Question :

यमुना एक्सप्रेस-वे पर कितने वर्षो की टोल टैक्स वसूली का अधिकार दिया गया?


A) 35 वर्ष
B) 36 वर्ष
C) 25 वर्ष
D) 50 वर्ष

Answer : B

Description :


यमुना एक्सप्रेस-वे को 9 अगस्त, 2012 को आम जनता के लिए खोला गया और इसकी लागत 12,839 करोड़ रु है। यह एक्सप्रेस-वे गौतमबुद्ध नगर, अलीगढ़, मथुरा व आगरा जिलों से होकर गुजरता है। इस पर 36 वर्षो तक टोल टैक्स वसूली का अधिकार इसके विकासकर्त्ता जे.पी. ग्रुप का है।


Related Questions - 1


कोटव धाम धार्मिक स्थल किस जनपद में है?


A) बारबंकी
B) सुल्तानपुर
C) उन्नाव
D) कानपुर

View Answer

Related Questions - 2


जनगणना 2011 पर आधारित उत्तर प्रदेश के संबंध में निम्नलिखित कथनों में कौन सा सही नहीं है?


A) ग्रामीण जनसंख्या राज्य की कुल जनसंख्या का 77.70 प्रतिशत है।
B) पुरुष साक्षरत दर 77.3 प्रतिशत है।
C) जनघनत्व के संबंध में भारत में इसका क्रम बारहवाँ (12वाँ) है
D) न्यूनतम जनसंख्या वाला जिला महोबा है

View Answer

Related Questions - 3


कव्वाल बच्चा घराने का सम्बंध किस घराने से है?


A) आगरा
B) किराना
C) बनारस
D) लखनऊ

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सितम्बर 14, 2011 को निश्चित किए गए नई आवास नीति के अनुसार आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के लाभग्राही वे व्यक्ति होंगे जिनकी मासिक आय होगीः-


A) 5000 तक रु
B) 6000 तक रु
C) 7500 तक रु
D) 10,000 तक रु

View Answer

Related Questions - 5


अमीर खुसरो का जन्म किस जनपद में हुआ था?


A) कानपुर
B) कन्नौज
C) कासगंज
D) जौनपुर

View Answer