किस नदी के आरम्भ में कन्नौज पर शक्तिहीन आयुध शासक का शासन था?
A) छठी
B) सातवीं
C) आठवीं
D) नौवीं
Answer : C
Description :
हर्षवर्धन की मृत्यु के बाद समस्त उत्तरी भारत में राजनीतिक, सामाजिक एवं आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया। बिहार, उड़ीसा, बंगाल में अराजकता फैल गई। इसी समय बंगाल एक स्वतंत्र राज्य बन गया। गोपाल इस स्वतंत्र राज्य का राजा बना तथा उसने पाल वंश की नींव डाली। कन्नौज के शक्तिहीन हो जाने से गुर्जर-प्रतिहार शासकों तथा पूर्वी भारत के पाल शासकों के बीच लगातार संघर्ष प्रारम्भ हो गया। इस प्रकार से हम देखते हैं कि हर्षवर्धन की मृत्यु के बाद 8वीं सदी में आते-आते उसके उत्तराधिकारी इतने कमजोर शक्तिहीन हो गए कि हर्ष द्वारा निर्मित बड़ा साम्राज्य बिखर गया।
Related Questions - 1
श्रीकृष्ण संग्रहालय भवन का कुल क्षेत्रफल कितने वर्गमीटर है?
A) 8764 वर्ग मीटर
B) 8129 वर्ग मीटर
C) 8885 वर्ग मीटर
D) 8649 वर्ग मीटर
Related Questions - 2
हरियाणा में ‘जीरो एनर्जी हाउस’ की नई मुहिम कहाँ से शुरु की गई?
A) सिरसा
B) सोनीपत
C) रोहतक
D) करनाल
Related Questions - 3
निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-
(i) नेशनल डेयरी रिसर्च इंस्टीट्यूट की स्थापना वर्ष 1955 में हिसार में की गई।
(ii) सेण्ट्रल इंस्टीट्यूट फॉर रिसर्च ऑन बफैलोज की स्थापना वर्ष 1975 में करनाल में की गई।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
हरियाणा का प्रथम सूफी संत कौन था?
A) शेख फरीद
B) शेख उस्मान
C) शेख जमाल
D) शेख मुहम्मद तुर्क