शारदा नहर प्रणाली से उत्तर प्रदेश के कितने जनपदों को सिचाई की सुविधा उपलब्ध होती है?
A) 07
B) 08
C) 10
D) 12
Answer : C
Description :
शारदा नहर प्रणाली के अंतर्गत 10 जनपदों के 16.13 लाख हेक्टेयर सिचंन क्षमता के सापेक्ष वर्ष 2013-14 तक 9.45 लाख हेक्टेयर सजित क्षेत्र आच्छादित किया जा चुका है। अवशेष क्षेत्र को सार्थक प्रयास करके संतप्त किये जाने की कार्यवाही की जा रही है।
Related Questions - 1
स्कन्दगुप्त ने उत्तर प्रदेश के किस जनपद में भितरी अभिलेख लिखवाया था?
A) काशी
B) गोरखपुर
C) गाजीपुर
D) इलाहाबाद
Related Questions - 2
कथन (A) : देश के सकल घरेलू उत्पाद में उत्तर प्रदेश की भागीदारी 9.4% है।
कारण (R) : देश के कुलनिर्यात में उत्तर प्रदेश की भागीदारी 66% है।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
कूटः
A) A और R दोनों सही है एवं R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परन्तु R गलत है।
D) A गलत है, परन्तु R सही है।
Related Questions - 3
जून 2001 से गाँवों के चौकीदार को क्या कहा जाता है?
A) ग्राम रक्षक
B) रजक
C) आरक्षी
D) ग्रामपाल
Related Questions - 4
केन्द्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय वन नीति के अनुसार देश में कुल क्षेत्रफल के कितने भाग पर वनों का विस्तार आवश्यक है?
A) 33.33%
B) 23.33%
C) 30.33%
D) 29.33%
Related Questions - 5
भारतखण्डामृत नामक पत्र उत्तर प्रदेश के किस जनपद से प्रकाशित हुआ?
A) बरेली
B) कानपुर
C) प्रयाग
D) आगरा