Question :

घाघरा नदी का उद्गम स्थल कहाँ है?


A) मापचा चुँगों
B) त्रिवेणी
C) मानसरोवर
D) अमरकंटक

Answer : A

Description :


घाघरा (करनाली) नदी का उद्गम तिब्बत के पठार पर स्थित मापचा चुँगों हिमनद से हुआ है। यह नदी पर्वतीय पर्देश में करनाली और मैदानी प्रदेश में घाघरा कहलाती है। मैदानी भाग में यह नदी दो उपशाखाओं में विभाजित हो जाती है। इसकी पश्चिमी शाखा करनाली और पूर्वी शाखा को शिखा कहते हैं।


Related Questions - 1


अम्बेडकर विशेष रोजगार योजना के तहत SC/ST को अधिकतम कितनी धनराशि का अनुदान दिया गया है?


A) 15,000
B) 10,000
C) 7,000
D) 5,000

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश के किस जनपद को तीर्थराज की संज्ञा दी गई है?


A) अयोध्या
B) मथुरा
C) काशी
D) इलाहाबाद

View Answer

Related Questions - 3


सेंट्रल ग्रासलैण्ड एवं फोडर रिसर्च इंस्टीट्यूट कहाँ है?


A) कानपुर
B) सहारनपुर
C) झाँसी
D) ललितपुर

View Answer

Related Questions - 4


दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का देश में कौन सा स्थान है?


A) 13 वां
B) 14 वां
C) 15 वां
D) 16 वां

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित कथनों में से कौन 2011 की जनगणना के आँकडों के आधार पर उत्तर प्रदेश के लिए सही नहीं है?


A) यहाँ देश की जनसंख्या की 16.51 प्रतिशत आबादी निवास करती है।
B) यहाँ देश के सर्वाधिक बच्चे पाए जाते हैं।
C) इसकी दशकीय वृद्धि दर 18.4 प्रतिशत है।
D) इसका लिंगानुपात 912 है।

View Answer