Question :

किस नदी के आरम्भ में कन्नौज पर शक्तिहीन आयुध शासक का शासन था?


A) छठी
B) सातवीं
C) आठवीं
D) नौवीं

Answer : C

Description :


हर्षवर्धन की मृत्यु के बाद समस्त उत्तरी भारत में राजनीतिक, सामाजिक एवं आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया। बिहार, उड़ीसा, बंगाल में अराजकता फैल गई। इसी समय बंगाल एक स्वतंत्र राज्य बन गया। गोपाल इस स्वतंत्र राज्य का राजा बना तथा उसने पाल वंश की नींव डाली। कन्नौज के शक्तिहीन हो जाने से गुर्जर-प्रतिहार शासकों तथा पूर्वी भारत के पाल शासकों के बीच लगातार संघर्ष प्रारम्भ हो गया। इस प्रकार से हम देखते हैं कि हर्षवर्धन की मृत्यु के बाद 8वीं सदी में आते-आते उसके उत्तराधिकारी इतने कमजोर शक्तिहीन हो गए कि हर्ष द्वारा निर्मित बड़ा साम्राज्य बिखर गया।


Related Questions - 1


एच एम टी की फैक्ट्री किस जिले में है?


A) कुरुक्षेत्र
B) रोहतक
C) पंचकूला
D) गुड़गाँव

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा राज्य का देशान्तरीय विस्तार है।


A) 74ᵒ28’ पूर्वी देशान्तर से 77ᵒ36’ पूर्वी देशान्तर के मध्य
B) 74ᵒ28’ पूर्वी देशान्तर से 77ᵒ54’ पूर्वी देशान्तर के मध्य
C) 71ᵒ28’ पूर्वी देशान्तर से 77ᵒ36’ पूर्वी देशान्तर के मध्य
D) 77ᵒ28’ पूर्वी देशान्तर से 84ᵒ28’ पूर्वी देशान्तर के मध्य

View Answer

Related Questions - 3


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. धर्मिक गीत  (i) तीज
 B. सावन गीत  (ii) आशीष
 C. जन्म गीत  (iii) माघ गीत

 

कूटः A      B      C


A) (iii) (i) (ii)
B) (ii) (iii) (i)
C) (i) (ii) (iii)
D) (iii) (ii) (i)

View Answer

Related Questions - 4


वर्ष 2011 की जनगणना राज्य की कौन-सी जनगणना है?


A) दूसरी
B) नौवीं
C) पँद्रहवीं
D) सातवीं

View Answer

Related Questions - 5


सल्तनत काल में हरियाणा का सबसे छोटा इक्ता कौन-सा था?


A) दिल्ली
B) पलवल
C) रेवाड़ी
D) हाँसी

View Answer