Question :

निम्न में से कौन सी उत्तर प्रदेश की पेयजल परियोजना है?


A) शारदा सहायक नहर परियोजना
B) ज्ञानपुर पम्प नहर परियोजना
C) गोकुल बैराज परियोजना
D) पथरई बांध

Answer : C

Description :


आगरा एवं मथुरा की पेयजल समस्या के निदान हेतु गोकुल बैराज परियोजना के अंतर्गत गोकुल के समीप यमुना नदी पर बैराज बनाकर वर्षा ऋतु का पानी 5 लीटर गहराई में संचित किये जाने के लिए इस परियोजना का निर्माण किया जा रहा है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन सा फसल चक्र पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए सर्वाधिक उपर्युक्त है?


A) धान/मक्का-गेहूँ
B) मक्का-आलू-कपास
C) मक्का-तोरिया-गेहूँ
D) कपास-गेहूँ-मूंग

View Answer

Related Questions - 2


स्वराज पार्टी का गठन किसने किया?


A) जवाहरलाल नेहरू
B) सी.आर. दास
C) महात्मा गांधी
D) सरदार पटेल

View Answer

Related Questions - 3


पब्लिक इन्वेस्टमेंट बोर्ड का गठन कब किया गया था?


A) 1976
B) 1977
C) 1978
D) 1979

View Answer

Related Questions - 4


बुन्देलखंड छत्रसाल संग्रहालय कहाँ है?


A) ललितपुर
B) बाँदा
C) झाँसी
D) महोबा

View Answer

Related Questions - 5


शारदा सहायक समादेश विकास परियोजना के मुख्य लक्ष्य निम्नलिखित में से क्या हैं? लक्ष्यों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

।. कृषि उत्पादन बढ़ाना

।।. बहु-फसली खेती द्वारा भूमि उपयोग के प्रारुप को बदलना

।।।. भू-प्रबंधन सुधार

 

कूटः


A) केवल ।
B) केवल । और ।।
C) केवल ।। और ।।।
D) सभी

View Answer