Question :

यमुना एक्सप्रेस-वे पर कितने वर्षो की टोल टैक्स वसूली का अधिकार दिया गया?


A) 35 वर्ष
B) 36 वर्ष
C) 25 वर्ष
D) 50 वर्ष

Answer : B

Description :


यमुना एक्सप्रेस-वे को 9 अगस्त, 2012 को आम जनता के लिए खोला गया और इसकी लागत 12,839 करोड़ रु है। यह एक्सप्रेस-वे गौतमबुद्ध नगर, अलीगढ़, मथुरा व आगरा जिलों से होकर गुजरता है। इस पर 36 वर्षो तक टोल टैक्स वसूली का अधिकार इसके विकासकर्त्ता जे.पी. ग्रुप का है।


Related Questions - 1


2011 की जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश में पुरुष साक्षरता का प्रतिशत है?


A) 60.32
B) 76.46
C) 78.80
D) 77.03

View Answer

Related Questions - 2


सूची-I को सूची-II से सुमेलित करते हुए कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

 
  सूची-I   सूची-II
 (A)  लच्छू महाराज  (1)  ध्रुवपद
 (B)  फैयाज खान  (2)  गजल
 (C)  सिद्धेश्वरी देवी  (3)  कथक
 (D)  तलत महमूद  (4)  ठुमरी

कुटः

         A       B       C       D


A) IV III II I
B) III I IV II
C) I II III IV
D) II III I IV

View Answer

Related Questions - 3


पंडित भीमसेन जोशी का संबंध किस घराने से है?


A) किराना
B) आगरा
C) बनारस
D) अतरौली

View Answer

Related Questions - 4


सोहगौरा किस जनपद में स्थित है?


A) देवरिया
B) कुशीनगर
C) गोरखपुर
D) बलिया

View Answer

Related Questions - 5


फुल्हर झील भारत के किस राज्य में स्थित है?


A) मध्य प्रदेश
B) उत्तराखण्ड
C) उत्तर प्रदेश
D) बिहार

View Answer