मध्यपाषाणिक स्थल सराय नाहर राय किस जनपद में था?
A) प्रतापगढ़
B) इलाहाबाद
C) बहराइच
D) लखनऊ
Answer : A
Description :
सराय नाहर राय नामक मध्य पाषाणिक स्थल उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जनपद मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर गोखुर के किनारे पर स्थित है। इस पुरास्थल की खोज के.सी. ओझा ने की थी। यह पुरास्थल लगभग 1800 वर्ग मीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है। सराय नाहर राय में कुल 11 मानव समाधियां तथा 8 गर्त चूल्हों का उत्खनन इलाहाबाद विश्वविद्यालय की ओर से किया गया था। यहाँ कब्रें (समाधियाँ) आवास क्षेत्र के अन्दर स्थित थीं। कब्रें छिछली और अण्डाकार थीं।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
Related Questions - 3
सही कूट का चयन करें-
कथन (A) : उत्तर प्रदेश के चारों आर्थिक क्षेत्रों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश का लिंगानुपात न्यूनतम है।
कारण (R) : इसका आर्थिक विकास एवं नगरीकरण उच्च स्तर का है।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
कूटः
A) A और R दोनों सही है तथा R, A की सही व्याख्या करता है।
B) A और R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं करता है।
C) A सही है, R गलत है।
D) R सही है, A गलत है।
Related Questions - 4
Related Questions - 5
कितने मेगावाट तक की परियोजनाएँ लघु जल विद्युत परियोजना कहलाती है?
A) 25 मेगावाट
B) 50 मेगावाट
C) 60 मेगावाट
D) 75 मेगावाट