Question :

निम्न में से कौन सी तापीय परियोजना निजी क्षेत्र की है?


A) अनपरा ‘ए’
B) अनपरा ‘बी’
C) अनपरा ‘सी’
D) चन्दौसी

Answer : C

Description :


अनपरा ‘सी’ विद्युत परियोजना निजी क्षेत्र की कंपनी लेंको कोंडापल्ली लिमिटेड द्वारा 2 × 600 मेगावाट की यह ताप परियोजना अनपरा (सोनभद्र) में स्थापित की गई है। जनवरी, 2012 तक इसकी दोनों इकाईयाँ चालू कर दी गई है।


Related Questions - 1


जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय केन्द्र की स्थापना कहाँ हुई थी?


A) कानपुर
B) लखनऊ
C) मेरठ
D) आगरा

View Answer

Related Questions - 2


सूची I को सूची ॥ से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

 
सूची-I(स्थान) सूची-II (स्मारक/ भग्नावशेष)
 (A) कौशाम्बी  (I) धम्मेख स्तूप
 (B) कुशीनगर  (II) घोषिताराम मठ
 (C) सारनाथ  (III) रानाभर स्तूप
 (D) श्रावस्ती  (IV) सहेत महेत

 

कूट  :  A  B  C   D


A) II I III IV
B) IV III II I
C) II III I IV
D) IV II I III

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश में स्थित महाजनपदों को उनके वर्तमान स्थानों से सुमेलित करते हुए दिए गए कूट की सहायता से उत्तर दें-

 

महाजनपद वर्तमान स्थान
 (A) वत्स  (I) अयोध्या के आस-पास
 (B) कोशल  (II) इलाहाबाद के आस-पास
 (C) पांचाल  (III) कुशीनगर के आस-पास
 (D) मल्ल  (IV) बरेली, बदायूँ के आस पास

 

कूट  :  A    B   C   D


A) I III II IV
B) III IV II I
C) II I IV III
D) II III IV I

View Answer

Related Questions - 4


कथन (A) : उत्तर प्रदेश एक कृषक राज्य है।

कारण (R) : उसके कुल मुख्य कर्मियों में 66.03% कृषि कार्य करते हैं।

 

नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

कूटः


A) A और R दोनों सही है तथा R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परन्तु R गलत है।
D) A गलत है, परन्तु R सही है।

View Answer

Related Questions - 5


'शिराज-ए-हिंद' किस नगर को कहा जाता है?


A) कानपुर
B) जौनपुर
C) लखनऊ
D) वाराणसी

View Answer