Question :

हरियाणा का कौन-सा जिला देश के वैज्ञानिक उपकरणों का अकेले 20% निर्यात करता है?


A) गुड़गाँव
B) फरीदाबाद
C) अम्बाला
D) भिवानी

Answer : C

Description :


हरियाणा का अम्बाला जिला वैज्ञानिक उपकरणों का अकेले 20 प्रतिशत निर्यात करता है। इसी कारण इसे वैज्ञानिक नगरी के नाम से पुकारा जाता है। अम्बाला में विभिन्न वैज्ञानिक उपकरणों, सिलाई मशीनों, मिश्रण यंत्रों, मशीनों औजारों आदि का उत्पादन होता है।


Related Questions - 1


निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है?


A) शम्सूद्दीन लुहारु का नवाब था
B) शम्सुद्दीन और दिल्ली के रेजिडेण्ट फ्रेजर में शत्रुता थी
C) शम्सुद्दीन ने अन्या नामक शिकारी से फ्रेजर की हत्या करवा दी
D) अंग्रेजों के भय से शम्सुद्दीन ने विष खाकर आत्महत्या कर ली।

View Answer

Related Questions - 2


आंग्ल-मराठा युद्ध (1803) में कम्पनी की सहायता के प्रतिफल के रुप में कम्पनी ने सरधना की बेगम समरु को कौन-से क्षेत्र दिए?


A) कुंजपुरा एवं जीन्द के कुछ गाँव
B) थानेसर एवं लाडवा के कुछ गाँव
C) करनाल एवं गुड़गाँव के कुछ गाँव
D) शामगढ़ एवं अग्रोहा के कुछ गाँव

View Answer

Related Questions - 3


41 करोड़ रुपये की लागत से कितने नए ट्रांसफॉर्मर लगाने की योजना लागू की गई है?


A) 5,500
B) 5,300
C) 5,400
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


शकुन विचार किसकी रचना है?


A) आनन्दधन बहौतरी
B) पुष्पदन्त
C) श्रीधर
D) न्यामत सिंह

View Answer

Related Questions - 5


राष्ट्रीय राजमार्ग-71B किससे किसको जोड़ता है?


A) अम्बाला-हरिद्वार
B) रेवाड़ी-पलवल
C) यमुनानगर-पौण्टा साहिब
D) पिंजौर-स्वारघाट

View Answer