Question :

रामकौर का सम्बन्ध निम्न में से किसके साथ था?


A) जींद
B) अलवर
C) छछरौली
D) कैथल

Answer : C

Description :


रानी रामकौर का संबंध छछरौली रियासत से है। 1809 ई. में वुंगेल सिंह की मृत्यु के उपरान्त कलसिया रियासत के जोधसिंह ने इस पर अधिकार कर लिया। सन् 1857 ई. में यह रियासत अंग्रेजों का समर्थक था। इसने सैन्य मदद कर अंग्रेजों को 1857 की क्रांति के समय काफी राहत पहुँचाई थी।


Related Questions - 1


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. कपिल देव  (i) कुश्ती
 B. योगेश्वर दत्त  (ii) हॉकी
 C. प्रीतम ठकरान  (iii) क्रिकेट
 D. शेरसिंह रोड  (iv) कबड्डी

 

कूटः A      B       C      D


A) (iii) (i) (ii) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (ii) (iv) (i) (iii)

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से कौन-स मुहावरा विवाह से संबंधित है?


A) चीं बोलना
B) कौली भरना
C) हाथ पीले करना
D) आल करना

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा सरकार द्वारा चलाई गई ‘लैम्प सेविंग स्कीम’ है।


A) बी पी एल परिवारों के बीच सी एफ एल वितरित करना।
B) सौर ऊर्जा उपकरणों का प्रयोग
C) सौर ऊर्जा उपकरणों का प्रयोग
D) पवन ऊर्जा संयंत्र लगाना

View Answer

Related Questions - 4


मुक्केबाज विजेन्द्र सिंह ने बीजिंग ओलम्पिक 2008 में कौन-सा पदक जीता?


A) स्वर्ण पदक
B) रजत पदक
C) कांस्य पदक
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन-सा स्थान सीसवाल संस्कृति से सम्बन्धित नहीं है?


A) हिसार
B) भिवानी
C) कैथल
D) फरीदाबाद

View Answer