Question :

हरियाणा में सर्वाधिक गर्म महीने होते हैं


A) अप्रैल-मई
B) मई-जून
C) जून-जुलाई
D) जुलाई-अगस्त

Answer : B

Description :


भारत में सामान्यतः 15 मार्च से 15 जून तक ग्रीष्म मानी जाती है। इस समय सूर्य भूमध्य रेखा से कर्क रेखा की ओर बढ़ता है जिससे सम्पूर्ण देश में तापमान में वृद्धि होने लगती है। हरियाणा राज्य में पूर्णतः ग्रीष्म का महीना मई से जून का होता है।


Related Questions - 1


गैस आधारित तापीय विद्युत परियोजना की स्थापना कौन से जिले में होगी?


A) यमुनानगर
B) फरीदाबाद
C) सोनीपत
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


जिला रोहतक में स्थित महम नामक कस्बे का पुनः निर्माण बनिया जाति के पेशोरा नामक व्यक्ति द्वारा कब करवाया गया था?


A) सन् 1266 में
B) सन् 1295 में
C) सन् 1298 में
D) सन् 1299 में

View Answer

Related Questions - 3


1892. ई. के लाहौर अधिवेशन में हिसार का प्रतिनिधित्व किस प्रसिद्ध नेता ने किया था?


A) बालमुकुन्द गुप्त
B) लाला मुरलीधर
C) लाला लाजपत राय
D) पंडित दीनदयाल शर्मा

View Answer

Related Questions - 4


कुरुक्षेत्र जिले का सबसे पुरानी नगरपालिका का नाम बताइए जिसकी स्थापना 1867 में की गई थी?


A) लाड़वा
B) शाहबाद
C) यमुनानगर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


मेवात जिले के नूँह के निकट मेवात की पहाड़ियों से निम्न में से कौन-सी नदी निकलती है?


A) साहिबी
B) इन्दौरी
C) घग्घर
D) मारकण्डा

View Answer