Question :

उत्तर प्रदेश का चीनी उत्पादन में देश में कौन सा स्थान है?


A) प्रथम
B) द्वितीय
C) तृतीय
D) चतुर्थ

Answer : B

Description :


उत्तर प्रदेश का चीनी उत्पादन में द्वितीय स्थान है जो कि देश के कुल उत्पादन का 27.39% है। चीनी उत्पादन में महाराष्ट्र का प्रथम स्थान है तथा कर्नाटक का तृतीय स्थान है। ज्ञातव्य है कि गन्ना उत्पादन में उत्तर प्रदेश का प्रथम स्थान है।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश में कितने आयुर्वेदिक कॉलेज हैं?


A) 8
B) 12
C) 22
D) 25

View Answer

Related Questions - 2


सूची । को सूची ।। से सुमेलित करते हुए नीचे दिए गए कूट के माध्यम से सही उत्तर प्राप्त करें-

 

सूची-। सूची-।।
 (A) नवाबगंज पक्षी विहार  ( i) गोंडा
 (B) ओखला पक्षी विहार  (ii) उन्नाव
 (C) समसपुर पक्षी विहार  (iii) गाजियाबाद
 (D) पार्वती अरंगा पक्षी विहार  (iv) रायबरेली

 

कूटः A B C D


A) ii, iv, iii, i
B) ii, iii, iv, i
C) iv, iii, i, ii
D) iii, iv, ii, i

View Answer

Related Questions - 3


यंग साइंटिस्ट योजना कब से प्रारंभ की गई?


A) 2007-08
B) 2008-09
C) 2009-10
D) 2010-11

View Answer

Related Questions - 4


मध्यपाषाणिक स्थल सराय नाहर राय किस जनपद में था?


A) प्रतापगढ़
B) इलाहाबाद
C) बहराइच
D) लखनऊ

View Answer

Related Questions - 5


चिंतामणि किसकी कृति है?


A) हरिवंशराय
B) देवकीनंदन खत्री
C) रामचंद्र शुक्ल
D) हजारी प्रसाद

View Answer