Question :

मध्यपाषाणिक स्थल सराय नाहर राय किस जनपद में था?


A) प्रतापगढ़
B) इलाहाबाद
C) बहराइच
D) लखनऊ

Answer : A

Description :


सराय नाहर राय नामक मध्य पाषाणिक स्थल उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जनपद मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर गोखुर के किनारे पर स्थित है। इस पुरास्थल की खोज के.सी. ओझा ने की थी। यह पुरास्थल लगभग 1800 वर्ग मीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है। सराय नाहर राय में कुल 11 मानव समाधियां तथा 8 गर्त चूल्हों का उत्खनन इलाहाबाद विश्वविद्यालय की ओर से किया गया था। यहाँ कब्रें (समाधियाँ) आवास क्षेत्र के अन्दर स्थित थीं। कब्रें छिछली और अण्डाकार थीं।


Related Questions - 1


सहारनपुर की स्थापना कब हुई?


A) 1345
B) 1344
C) 1342
D) 1340

View Answer

Related Questions - 2


भीतरगाँव का मंदिर किस जनपद में है?


A) कानपुर
B) वाराणसी
C) इलाहाबाद
D) मेरठ

View Answer

Related Questions - 3


पंचमहल कहाँ अवस्थित है?


A) फतेहपुर सीकरी
B) आगरा
C) दिल्ली
D) लाहौर

View Answer

Related Questions - 4


सूची-। को सूची-।। से सुमेलित कीजिए तथा सही कूट का चयन कीजिए-

 

सूची-। सूची-।।
A. रुद्र प्रयाग I. भागीरथी-अलकनंदा
B. विष्णु प्रयाग II. अलकनंदा-मंदाकिनी
C. कर्ण प्रयाग III. अलकनंदा-पिण्डार
D. देव प्रयाग IV. धौलीगंगा-अलकनंदा

 

कूटः A B C D


A) II, IV, III, I
B) IV, III, II, I
C) II, IV, I, III
D) III, II, I, IV

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश में किसान बही योजना कब से लागू की गई?


A) 1990
B) 1992
C) 1995
D) 1998

View Answer