Question :
A) 07
B) 08
C) 10
D) 12
Answer : C
शारदा नहर प्रणाली से उत्तर प्रदेश के कितने जनपदों को सिचाई की सुविधा उपलब्ध होती है?
A) 07
B) 08
C) 10
D) 12
Answer : C
Description :
शारदा नहर प्रणाली के अंतर्गत 10 जनपदों के 16.13 लाख हेक्टेयर सिचंन क्षमता के सापेक्ष वर्ष 2013-14 तक 9.45 लाख हेक्टेयर सजित क्षेत्र आच्छादित किया जा चुका है। अवशेष क्षेत्र को सार्थक प्रयास करके संतप्त किये जाने की कार्यवाही की जा रही है।
Related Questions - 1
उत्तर प्रदेश का आधुनिक विधि से प्रथम मंचित नाटक है?
A) नहुष
B) जानकी मंगल
C) ईदगाह
D) नील दर्पण
Related Questions - 2
टिहरी जल विद्युत परियोजना किन दो राज्यों की संयुक्त परियोजना है?
A) दिल्ली व उत्तराखण्ड
B) उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड
C) उत्तराखण्ड व हरियाणा
D) उत्तर प्रदेश व झारखण्ड
Related Questions - 3
सूची । को सूची ।। से सुमेलित करते हुए नीचे दिए गए कूट के माध्यम से सही उत्तर प्राप्त करें-
सूची-। | सूची-।। |
(A) नवाबगंज पक्षी विहार | ( i) गोंडा |
(B) ओखला पक्षी विहार | (ii) उन्नाव |
(C) समसपुर पक्षी विहार | (iii) गाजियाबाद |
(D) पार्वती अरंगा पक्षी विहार | (iv) रायबरेली |
कूटः A B C D
A) ii, iv, iii, i
B) ii, iii, iv, i
C) iv, iii, i, ii
D) iii, iv, ii, i
Related Questions - 4
Related Questions - 5
कथन (A) : मण्डी परिषद् द्वारा कृषक हेल्पलाइन नामक एक योजना चलायी जा रही है।
कारण (R) : कृषि उपज भण्डारण हेतु बखारी वितरण योजना चलायी जा रही है।
नीजे दिये कूट की सहायता से उत्तर दीजिए
A) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों सही है तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
B) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों सही है परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
C) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है।
D) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है।