1937 के प्रांतीय चुनाव में संयुक्त प्रांत में कितनी सीटें मुस्लिमों के लिए आरक्षित थीं?
A) 65
B) 70
C) 64
D) 72
Answer : C
Description :
1937 के प्रांतीय चुनावों में संयुक्त प्रांत में कुल 228 में से 134 स्थानों पर कांग्रेस को सफलता मिली। इन 228 स्थानों में से 64 सीटें मुस्लिम और 164 सीटें सामान्य (24 विशेष) वर्ग के लिए आरक्षित थीं।
Related Questions - 1
उत्तर प्रदेश में वैट कब से लागू किया गया है?
A) 1 मार्च, 2006
B) 1 अप्रैल, 2008
C) 1 अप्रैल, 2006
D) 1 जनवरी, 2008
Related Questions - 2
उत्तर प्रदेश की लम्बाई तथा चौड़ाई कितनी है?
A) 650 किमी. 240 किमीᵒ
B) 850 किमी. 350 किमीᵒ
C) 240 किमी. 660 किमीᵒ
D) 595 किमी. 325 किमीᵒ
Related Questions - 3
भारतीय रेल का सबसे बड़ा बिजली लोको शेड प्रदेश में किस स्थान पर अवस्थित है?
A) गोरखपुर
B) कानपुर
C) इलाहाबाद
D) मुगलसराय
Related Questions - 4
उत्तर प्रदेश के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
1. सरकार व्यापक शिक्षा की लक्ष्य पूर्ति को कटिबद्ध है।
2. उसने शिक्षा मित्र योजना का नगरीय क्षेत्रों में विस्तार कर दिया है।
3. नगरीय क्षेत्रों के शिक्षा मित्र रु 2400 का मासिक मानदेय प्राप्त करेंगे।
4. वे बेरोजगारी भत्ता पाने वाले व्यक्तियों में से भर्ती किए जाएंगे।
नीचे दिये गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
A) 1, 2, 3, और 4 सही है
B) 1, 3 और 4 सही हैं
C) 1, 2, और 4 सही हैं
D) 1, 2, और 3 सही हैं
Related Questions - 5
उत्तर प्रदेश में लिग अनुपात का विभेद सर्वाधिक रुप से घटा?
A) 1961-71 में
B) 1971-81 में
C) 1981-91 में
D) 1991-2001 में