Question :

घाघरा नदी का उद्गम स्थल कहाँ है?


A) मापचा चुँगों
B) त्रिवेणी
C) मानसरोवर
D) अमरकंटक

Answer : A

Description :


घाघरा (करनाली) नदी का उद्गम तिब्बत के पठार पर स्थित मापचा चुँगों हिमनद से हुआ है। यह नदी पर्वतीय पर्देश में करनाली और मैदानी प्रदेश में घाघरा कहलाती है। मैदानी भाग में यह नदी दो उपशाखाओं में विभाजित हो जाती है। इसकी पश्चिमी शाखा करनाली और पूर्वी शाखा को शिखा कहते हैं।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश को समय-समय पर दिये गये नामों को सम्बंधित वर्षों से सुमेलित करें तथा कूट से उत्तर प्राप्त करें?

 

 (A) उत्तर पश्चिमी प्रांत  (I) 1950
 (B) आगरा व अवध का संयुक्त प्रांत  (II) 1937
 (C) संयुक्त प्रांत  (III) 1877
 (D) उत्तर प्रदेश  (IV) 1836

 

कूट  :  A    B    C   D


A) IV II III I
B) III II IV I
C) IV III II I
D) II IV III I

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश वित्तीय निगम की स्थापना कहाँ की गयी?


A) कानपुर
B) इलाहाबाद
C) मेरठ
D) गाजियाबाद

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश के प्रथम राज्यपाल थे?


A) बी.जी. रेड्डी
B) के.एम. मुंशी
C) सरोजनी नायडू
D) वी.वी. गिरि

View Answer

Related Questions - 4


राज्य में सर्वाधिक मक्का उत्पादित करने वाला जिला कौन सा है?


A) फिरोजाबाद
B) बहराइच
C) बुलंदशहर
D) श्रावस्ती

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश का शामली जिला कब अस्तित्व में आया?


A) 2011
B) 2010
C) 2009
D) 2008

View Answer