Question :

उत्तर प्रदेश की लम्बाई तथा चौड़ाई कितनी है?


A) 650 किमी. 240 किमीᵒ
B) 850 किमी. 350 किमीᵒ
C) 240 किमी. 660 किमीᵒ
D) 595 किमी. 325 किमीᵒ

Answer : A

Description :


उत्तर प्रदेश भारत के उत्तर मध्य में अवस्थित एक सीमांत प्रांत है, जिसकी ग्लोब पर स्थिति 23ᵒ52’N से 30ᵒ24’N उत्तरी अक्षांश तथा 77ᵒ05’E से 84ᵒ38’E पूर्वी देशांतर के मध्य है। पूर्व से पश्चिम तक इसकी लम्बाई 650 किमी. तथा उत्तर से दक्षिण में इसकी चौड़ाई 240 किमी. है।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश का कौन सा शहर भारत के 22 क्रांतिक प्रदूषित क्षेत्रों में शामिल है?


A) फिरोजाबाद
B) कानपुर
C) नोएडा
D) सिंगरौली

View Answer

Related Questions - 2


कौन सा जिला ताला-उद्योग के लिए प्रसिद्ध है?


A) बरेली
B) सहारनपुर
C) मुरादाबाद
D) अलीगढ़

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश को समय-समय पर दिये गये नामों को सम्बंधित वर्षों से सुमेलित करें तथा कूट से उत्तर प्राप्त करें?

 

 (A) उत्तर पश्चिमी प्रांत  (I) 1950
 (B) आगरा व अवध का संयुक्त प्रांत  (II) 1937
 (C) संयुक्त प्रांत  (III) 1877
 (D) उत्तर प्रदेश  (IV) 1836

 

कूट  :  A    B    C   D


A) IV II III I
B) III II IV I
C) IV III II I
D) II IV III I

View Answer

Related Questions - 4


बलिया में समानांतर अस्थायी सरकार की स्थापना कब की गई?


A) 15 अगस्त, 1942
B) 20 अगस्त, 1942
C) 16 अगस्त, 1942
D) 25 अगस्त, 1942

View Answer

Related Questions - 5


अतरंजीखेड़ा वर्तमान में उत्तर प्रदेश के किस जनपद में है?


A) इटावा
B) एटा
C) बलिया
D) महोबा

View Answer