Question :

घाघरा नदी का उद्गम स्थल कहाँ है?


A) मापचा चुँगों
B) त्रिवेणी
C) मानसरोवर
D) अमरकंटक

Answer : A

Description :


घाघरा (करनाली) नदी का उद्गम तिब्बत के पठार पर स्थित मापचा चुँगों हिमनद से हुआ है। यह नदी पर्वतीय पर्देश में करनाली और मैदानी प्रदेश में घाघरा कहलाती है। मैदानी भाग में यह नदी दो उपशाखाओं में विभाजित हो जाती है। इसकी पश्चिमी शाखा करनाली और पूर्वी शाखा को शिखा कहते हैं।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से किस फसल के उत्पादन में उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा उत्पादक है?


A) आलू
B) चावल
C) जौ
D) मक्का

View Answer

Related Questions - 2


रसिया लोकगीत किस क्षेत्र में गाया जाता है?


A) पूर्वांचल
B) पूर्वांचल
C) बुंदेलखंड
D) रूहेलखंड

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश के किन जिले में एस्बेस्टस पाया जाता है?


A) इलाहाबाद
B) गोरखपुर
C) मिर्जापुर
D) झाँसी

View Answer

Related Questions - 4


अप्सरा व परिमल किसकी कृति है?


A) हरिवंशराय
B) जयशंकर प्रसाद
C) सूर्यकांत त्रिपाठी
D) अज्ञेय

View Answer

Related Questions - 5


किस स्थान का संबंध मुगल उत्तराधिकार के युद्ध से है?


A) खजुहा
B) इटावा
C) चन्दावर
D) वाराणसी

View Answer