Question :

रामकौर का सम्बन्ध निम्न में से किसके साथ था?


A) जींद
B) अलवर
C) छछरौली
D) कैथल

Answer : C

Description :


रानी रामकौर का संबंध छछरौली रियासत से है। 1809 ई. में वुंगेल सिंह की मृत्यु के उपरान्त कलसिया रियासत के जोधसिंह ने इस पर अधिकार कर लिया। सन् 1857 ई. में यह रियासत अंग्रेजों का समर्थक था। इसने सैन्य मदद कर अंग्रेजों को 1857 की क्रांति के समय काफी राहत पहुँचाई थी।


Related Questions - 1


निम्न में से कौन-सा गलत है?


A) हरियाणा में मूर्तिकला की दृष्टि से सर्वाधिक व्यवस्थित काल गुप्तकाल है।
B) हरियाणा से प्राप्त सबसे पुरानी मूर्ति यक्ष और यक्षिणियों की हैं।
C) यक्ष-यक्षिणी की ये मूर्तियाँ मंदिरों के पास रखी जाती थी।
D) ये मूर्तियाँ अपने आराधकों की रक्षा करती थी।

View Answer

Related Questions - 2


राजपूती ढंग की पगड़ी कहलाती है?


A) पाग
B) फाका
C) साफा
D) अंगा

View Answer

Related Questions - 3


भिवानी जिले के कलियाणा गाँव में किस संत की दरगाह स्थित है, जिस पर प्रत्येक बुधवार को मेला लगता है?


A) पीर मुबारकशाह
B) शेख उसमान जिंदापीर
C) शेख निजामुद्दीन
D) मुहम्मद अफज़ल

View Answer

Related Questions - 4


वर्ष 1924 में जमींदार लीग की स्थापना किसने की?


A) चौधरी देवीलाल
B) बदलुराम
C) चौधरी छोटूराम
D) बाबू दयाल शर्मा

View Answer

Related Questions - 5


कौन-सी सदी की हरियाणा में संत सम्प्रदाय का स्वर्णकाल माना जाता है?


A) पन्द्रहवीं
B) सोलहवीं
C) सत्रहवीं
D) अठारहवीं

View Answer