Question :
A) जींद
B) अलवर
C) छछरौली
D) कैथल
Answer : C
रामकौर का सम्बन्ध निम्न में से किसके साथ था?
A) जींद
B) अलवर
C) छछरौली
D) कैथल
Answer : C
Description :
रानी रामकौर का संबंध छछरौली रियासत से है। 1809 ई. में वुंगेल सिंह की मृत्यु के उपरान्त कलसिया रियासत के जोधसिंह ने इस पर अधिकार कर लिया। सन् 1857 ई. में यह रियासत अंग्रेजों का समर्थक था। इसने सैन्य मदद कर अंग्रेजों को 1857 की क्रांति के समय काफी राहत पहुँचाई थी।
Related Questions - 1
माता शीतला देवी का प्रसिद्ध और प्राचीन मन्दिर हरियाणा में कहाँ पर स्थित है?
A) रेवाड़ी में
B) गुड़गाँव में
C) नारनौल में
D) जींद में
Related Questions - 2
जब जनरल वान कोर्टलैण्ड सेना सहित हिसार-सिरसा की तरफ गया, तो उसका रास्ते में मुकाबला किसने किया?
A) नूर मोहम्मद खाँ
B) मंगल खाँ
C) तुलाराम
D) हुसैन खाँ
Related Questions - 3
बॉक्सिंग के पॉवर हाउस के रुप में निम्न में से कौन जाता है?
A) भिवानी बॉक्सिंग क्लब
B) नेशनल स्टेडियम दिल्ली
C) बॉक्सिंग एकेडमी, हिसार
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
निम्न में से किस मसाले का राज्य में सर्वाधिक उत्पादन होता है?
A) हल्दी
B) मिर्च
C) धनिया
D) जीरा
Related Questions - 5
सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. काला अम्ब | (i) पानीपत |
B. पीर जमाल की मजार | (ii) रेवाड़ी |
C. किशोरी महल | (iii) गोहाना |
D. बाग वाला तालाब | (iv) होडल |
कूटः A B C D
A) (iii) (i) (iv) (ii)
B) (i) (iii) (iv) (ii)
C) (iv) (i) (iii) (ii)
D) (i) (ii) (iv) (iii)