Question :

उत्तर प्रदेश का कौन सा हिस्सा सर्वाधिक बाढ़ प्रभावित है?


A) पश्चिमी
B) पूर्वी
C) मध्य
D) बुंदेलखण्ड

Answer : A

Description :


उत्तर प्रदेश की 73.06 लाख हेक्टेयर कृषि भूमि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में आती है। उत्तर प्रदेश में बाढ़ से सर्वाधिक पश्चिमी क्षेत्र का 35.34 लाख हेक्टेयर, पूर्वी क्षेत्र का 2371 लाख हेक्टेयर, बुंदेलखण्ड का 7.60 लाख हेक्टेयर तथा मध्य क्षेत्र का 6.41 लाख हेक्टेयर क्षेत्र बाढ़ प्रभावित है।


Related Questions - 1


गाजियाबाद शहर को किसने बसाया-


A) गाजी-उद्दीन
B) मसुद गाजी
C) मसुद शाह
D) सैय्यद खाँ

View Answer

Related Questions - 2


पर्यटन विकास व प्रचार-प्रसार के लिए उत्तर प्रदेश में कितने परिपथों को चिह्नित किया गया है?


A) 4
B) 5
C) 6
D) 7

View Answer

Related Questions - 3


पहाड़ी बाँध किस जनपद में हैं?


A) महोबा
B) ललितपुर
C) झाँसी
D) कानपुर

View Answer

Related Questions - 4


सामान्य फसलें उगाने के लिए उर्वर भूमि का pH मान कितना होना चाहिए?


A) 4-5
B) 5-6
C) 6-7
D) 7-8

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित कार्यक्रमों पर ध्यान दीजिए-

 

A. वनीकरण और व्यर्थ भूमि विकास

B. पुनर्वनीकरण और विद्यमान वनों में पुनः पौधारोपण

C. लकड़ी के अन्य विकल्पों को प्रोत्साहन और अन्य प्रकार के ईंधन की पूर्ति

D. पीड़कों और कीटों से होने वाले क्षय से वन क्षेत्र की हानि रोकने के लिए पीड़नाशकों और कीटनाशकों के व्यापक प्रयोग का संवर्धन राष्ट्रीय वन नीति 1988 में सम्मिलित है-


A) a, b, c और d
B) b और d
C) a, c और d
D) a, b और d

View Answer