Question :

पटना नगर की पूर्वी सीमा पर स्थित माससलामी मुहल्ला किसलिए प्रसिद्ध था?


A) चुंगी
B) मंदिर
C) मस्जिद
D) शिक्षा

Answer : A

Description :


पटना नगर की पूर्वी सीमा पर स्थित माससलामी मुहल्ला, मुगलकाल में व्यापारिक सामान या माल पर चुंगी (सलामी) की वसूली का केन्द्र था।


Related Questions - 1


अशोक के समय मौर्य साम्राज्य में पांच प्रांत का उल्लेख मिलता है। प्राशी या प्राची प्रांत (पूर्वी प्रदेश) की राजधानी कहाँ थी ?


A) उज्जयिनी
B) तक्षशिला
C) तोसली
D) पाटलिपुत्र

View Answer

Related Questions - 2


किस शासक के शासनकाल के समय मगध पर 12 वर्षों का भीषण अकाल पड़ा था ?


A) अशोक
B) उदयिन
C) अजातशत्रु
D) चन्द्रगुप्त मौर्य

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में ताल के नाम से विख्यात गंगा के दक्षिणी तट पर मिट्टी का विस्तार है-


A) 8 से 12 किमीᵒ चौड़ी पट्टी में
B) 8 से 14 किमीᵒ चौड़ी पट्टी में
C) 8 से 10 किमीᵒ चौड़ी पट्टी में
D) 6 से 15 किमीᵒ चौड़ी पट्टी में

View Answer

Related Questions - 4


प्रथम जैन संगीति की अध्यक्षता किसने की थी?


A) देवर्धिक्षमा श्रमण
B) महाकस्सप
C) साबकमीर
D) स्थूलभद्र

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है?


A) दलहन अनुसंधान केंद्र - मोकामा
B) फल अनुसंधान संस्थान - भागलपुर
C) महावीर कैंसर संस्थान - हाजीपुर
D) राष्ट्रीय लीची अनुसंधान संस्थान - मुजफ्फरपुर

View Answer