Question :

उत्तर प्रदेश का कौन सा हिस्सा सर्वाधिक बाढ़ प्रभावित है?


A) पश्चिमी
B) पूर्वी
C) मध्य
D) बुंदेलखण्ड

Answer : A

Description :


उत्तर प्रदेश की 73.06 लाख हेक्टेयर कृषि भूमि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में आती है। उत्तर प्रदेश में बाढ़ से सर्वाधिक पश्चिमी क्षेत्र का 35.34 लाख हेक्टेयर, पूर्वी क्षेत्र का 2371 लाख हेक्टेयर, बुंदेलखण्ड का 7.60 लाख हेक्टेयर तथा मध्य क्षेत्र का 6.41 लाख हेक्टेयर क्षेत्र बाढ़ प्रभावित है।


Related Questions - 1


भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान उत्तर प्रदेश के किस शहर में अस्थायी सरकार बनायी गयी?


A) गाजीपुर
B) बलिया
C) सहारनपुर
D) मेरठ

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश के निम्न जनपदों को उनमें पाये जाने वाले खनिजों से सुमेलित कीजिए तथा सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट से कीजिएः

 

जनपद खनिज
 A. सोनभद्र  (i) सिलिका बालू
 B. ललितपुर  (ii) चूना पत्थर
 C. इलाहाबाद  (iii) ताँबा

 

कूटः A b c


A) i, ii, iii
B) iii, ii, i
C) ii, iii, i
D) i, iii, ii

View Answer

Related Questions - 3


भारत के अधिकांश वन्य जीव संरक्षित क्षेत्र घिरे हुए हैं?


A) घने जंगलों से
B) नदियों और झीलों से
C) मानवीय बस्तियों से
D) पर्वतों और पहाड़ियों से

View Answer

Related Questions - 4


महर्षि दधिची का आश्रम कहाँ है?


A) चित्रकूट
B) नैमिषारण्य
C) काशी
D) प्रयाग

View Answer

Related Questions - 5


हथिनी कुण्ड बैराज कितने राज्यों की संयुक्त परियोजना है?


A) 3
B) 4
C) 5
D) 6

View Answer