हरियाणा में सर्वाधिक गर्म महीने होते हैं
A) अप्रैल-मई
B) मई-जून
C) जून-जुलाई
D) जुलाई-अगस्त
Answer : B
Description :
भारत में सामान्यतः 15 मार्च से 15 जून तक ग्रीष्म मानी जाती है। इस समय सूर्य भूमध्य रेखा से कर्क रेखा की ओर बढ़ता है जिससे सम्पूर्ण देश में तापमान में वृद्धि होने लगती है। हरियाणा राज्य में पूर्णतः ग्रीष्म का महीना मई से जून का होता है।
Related Questions - 1
किस स्थान पर 1191 ई. एवं 1192 ई. में मोहम्मद गोरी और पृथ्वीराज चौहान के बीच युद्ध हुआ था?
A) कुंजपुरा
B) तरावड़ी
C) सीही
D) शरफाबाद
Related Questions - 2
वैद्य लेखराम विख्यात रहे।
A) लेखन क्षेत्र में
B) शिक्षा क्षेत्र में
C) बम बनाने में
D) गणित क्षेत्र में
Related Questions - 3
सच्चर फॉर्मूला के निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) हिंदी क्षेत्र में काँगड़ा और हिसार जिलों को शामिल नहीं किया गया था।
(ii) प्री-यूनिवर्सिटी परीक्षा तक शिक्षा माध्यम पंजाबी को बनाया गया।
(iii) हिन्दी क्षेत्र के स्कूलों में पंजाबी तथा पंजाबी क्षेत्र के स्कूलों में हिन्दी को द्वितीय भाषा के रुप में पढ़ाया जाना आवश्यक हो गया।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
A) (i) और (i)
B) (i) और (iii)
C) केवल (i)
D) केवल (iii)
Related Questions - 4
ग्यारह रुद्रों में से एक रुद्र कौन-सा है?
A) पुराणोक्त
B) कमल नाभ तीर्थ
C) प्राची तीर्थ
D) इनमें से कोई नहीं