Question :

शेख सलीम चिश्ती की दरगाह कहाँ है?


A) अजमेर
B) मथुरा
C) आगरा
D) फतेहपुर सीकरी

Answer : D

Description :


फतेहपुर सीकरी उत्तर प्रदेश के आगरा के समीप स्थित है। मध्यकाल में अकबर ने इसे प्रसिद्धि प्रदान की थी। अकबर यहाँ के प्रसिद्ध शेख सलीम चिश्ती के कारण इसको पवित्र भूमि मानते थे।


Related Questions - 1


नाथ सम्प्रदाय का सिद्धपीठ गोला-गोकर्ण नाथ किस जनपद में है?


A) गोरखपुर
B) गोंडा
C) लखीमपुर खीरी
D) कुशीनगर

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से कौन सा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 3 से नहीं जुड़ा है?


A) आगरा
B) भोपाल
C) धुले
D) ग्वालियर

View Answer

Related Questions - 3


कोटव धाम धार्मिक स्थल किस जनपद में है?


A) बारबंकी
B) सुल्तानपुर
C) उन्नाव
D) कानपुर

View Answer

Related Questions - 4


सूची-। को सूची-।। से सुमेलित कीजिए तथा सही कूट का चयन कीजिए-

 

सूची-। सूची-।।
A. रुद्र प्रयाग I. भागीरथी-अलकनंदा
B. विष्णु प्रयाग II. अलकनंदा-मंदाकिनी
C. कर्ण प्रयाग III. अलकनंदा-पिण्डार
D. देव प्रयाग IV. धौलीगंगा-अलकनंदा

 

कूटः A B C D


A) II, IV, III, I
B) IV, III, II, I
C) II, IV, I, III
D) III, II, I, IV

View Answer

Related Questions - 5


कथन (A) : एल्युमिनियम हरी धातु है।

 

कारण (R) : वह लकड़ी का स्थान लेकर वनों को बचाती है।

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

कूटः


A) A तथा R दोनों सही है, तथा R, A की सही व्याख्या है।
B) A तथा R दोनों सही है, परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A गलत है, परंतु R सही है।
D) A सही है, परंतु R गलत है।

View Answer