Question :

श्रृंगी ऋषि को मंदिर किस जनपद में अवस्थित है?


A) कन्नौज
B) बरेली
C) फर्रुखाबाद
D) शाहजहाँपुर

Answer : C

Description :


फर्रुखाबाद जिले में गंगा के दायीं ओर बसे श्रृंगीरामपुर में श्रृंगी ऋषि का एक मंदिर है। कहा जाता है कि श्रृंगी ऋषि ने अपने सिर पर उगे सींग को हटाने के लिए तपस्या की थी तथा तपस्या के पश्चात् सींग हट गए थे। प्रतिवर्ष यहाँ पर दो मेले-एक कार्तिक पूर्णिमा को तथा दूसरा दशहरे पर लगता है।


Related Questions - 1


पटेल लोक सांस्कृतिक संस्थान की स्थापना कहाँ की जा रही है?


A) ग्रेटर नोएडा में
B) नोएडा
C) कानपुर
D) झाँसी

View Answer

Related Questions - 2


श्रृंगवेरपुर वर्तमान में कहाँ है?


A) चित्रकूट
B) अयोध्या
C) प्रयाग
D) काशी

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश का पहला राइपनिंग चैम्बर कहाँ लगाया गया?


A) वाराणसी
B) लखनऊ
C) गाजियाबाद
D) इलाहाबाद

View Answer

Related Questions - 4


1937 के प्रांतीय विधानसभा चुनावों के पश्चात् उत्तर प्रदेश में किसके नेतृत्व में सरकार का गठन किया गया?


A) सरोजनी नायडु
B) गोविंद वल्लभ पंत
C) वीर बहादुर सिंह
D) मोतीलाल नेहरू

View Answer

Related Questions - 5


सही कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

 

कथन (A) : कुशीनगर मल्ल गणराज्य की राजधानी थी।

कारण (R) : महात्मा बुद्ध का महापरिनिर्वाण कुशीनगर में हुआ था।

 

कूट :


A) A और R दोनों सही हैं, तथा R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही हैं परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।

View Answer