Question :

असहयोग आंदोलन के समय हरियाणा में कौन-सा लॉ लागू किया गया था?


A) मार्शल-लॉ
B) कार्बन-लॉ
C) ये दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


रॉलेट एक्ट का सबसे अधिक विरोध पंजाब में ही हुआ। पश्चिमी भारत में स्कूल, कॉलेज, दुकानें आदि के बन्द होने से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया था। गाँधीजी के पंजाब में प्रवेश पर रोक लगा दी गई। मार्शल लॉ लागू कर स्थानीय नेताओं को भी गिरफ्तार कर लिया गया। इससे स्थिति बहुत ही तनावपूर्ण हो गई।


Related Questions - 1


1822 ई. में फतेहसिंह की मृत्यु के बाद उसका उत्तराधिकारी कौन बना?


A) संगतसिंह
B) गुलाबसिंह
C) भागसिंह
D) प्रताप सिंह

View Answer

Related Questions - 2


राष्ट्रीय राजमार्ग-71B किससे किसको जोड़ता है?


A) अम्बाला-हरिद्वार
B) रेवाड़ी-पलवल
C) यमुनानगर-पौण्टा साहिब
D) पिंजौर-स्वारघाट

View Answer

Related Questions - 3


‘रुपचन्द शतक’ के लेखक कौन हैं?


A) पुष्पदन्त
B) रुपचन्द पाण्डेय
C) भगवती दास
D) मालदेव

View Answer

Related Questions - 4


मानसिक रुप से अस्वस्थ तथा बहुमुखी विकलांग बच्चों, जिनकी उम्र 0-18 वर्ष तक है तथा जो सामान्य रुप से स्कूल या प्रशिक्षण केन्द्र जाने में असमर्थ हैं, के परिवार को प्रतिमाह कितनी वित्तीय सहायता दी जाती है?


A) 200 रुपये
B) 300 रुपये
C) 400 रुपये
D) 500 रुपये

View Answer

Related Questions - 5


सतलज-यमुना लिंक नहर से सम्बद्ध तथ्यों में कौन-सा सही नहीं है?


A) यह हरियाणा और पंजाब की संयुक्त नहर परियोजना है।
B) इल लिंक नहर की लम्बाई 212 किमी. है।
C) पंजाब में इसकी लम्बाई 121 किमी. तथा हरियाणा में 91 किमी. है।
D) इस लिंक नहर से पानी बँटवारे के लिए 24 मार्च, 1977 को अधिसूचना जारी की गयी थी।

View Answer