Question :

घाघरा नदी का उद्गम स्थल कहाँ है?


A) मापचा चुँगों
B) त्रिवेणी
C) मानसरोवर
D) अमरकंटक

Answer : A

Description :


घाघरा (करनाली) नदी का उद्गम तिब्बत के पठार पर स्थित मापचा चुँगों हिमनद से हुआ है। यह नदी पर्वतीय पर्देश में करनाली और मैदानी प्रदेश में घाघरा कहलाती है। मैदानी भाग में यह नदी दो उपशाखाओं में विभाजित हो जाती है। इसकी पश्चिमी शाखा करनाली और पूर्वी शाखा को शिखा कहते हैं।


Related Questions - 1


कजरी लोकगीत किस ऋतु में गाया जाता है?


A) ग्रीष्म
B) बसन्त
C) सर्दी
D) वर्षा

View Answer

Related Questions - 2


वित्त वर्ष 2014-15 के अंतर्गत कितने करोड़ का वार्षिक ऋण वितरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है?


A) 154921 करोड़ रु
B) 204562 करोड़ रु
C) 124565 करोड़ रु
D) 114931 करोड़ रु

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश का कौन सा जिला अमरुद के लिए प्रसिद्ध है?


A) प्रतापगढ़
B) इलाहाबाद
C) लखनऊ
D) सहारनपुर

View Answer

Related Questions - 4


'बनारस अखबार’ के सम्पादक कौन थे?


A) शिवनारायण
B) शिवप्रसाद सितारे हिंद
C) मुंशीलाल सदासुखलाल
D) गोविन्द रघुनाथ थत्ते

View Answer

Related Questions - 5


1903 ई. में प्रतापपुर में भारत की पहली चीनी मिल स्थापित की गई। प्रतापपुर उत्तर प्रदेश के किस जिले में स्थित है।


A) देवरिया
B) मेरठ
C) गोरखपुर
D) बागपत

View Answer