Question :

बिहार प्रांतीय कांग्रेस कमेटी के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?


A) नवाब सरफराज हुसैन खां
B) राजेन्द्र प्रसाद
C) महजरुल हक
D) डा. सच्चिदानंद सिन्हा

Answer : A

Description :


बिहार प्रांतीय कांग्रेस कमेटी के प्रथम अध्यक्ष नवाब सरफराज हुसैन खां थे। सोनपुर मेला के अवसर पर 1908 में नवाब सरफराज हुसैन खां की अध्यक्षता में एक सभा हुई जिसमें बिहार प्रांतीय कांग्रेस कमेटी का गठन हुआ।


Related Questions - 1


बिहार के किस जिले में ग्रेनाइट पत्थर पाया जाता है?


A) जमुई
B) मुंगेर
C) बाँका
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य में नगरीय साक्षरता का प्रतिशत बतायें-


A) 30 से 40 के मध्य
B) 50 से 60 के मध्य
C) 20 से 30 के मध्य
D) 40 से 50 के मध्य

View Answer

Related Questions - 3


सूची-। में वर्ष 2014 में बिहार की सड़के तथा सूची-।। में कुल लंबाई का प्रतिशत हिस्सा दिया गया है। सुमेलित करें।

 

सूची-। सूची-।।
 (a) राष्ट्रीय उच्च पथ (NH)  1. 2.66%
 (b) राज्य उच्च पथ (SH)  2. 3.46%
 (c) जिला की मुख्य सड़कें (MOR)  3. 6.44%
 (d) ग्रामीण सड़कें (RR)  4. 87.43%

 

कूटः A B C D


A) 1 2 3 4
B) 2 1 3 4
C) 4 3 2 1
D) 4 3 1 2

View Answer

Related Questions - 4


बिहार सरकार ने किसकी अध्यक्षता में छठावेतन आयोग से संबंधित एक वेतन आयोग का गठन किया था?


A) एस. एन. झा
B) शुभकीर्ति मजूमदार
C) एम. एन. सिंह
D) के. एन. सिंह

View Answer

Related Questions - 5


पटना होमरूल लीग के किस नेता ने विजयादशमी के दिन भारतमाता की पूजा प्रारंभ करने का विचार रखा था ?


A) चंद्रवंशी सहाय
B) सच्चिदानंद सिंहा
C) राय पूरन चन्द
D) पूर्णेन्दू नारायण सिन्हा

View Answer