Question :

सूची । को सूची ।। से सुमेलित करते हुए नीचे दिए गए कूट के माध्यम से सही उत्तर प्राप्त करें-

 

सूची-। सूची-।।
 (A) नवाबगंज पक्षी विहार  ( i) गोंडा
 (B) ओखला पक्षी विहार  (ii) उन्नाव
 (C) समसपुर पक्षी विहार  (iii) गाजियाबाद
 (D) पार्वती अरंगा पक्षी विहार  (iv) रायबरेली

 

कूटः A B C D


A) ii, iv, iii, i
B) ii, iii, iv, i
C) iv, iii, i, ii
D) iii, iv, ii, i

Answer : B

Description :


पक्षी विहार जनपद क्षेत्रफल स्थापना वर्ष
नवाबगंज पक्षी विहार उन्नाव 2.25 वर्ग किमी. 1987 ई.
ओखला पक्षी विहार गाजियाबाद 4 वर्ग किमी. 1990 ई.
समसपुर पक्षी विहार रायबरेली 8 वर्ग किमी. 1987 ई.
पार्वती अरंगा पक्षी विहार      

Related Questions - 1


ताज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का निर्माण कहाँ किया जा रहा है?


A) कुशीनगर
B) मेरठ
C) आगरा
D) गौतम बुद्धनगर

View Answer

Related Questions - 2


निम्न इतिहासकारों में कौन उत्तर प्रदेश का था?


A) बरनी
B) बाणभट्ट
C) अमीर खुसरो
D) सभी

View Answer

Related Questions - 3


निम्न वक्तव्यों पर विचार कीजिए-

 

कथन (A) : उत्तर प्रदेश में साक्षरता दर स्थिर तरीके से बढ़ती रही है।

कारण (R) : महिलाओं में साक्षरता दर की वृद्धि पुरुषों में वृद्धि दर के अनुरुप समगति नहीं रही है।

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

कूटः


A) A और R दोनों सही है एवं R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परन्तु R गलत है।
D) A गलत है, परन्तु R सही है।

View Answer

Related Questions - 4


महाभारत काल का दारा नगर आज किस जनपद में अवस्थित है?


A) इटावा
B) मथुरा
C) बिजनौर
D) आगरा

View Answer

Related Questions - 5


2011 की जनगणना के अनुसार राज्य में नगरीय क्षेत्र की औसत साक्षरता दर है?


A) 81.45
B) 78.29
C) 75.14
D) 72.34

View Answer