Question :
A) पटना, नालंदा, मधेपुरा एवं बेतिया में
B) पटना, गया, सहरसा एवं बेतिया में
C) पटना, नालंदा, हाजीपुर एवं भागलपुर में
D) मोतिहारी, बेतिया, नालंदा एवं पटना में
Answer : A
बिहार में चार सरकारी मेडिकल कॉलेज खोलने का निर्णय लिया गया है-
A) पटना, नालंदा, मधेपुरा एवं बेतिया में
B) पटना, गया, सहरसा एवं बेतिया में
C) पटना, नालंदा, हाजीपुर एवं भागलपुर में
D) मोतिहारी, बेतिया, नालंदा एवं पटना में
Answer : A
Description :
बेतिया मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास दिसम्बर 2007 में मुख्यमंत्री द्वारा किया गया। नालंदा जिला के पावापुरी में मेडिकल कॉलेज खोलने का प्रस्ताव है। बिहार में सरकार ने 7 निजी क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज खोलने की स्वीकृति दी गई है।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से किस चेरो सरदार का मुख्यालय बिहियाँ था ?
A) धुधीलिया
B) बाघमल
C) चाँद
D) नारायणमल
Related Questions - 2
बिहार के राजकुमार शुक्ल किस गाँव के निवासी थे?
A) मुरली भरहवा
B) सरेंया
C) सिरसा
D) नौतन
Related Questions - 3
बिहार में उद्योग को प्रोत्साहन देने के लिए किन-किन अधिनियमों को पारित किया गया है?
A) सिंगल विन्डो अधिनियम-2006
B) वैट सरलीकरण अधिनियम-2006
C) बिहार इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट अधिनियम-2006
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 4
चंद्रगुप्त मौर्य के उपरांत मौर्य साम्राज्य का शासक कौन बना था ?
A) अशोक
B) बिम्बिसार
C) तीवर
D) बिंदुसार
Related Questions - 5
चीनी यात्री सूंगयूंन' ने भारत यात्रा की थी :
A) 515 ई. से 520 ई.
B) 525 ई. से 529 ई.
C) 545 ई. से 552 ई.
D) 592 ई. से 597 ई.