Question :

शेरशाह सूरी द्वारा निर्मित बाबन-दरा पुल किस जनपद में है?


A) आगरा
B) मेरठ
C) मुज्जफर नगर
D) मुरादाबाद

Answer : C

Description :


मुजफ्फरनगर शहर से छः किमी दूर सहारनपुर रोड पर काली नदी के ऊपर शेरशाह सूरी ने बाबन-दरा पुल बनवाया था। इसका निर्माण करीब 1512 ई. में कराया गया था।


Related Questions - 1


चमड़ा उत्पादन में उत्तर प्रदेश का देश में कौन सा स्थान है?


A) प्रथम
B) द्वितीय
C) तृतीय
D) चतुर्थ

View Answer

Related Questions - 2


केन्द्र सरकार के उत्तर प्रदेश में कितने एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज हैं?


A) 2
B) 6
C) 8
D) 12

View Answer

Related Questions - 3


तालाब निर्माण हेतु बैंक कितने रुपये प्रति हेक्टेयर ऋण देता है?


A) 25,000
B) 50,000
C) 75,000
D) 10,0000

View Answer

Related Questions - 4


ऐतिहासिक स्थल बाँसखेड़ा किस जनपद में है?


A) इटावा
B) एटा
C) शाहजहाँपुर
D) बरेली

View Answer

Related Questions - 5


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-।

(उद्योग)

सूची-।।

(केन्द्र)

 (A) लकड़ी (काष्ठ) के खिलौने  I. मेरठ
 (B) खेल का समान  II. बरेली
 (C) पीतल की मूर्तीयाँ  III. वाराणसी
 (D) दियासलाई उद्योग  IV. मथुरा

 

कूट: A B C D


A) I, IV, III, II
B) III, II, I, IV
C) II, I, IV, III
D) III, I, IV, II

View Answer