Question :
A) भांवर एवं तराई
B) पठारी क्षेत्र
C) मध्य मैदानी क्षेत्र
D) उपर्युक्त सभी
Answer : A
ऊष्ण कटिबंधीय नम पर्णपाती वन उत्तर प्रदेश के किस क्षेत्र में पाया जाता है?
A) भांवर एवं तराई
B) पठारी क्षेत्र
C) मध्य मैदानी क्षेत्र
D) उपर्युक्त सभी
Answer : A
Description :
उष्ण कटिबंधीय नम पर्णपाती वन उत्तर प्रदेश के 100 से 150 सेमी. वर्षा वाले भांवर एवं तराई क्षेत्रों में पाए जाते हैं। जिसमें झाड़ियों, बांस के झुरमुट, आरोही पादप, बेंत, साल, बेर, गूरल, पलास, महुआ, सेमल, ढाक, आंवला और जामुन के वृक्षों का बाहुल्य होता है।
Related Questions - 1
सम्पूर्ण साक्षरता अभियान में किस आयु वर्ग को शामिल किया गया है?
A) 20-40 वर्ष
B) 15-40 वर्ष
C) 18-60 वर्ष
D) 15-35 वर्ष
Related Questions - 2
गोस्वामी तुलसीदास का जन्म राज्य के किस जनपद में हुआ था?
A) बाँदा
B) वाराणसी
C) कन्नौज
D) फैजाबाद
Related Questions - 3
सूची I को सूची ॥ से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
| सूची-I(स्थान) | सूची-II (स्मारक/ भग्नावशेष) |
| (A) कौशाम्बी | (I) धम्मेख स्तूप |
| (B) कुशीनगर | (II) घोषिताराम मठ |
| (C) सारनाथ | (III) रानाभर स्तूप |
| (D) श्रावस्ती | (IV) सहेत महेत |
कूट : A B C D
A) II I III IV
B) IV III II I
C) II III I IV
D) IV II I III
Related Questions - 4
किस स्थान से शीलवर्मन द्वारा किए गए अश्वमेघ-यज्ञ के चिन्ह प्राप्त हुए है?
A) अकौना
B) अकतग्राम
C) अटाल
D) अयोमुख
Related Questions - 5
हनुमान धारा नामक तीर्थ स्थल उत्तर प्रदेश के किस जनपद में है?
A) झाँसी
B) चित्रकूट
C) बाँदा
D) वाराणसी