Question :

'बाणभट्ट की आत्मकथा' किसकी कृति है?


A) हजारी प्रसाद
B) रामचंद्र शुक्ल
C) हरिवंशराय
D) प्रेमचन्द

Answer : A

Description :


'बाणभट्ट की आत्मकथा' के लेखक आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी थे। इनका जन्म उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के दुबे का छपरा में हुआ था। इनकी अन्य कृतियाँ-विचार और वितर्क, सूर साहित्य, हिन्दी साहित्य की भूमिका, मेरा बचपन, कबीर इत्यादि है।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश में कितने केन्द्रीय कारागार हैं?


A) 04
B) 05
C) 06
D) 09

View Answer

Related Questions - 2


निम्न वक्तव्यों पर विचार कीजिए-

 

कथन (A) : उत्तर प्रदेश में साक्षरता दर स्थिर तरीके से बढ़ती रही है।

कारण (R) : महिलाओं में साक्षरता दर की वृद्धि पुरुषों में वृद्धि दर के अनुरुप समगति नहीं रही है।

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

कूटः


A) A और R दोनों सही है एवं R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परन्तु R गलत है।
D) A गलत है, परन्तु R सही है।

View Answer

Related Questions - 3


बरेली नगर की स्थापना किसने करवायी थी?


A) अहमद शाह
B) अहमद बरेलवी
C) मकरंद राय
D) बहादुर शाह

View Answer

Related Questions - 4


गोविन्द वल्लभ सागर परियोजना किस जनपद में है?


A) वाराणसी
B) कानपुर
C) झाँसी
D) सोनभद्र

View Answer

Related Questions - 5


राजवंश जो कन्नौज पर आधिपत्य स्थापित करने में त्रिकोणीय संघर्ष में उलझे हुए थे, वह थे?

 

(a) चोल

(b) पाल

(c) गुर्जर

(d) राष्ट्रकूट

 

कूट :


A) a, b एवं c
B) a, b एवं d
C) b, c, d
D) a, c एवं d

View Answer