Question :

निम्न में से कौन सी तापीय परियोजना निजी क्षेत्र की है?


A) अनपरा ‘ए’
B) अनपरा ‘बी’
C) अनपरा ‘सी’
D) चन्दौसी

Answer : C

Description :


अनपरा ‘सी’ विद्युत परियोजना निजी क्षेत्र की कंपनी लेंको कोंडापल्ली लिमिटेड द्वारा 2 × 600 मेगावाट की यह ताप परियोजना अनपरा (सोनभद्र) में स्थापित की गई है। जनवरी, 2012 तक इसकी दोनों इकाईयाँ चालू कर दी गई है।


Related Questions - 1


सूची । को सूची ।। से सुमेलित करते हुए नीचे दिए गए कूट के माध्यम से सही उत्तर प्राप्त करें-

 

सूची-। सूची-।।
 (A) नवाबगंज पक्षी विहार  ( i) गोंडा
 (B) ओखला पक्षी विहार  (ii) उन्नाव
 (C) समसपुर पक्षी विहार  (iii) गाजियाबाद
 (D) पार्वती अरंगा पक्षी विहार  (iv) रायबरेली

 

कूटः A B C D


A) ii, iv, iii, i
B) ii, iii, iv, i
C) iv, iii, i, ii
D) iii, iv, ii, i

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश सरकार ने सार्वजनिक शिकायतों के सन्दर्भ में कौन सी योजना प्रारंब की?


A) जनवाणी
B) लोकवाणी
C) जन शिकायत
D) जन सलाह

View Answer

Related Questions - 3


संत कबीर पुरस्कार किस संस्था द्वारा दिया जाता है?


A) उत्तर प्रदेश भाषा संस्थान
B) हिन्दी संस्थान
C) संस्कृत संस्थान
D) उर्दू संस्थान

View Answer

Related Questions - 4


12वीं पंचवर्षीय योजना मे कितने प्रतिशत औद्योगिक विकास का लक्ष्य निर्धारित किया गया है?


A) 10%
B) 11.2%
C) 10.9%
D) 11.5%

View Answer

Related Questions - 5


वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग योजना कब लागू हुई?


A) 2001
B) 2002
C) 2003
D) 2004

View Answer