Question :

निम्न में से कौन सी तापीय परियोजना निजी क्षेत्र की है?


A) अनपरा ‘ए’
B) अनपरा ‘बी’
C) अनपरा ‘सी’
D) चन्दौसी

Answer : C

Description :


अनपरा ‘सी’ विद्युत परियोजना निजी क्षेत्र की कंपनी लेंको कोंडापल्ली लिमिटेड द्वारा 2 × 600 मेगावाट की यह ताप परियोजना अनपरा (सोनभद्र) में स्थापित की गई है। जनवरी, 2012 तक इसकी दोनों इकाईयाँ चालू कर दी गई है।


Related Questions - 1


गिरजा देवी का संबंध किस घराने से है?


A) बनारस
B) किराना
C) लखनऊ
D) सहारनपुर

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश का कौन सा जिला गंगा के किनारे स्थित नहीं है?


A) मुजफ्फरनगर
B) अलीगढ़
C) एटा
D) गोरखपुर

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश के बारे में क्या असत्य है?


A) उत्तर प्रदेश सर्वाधिक जनसंख्या वाला एवं धीमा विकास करने वाला राज्य है।
B) उत्तर प्रदेश और देश की प्रति व्यक्ति आय के बीच अंतर बढ़ रहा है।
C) उत्तर प्रदेश में कुल बोए गए क्षेत्र में लगभग 28% असिंचित क्षेत्र है।
D) उत्तर प्रदेश की साक्षरता में देश की तुलना में तीव्र वृद्धि हुई।

View Answer

Related Questions - 4


राज्य में पोलीथीन पर प्रतिबंध कब लगाया गया?


A) 2011
B) 2012
C) 2013
D) 2014

View Answer

Related Questions - 5


हाथरस एवं कानपुर परम्पराओं का सम्बंध है?


A) रंगमंच से
B) शास्त्रीय गायन से
C) लोकनृत्य से
D) कबड्डी से

View Answer