Question :

उत्तर प्रदेश की लम्बाई तथा चौड़ाई कितनी है?


A) 650 किमी. 240 किमीᵒ
B) 850 किमी. 350 किमीᵒ
C) 240 किमी. 660 किमीᵒ
D) 595 किमी. 325 किमीᵒ

Answer : A

Description :


उत्तर प्रदेश भारत के उत्तर मध्य में अवस्थित एक सीमांत प्रांत है, जिसकी ग्लोब पर स्थिति 23ᵒ52’N से 30ᵒ24’N उत्तरी अक्षांश तथा 77ᵒ05’E से 84ᵒ38’E पूर्वी देशांतर के मध्य है। पूर्व से पश्चिम तक इसकी लम्बाई 650 किमी. तथा उत्तर से दक्षिण में इसकी चौड़ाई 240 किमी. है।


Related Questions - 1


माथा कौर मंदिर किस जनपद में है?


A) श्रावस्ती
B) कुशीनगर
C) वाराणसी
D) जौनपुर

View Answer

Related Questions - 2


किस मृदा में जल धारण करने की क्षमता सर्वाधिक होती है?


A) नवीन जलोढ़ मृदा
B) पुरानी जलोढ़ मृदा
C) लवणीय मृदा
D) क्षारीय मृदा

View Answer

Related Questions - 3


सूची-I को सूची-II से सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन करें-

 

सूची-I सूची-II
 A. नरेन्द्र देव कृषि विश्वविद्यालय  i. आगरा
 B. दयाल बाग शिक्षा संस्थान  ii. बरेली
 C. वल्लभ भाई पटेल कृषि  विश्वविद्यालय  iii. फैजाबाद
 D. पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान  iv. मेरठ

 

कूट: A   B   C  D


A) i iv iii ii
B) iii i iv ii
C) i iii iv ii
D) iii iv i ii

View Answer

Related Questions - 4


80 मीटर ऊँचाई का उत्तर प्रदेश का पहला विंड मानिटरिंग मास्ट किस जिले में स्थापित किया जा रहा है?


A) लखनऊ
B) बरेली
C) मेरठ
D) शाहजहाँपुर

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद् की स्थापना कहाँ की गई?


A) लखनऊ
B) कानपुर
C) इलाहाबाद
D) आगरा

View Answer