किस नदी के आरम्भ में कन्नौज पर शक्तिहीन आयुध शासक का शासन था?
A) छठी
B) सातवीं
C) आठवीं
D) नौवीं
Answer : C
Description :
हर्षवर्धन की मृत्यु के बाद समस्त उत्तरी भारत में राजनीतिक, सामाजिक एवं आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया। बिहार, उड़ीसा, बंगाल में अराजकता फैल गई। इसी समय बंगाल एक स्वतंत्र राज्य बन गया। गोपाल इस स्वतंत्र राज्य का राजा बना तथा उसने पाल वंश की नींव डाली। कन्नौज के शक्तिहीन हो जाने से गुर्जर-प्रतिहार शासकों तथा पूर्वी भारत के पाल शासकों के बीच लगातार संघर्ष प्रारम्भ हो गया। इस प्रकार से हम देखते हैं कि हर्षवर्धन की मृत्यु के बाद 8वीं सदी में आते-आते उसके उत्तराधिकारी इतने कमजोर शक्तिहीन हो गए कि हर्ष द्वारा निर्मित बड़ा साम्राज्य बिखर गया।
Related Questions - 1
बौद्धकाल के किन महाजनपदों में आधुनिक हरियाणा के भाग शामिल थे?
A) कुरु और पांचाल
B) कौशल और वज्जी
C) सूरसेन और अवन्ती
D) अस्सक और वत्स
Related Questions - 2
हरियाणा की किस सिंचाई, योजना द्वारा स्वरुप कलौंदा, खुर्ल कला, भीखेवाला, खरड़वाला नेहरा, फुलिया कला आदि गाँवों को सिंचाई सुविधा प्राप्त हुई थी?
A) झज्जर उत्थापक सिंची योजना
B) नरवाना की सिंचाई परियोजना
C) नंगल उत्थापक सिंचाई परियोजना
D) जवाहरलाल नेहरु सिंचाई परियोजना
Related Questions - 3
सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. आत्मानन्द | (i) कीर्ति प्रसार जैन |
B. जाट | (ii) बाबू कन्हैयालाल सिंह |
C. चेतना | (iii) रवीन्द्रनाथ |
D. सन्देश | (iv) नेकीराम शर्मा |
कूटः A B C D
A) (iv) (iii) (i) (ii)
B) (i) (ii) (iii) (iv)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (ii) (i) (ii) (iv)
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से किस समाजार-पत्र के साथ बाबू बालमुकुन्द गुप्त का सम्बन्ध रहा?
A) अखबार चुनार
B) कोहिनूर
C) जाट गजट
D) भारत मित्र
Related Questions - 5
1983 ई. में कुवैत में हुई पाँचवीं ‘ट्रैक एण्ड फील्ड मीट’ में 20 किमी. पैदल चाल में पुनः स्वर्ण किसने जीता था?
A) भजनलाल
B) नवाब पटौदी
C) चाँदराम
D) सूरदास