर्क

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?


A) रतवाई नृत्य मेवाती क्षेत्र का सुप्रसिद्ध नृत्य है
B) खेड़ा नृत्य गम (दुःख) में किया जाता है।
C) सांग नृत्य श्रृंगार प्रधान नृत्य है
D) घोड़ी नृत्य का आयोजन शादी के अवसर पर किया जाता है

View Answer

Related Questions - 3


किस वर्ष तक हरियाणा के प्रत्येक जिले में कांग्रेस की स्थापना हो चुकी थी?


A) 1901
B) 1907
C) 1909
D) 1911

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

 

(i) हरियाणा के गठन के समय राज्य में सड़कों की कुल लम्बाई 8,137 किमी. थी।

(ii)  वर्तमान समय में यह लम्बाई 25 हजार किमी. से अधिक है।

 

उक्त कथनों में कौन-कौन से कथन सत्य है।


A) कथन (i) सत्य है।
B) कथन (i) एवं (ii) सत्य है।
C) कथन (ii) सत्य है।
D) कोई भी सत्य नहीं है।

View Answer

Related Questions - 5


ग्यारह रुद्रों में से एक रुद्र कौन-सा है?


A) पुराणोक्त
B) कमल नाभ तीर्थ
C) प्राची तीर्थ
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer