Question :

निम्न में से कौन सी उत्तर प्रदेश की पेयजल परियोजना है?


A) शारदा सहायक नहर परियोजना
B) ज्ञानपुर पम्प नहर परियोजना
C) गोकुल बैराज परियोजना
D) पथरई बांध

Answer : C

Description :


आगरा एवं मथुरा की पेयजल समस्या के निदान हेतु गोकुल बैराज परियोजना के अंतर्गत गोकुल के समीप यमुना नदी पर बैराज बनाकर वर्षा ऋतु का पानी 5 लीटर गहराई में संचित किये जाने के लिए इस परियोजना का निर्माण किया जा रहा है।


Related Questions - 1


कबीर दास का जन्म कहाँ हुआ था?


A) संत कबीरनगर
B) संत रविदासनगर
C) वाराणसी
D) मिर्जापुर

View Answer

Related Questions - 2


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित करके, कूट से सही विकल्प को चुनें-

 

 

सूची-। सूची-।।
 (A) बमरौली  I. गाजियाबाद
 (B) चकेरी  II. रायबरेली
 (C) हिंडन  III. कानपुर
 (D) फुर्सतगंज  IV. इलाहाबाद

 

कूट: A B C D


A) i, iv, iii, ii
B) iv, iii, i, ii
C) ii, iii, i, iv
D) iv, iii, ii, i

View Answer

Related Questions - 3


फतवा ए-जहाँदारी का लेखक कौन था?


A) अमीर खुसरो
B) जियाउद्दीन बरनी
C) शेख फैजी
D) अबुल फजल

View Answer

Related Questions - 4


राज्य शिक्षक पुरस्कार कब से दिये जा रहे हैं?


A) 1980
B) 1982
C) 1983
D) 1984

View Answer

Related Questions - 5


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-। सूची-।।
 (A) टेराकोटा  I. चिनहट
 (B) लकड़ी के खिलौने  II. गोरखपुर
 (C) चीनी मिट्टी के बर्तन  III. फिरोजाबाद
 (D) काँच का समान  IV. वाराणसी

 

कूट: A B C D


A) II, IV, I, III
B) I, II, III, IV
C) IV, III, II, I
D) III, I, IV, II

View Answer