Question :

भारत की सबसे लम्बी ट्रेन उत्तर प्रदेश के किस जनपद से चलती है?


A) वाराणसी
B) गोरखपुर
C) इलाहाबाद
D) कानपुर

Answer : C

Description :


भारत की सबसे लम्बी ट्रेन प्रयागराज एक्सप्रेस है जो उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जनपद से नई दिल्ली को जाती है। जिसमें 26 कोच लगे होते हैं।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश की लम्बाई तथा चौड़ाई कितनी है?


A) 650 किमी. 240 किमीᵒ
B) 850 किमी. 350 किमीᵒ
C) 240 किमी. 660 किमीᵒ
D) 595 किमी. 325 किमीᵒ

View Answer

Related Questions - 2


घाटमपुर बिजली परियोजना कहाँ है?


A) रेनुकूट
B) सोनभद्र
C) कानपुर
D) ओबरा

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश की चित्रकला लखनऊ शैली के प्रणेता कौन थे?


A) असित हल्दार
B) महेन्द्र नाथ
C) हरिहर लाल
D) ललित मोहन सेन

View Answer

Related Questions - 4


उत्तरी पांचाल की राजधानी अहिच्छत्र का संबंध किस जनपद से है?


A) श्रावस्ती
B) बरेली
C) कन्नौज
D) फर्रुखाबाद

View Answer

Related Questions - 5


सूची । को सूची ।। से सुमेलित करते हुए नीचे दिए गए कूट के माध्यम से सही उत्तर प्राप्त करें-

 

सूची-। सूची-।।
 (A) नवाबगंज पक्षी विहार  ( i) गोंडा
 (B) ओखला पक्षी विहार  (ii) उन्नाव
 (C) समसपुर पक्षी विहार  (iii) गाजियाबाद
 (D) पार्वती अरंगा पक्षी विहार  (iv) रायबरेली

 

कूटः A B C D


A) ii, iv, iii, i
B) ii, iii, iv, i
C) iv, iii, i, ii
D) iii, iv, ii, i

View Answer