Question :

उत्तर प्रदेश की लम्बाई तथा चौड़ाई कितनी है?


A) 650 किमी. 240 किमीᵒ
B) 850 किमी. 350 किमीᵒ
C) 240 किमी. 660 किमीᵒ
D) 595 किमी. 325 किमीᵒ

Answer : A

Description :


उत्तर प्रदेश भारत के उत्तर मध्य में अवस्थित एक सीमांत प्रांत है, जिसकी ग्लोब पर स्थिति 23ᵒ52’N से 30ᵒ24’N उत्तरी अक्षांश तथा 77ᵒ05’E से 84ᵒ38’E पूर्वी देशांतर के मध्य है। पूर्व से पश्चिम तक इसकी लम्बाई 650 किमी. तथा उत्तर से दक्षिण में इसकी चौड़ाई 240 किमी. है।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश में कितने बुनकर हथकरघा/सूती वस्त्र उद्योग में लगे हुए हैं?


A) 7.32 लाख
B) 5.64 लाख
C) 6.00 लाख
D) 6.64 लाख

View Answer

Related Questions - 2


1937 के प्रांतीय चुनाव में संयुक्त प्रांत में कितनी सीटें मुस्लिमों के लिए आरक्षित थीं?


A) 65
B) 70
C) 64
D) 72

View Answer

Related Questions - 3


बुलंद-दरवाजा कहाँ स्थित है?


A) आगरा
B) दिल्ली
C) औरंगाबाद
D) फतेहपुर सिकरी

View Answer

Related Questions - 4


'बड़ा ख्याल शैली' का प्रवर्तक किसे माना जाता है?


A) वाजिद अलीशाह
B) हुसैन शर्की
C) आसफउद्दौला
D) इब्राहिम शाह शर्की

View Answer

Related Questions - 5


सूची-। को सूची-।। से सुमेलित कीजिए तथा सही कूट को चयन करें-

 

सूची-। सूची-।।
 A चित्रकूट  I. यमुना
 B जौनपुर  II. गोमती
 C मथुरा  III. सरयू
 D अयोध्या  IV. मंदाकिनी

 

कूटः A B C D


A) I, II, III, IV
B) IV, II, I, III
C) IV, I, II, III
D) III, II, I, IV

View Answer