Question :

किस नदी के आरम्भ में कन्नौज पर शक्तिहीन आयुध शासक का शासन था?


A) छठी
B) सातवीं
C) आठवीं
D) नौवीं

Answer : C

Description :


हर्षवर्धन की मृत्यु के बाद समस्त उत्तरी भारत में राजनीतिक, सामाजिक एवं आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया। बिहार, उड़ीसा, बंगाल में अराजकता फैल गई। इसी समय बंगाल एक स्वतंत्र राज्य बन गया। गोपाल इस स्वतंत्र राज्य का राजा बना तथा उसने पाल वंश की नींव डाली। कन्नौज के शक्तिहीन हो जाने से गुर्जर-प्रतिहार शासकों तथा पूर्वी भारत के पाल शासकों के बीच लगातार संघर्ष प्रारम्भ हो गया। इस प्रकार से हम देखते हैं कि हर्षवर्धन की मृत्यु के बाद 8वीं सदी में आते-आते उसके उत्तराधिकारी इतने कमजोर शक्तिहीन हो गए कि हर्ष द्वारा निर्मित बड़ा साम्राज्य बिखर गया।


Related Questions - 1


हरियाणा सरकार द्वारा चलाई गई ‘लैम्प सेविंग स्कीम’ है।


A) बी पी एल परिवारों के बीच सी एफ एल वितरित करना।
B) सौर ऊर्जा उपकरणों का प्रयोग
C) सौर ऊर्जा उपकरणों का प्रयोग
D) पवन ऊर्जा संयंत्र लगाना

View Answer

Related Questions - 2


संस्कृत अकादमी प्रतिवर्ष एक संस्कृत विद्वान को कौन-सा पुरस्कार प्रदान करती है?


A) महर्षि वाल्मीकि पुरस्कार
B) महर्षि व्यास पुरस्कार
C) महर्षि वशिष्ठ पुरस्कार
D) महर्षि द्वैपायन पुरस्कार

View Answer

Related Questions - 3


राजपूती ढंग की पगड़ी कहलाती है?


A) पाग
B) फाका
C) साफा
D) अंगा

View Answer

Related Questions - 4


उद्योग और कृषि के क्षेत्रों में कौन-सा राज्य अग्रणी है?


A) राजस्थान
B) पंजाब
C) हरियाणा
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


नगरपालिका समिति के गठन हेतु आवश्यक हैः


A) वैसे नगर जिनकी जनसंख्या 20,000 से अधिक नहीं है।
B) वैसे नगर जिनकी जनसंख्या 30,000 से अधिक नहीं है।
C) वैसे नगर जिनकी जनसंख्या 40,000 से अधिक नहीं है।
D) वैसे नगर जिनकी जनसंख्या 50,000 से अधिक नहीं है।

View Answer